Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

देशभक्ति की प्रेरणा बनी डायल-112, निकाली तिरंगा यात्रा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर  अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी परिविक्षाधीन अरुण सिंह नौहवार द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत नगर क्षेत्र में “डायल-112 तिरंगा यात्रा” निकाली गयी। डायल-112 पुलिस बल के साथ बरगद चौराहे से विशाल डायल 112 पीआरवी गाड़ियों की तिरंगा यात्रा प्रारंभ की गई, जो शहर के प्रमुख चौराहों सिविल लाइंस, सारस चौराहा, रतापुर, त्रिपुला, कहारों का अड्डा, बस अड्डा चौराहा, लालगंज चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, जेल रोड होते हुए, डिग्री कॉलेज पर समाप्त हुई। इस यात्रा के दौरान आम जनमानस को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया गया।

Read More »

अंतरा और छाया को अपनाकर खुशहाल हैं परिवार-सीएमओ

फिरोजाबाद। परिवार नियोजन अपनाने वाले परिवार अंतरा और छाया को अपनाकर खुशहाल दाम्पत्य जीवन जी रहे हैं। अंतरा अपनाने से महिलाओं को अनचाहे गर्भ से निजात मिल रही है। परिवार नियोजन के लिए अब अंतरा इंजेक्शन से अंतराल बढ़ाया जा रहा है, जबकि छाया टेबलेट की छांव में परिवार का विकास हो रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए त्रैमासिक इंजेक्शन अंतरा और गर्भनिरोधक गोली छाया महिलाओं की पसंद बनने लगा है। भय और भ्रांति के कारण इससे कतराने वाली महिलाएं भी अब इसका महत्व समझकर इसे अपना रही हैं। परिवार में अंतर रखने के लिए अंतरा इंजेक्शन और अनचाहे गर्भ धारण से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियां छाया काफी कारगर साबित हो रही हैं। जो महिलाएं गोलियां नहीं खा सकतीं उनके लिए अंतरा इंजेक्शन काफी लाभकारी है और इसके कोई दुष्परिणाम भी नहीं है और यह ज्यादातर अस्पतालों में उपलब्ध है।

Read More »

सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी को लेकर कलक्ट्रेट पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

फिरोजाबाद। जमीन की सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी और नियमों में संशोधन के विरोध में सभी तहसीलों में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है। कई दिनों से न तो बैनामे हुए हैं और एसडीएम, तहसीलदार कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई हो पाई है। बुधवार की सुबह पांचों तहसीलों के अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के साथ ही डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।प्रशासन ने छह अगस्त से नई सर्किल रेट लागू की थीं। इसके साथ ही इसका विरोध शुरू हो गया। अधिवक्ताओं का कहना है कि कई स्थानों पर रेट चार गुना तक बढ़ा दी गई हैं। वहीं नियमों में इस तरह के बदलाव किए गए हैं, जिससे सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में भ्रष्टाचार बढ़ेगा। अपनी बात डीएम तक पहुंचाने के लिए बुधवार की सुबह सभी तहसीलों से अधिवक्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। इसके बाद नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे। डीएम रवि रंजन को ज्ञापन सौंपकर नई सर्किल रेट व संशोधित नियमावली वापस लेने की मांग की। इसके बाद अधिवक्ताओं की सभा हुई। इसमें उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था से सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में आए दिन विवाद होगा। कार्यालयों में इंस्पेक्टर राज कायम हो जाएगा।

Read More »

डायल 112 पीआरबी ने निकाली तिरंगा यात्रा

आईजी आगरा ने तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी
फिरोजाबाद। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को लेकर पुलिस लाइन में तिरंगा मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आईजी आगरा नचिकेता झा ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने आजादी के स्वतंत्रता दिवचस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए लोगों की मदद के लिए पुलिस के हर समय तैयार रहने का आश्वासन दिया।पुलिस लाइन पर बुधवार को पहुंचे आईजी आगरा नचिकेता झा ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 112 पीआरबी द्वारा निकाली गई तिरंगा मार्च पास्ट का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह तिरंगा मार्च पास्ट पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर बिल्टीगढ़ चौराहा, मक्खनपुर थाना क्षेत्र होते हुए शिकोहाबाद सुभाष चौराहा, एटा चौराहा, मैनपुरी चौराहा से वापस मक्खनपुर से दबरई होते हुए जैन मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके पर आईजी ने सभी जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश को आजाद कराने वाले क्रांतिकारियों और देशभक्तों को नमन किया।

Read More »

भाजपा नेता की फैक्ट्री से चोरी

तार काटकर पॉश गेट बंद कॉलोनी में घुसे थे चोर, व्यापारियों ने की सुरक्षा की मांग
फिरोजाबाद। गेट बंद पॉश कॉलोनी में चोरों ने भाजपा नेता की फैक्ट्री से चोरी कर ले गए। पॉश कॉलोनी में रहने वाले व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग की है। चोर तार काटकर अंदर घुसे थे। खटपट की आवाज सुनकर चोर सामान बनाने की डाई चोरी कर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना उत्तर क्षेत्र के मथुरा नगर गुंजन एंकलेब में भाजपा नेता हिमांशु नारंग की वाटर फोर्ट गिलास इंडस्ट्री के नाम से फैक्ट्री है। मंगलवार रात्रि करीब तीन बजे करीब चार बदमाश तार काटकर खाली पड़े प्लाट में घुस आए।

Read More »

पत्नी ने  प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या,जानें पूरा मामला

पहले जहरीली शराब पिलाई फिर गला दबाकर कर दी हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति को जहरीली शराब पिलाई और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने पत्नी को प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना वाले दिन पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ जांच पड़ताल की थी। मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए थे।थाना सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम असवाई निवासी करीब 50 वर्षीय अर्जुन सिंह की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सीओ सिरसागंज देवेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष सिरसागंज उदयवीर मलिक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए थे। डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए थे।

Read More »

ट्यूबवेल,नहरों एवं पंप कैनालों को क्षमता के साथ संचालित किया जाय-जिलाधिकारी

चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उप कृषि निदेशक, चन्दौली द्वारा गतमाह के किसान दिवस आयोजन का कार्यवृत्त पढ़कर सुनाया गया व संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की गई की विगत माह में किसानों द्वारा उठायी गयी समस्याओं का निवारण कहाँ तक पूर्ण किया गया, जिसके क्रम में चन्द्रप्रभा डिवीजन के एक्स.ई.एन द्वारा अवगत कराया गया कि गतमाह के किसान दिवस में उठायी समस्या का निराकरण कर दिया गया है व नलकूप के एक्स.ई.एन द्वारा लो वोल्टेज की समस्या अभी बनी हुई है। ग्राम-धरहरा में तीनों नलकूप का स्टीमेट बना दिया गया है खेत खाली होते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा यह अवगत कराया गया कि मनरेगा 60ः40 के अनुपात में कच्चा पक्का कार्य कराया जा सकता है। अतः स्टीमेट में मनरेगा को सम्मिलित करते हुए कार्यदायी संस्था से कार्य कराया जाए।
शेषनाथ यादव ग्राम-सरया, मणिदेव चतुर्वेदी ग्राम- धरहरा एवं जय प्रकाश सिंह ग्राम-सराय ने अवगत कराया कि बहुत से ट्यूबवेल ठीक हुए है लेकिन डेढ़गावा, बुढेपुर, लक्ष्मनगढ़, सकलडीहा एवं सराय नलकूपों की स्थिति सही नही है, जिन्हें ठीक कराने की मांग की गई।

Read More »

प्लेबैक सिंगर ममता शर्मा ने जमकर की कानपुर की तारीफ

कानपुर। एक निजी कार्यक्रम में कानपुर आई बॉलीवुड सिंगर ममता शर्मा ने कानपुर की जमकर तारीफ की और बताया कि यहां उनके 2 घंटे के कार्यक्रम में लोगों ने उनके कार्यक्रम में इतना जोश दिखाया कि उन्हें अपना परफॉर्मेंस देते वक्त कुछ भी याद नहीं रहा जबकि जब मेरा परफॉर्मेंस खत्म हुआ तो मैं दो कदम चल पाने में भी दिक्कत महसूस कर रही थी। यह कानपुर के लोगों का प्यार है कि मैं अपना परफॉर्मेंस देते वक्त अपनी तकलीफ भूल गई। सलमान खान की फिल्म दबंग में मुन्नी बदनाम हुई आइटम सांग से पूरे देश में धमाल मचाने वाली ममता शर्मा ने कहा कि यूपी के लोगों में और खासतौर कानपुर में बहुत टैलेंट है। कानपुर की शान और आन राजू श्रीवास्तव इस समय हॉस्पिटल में जीवन मृत्यु की जंग लड़ रहे हैं मैं पूरे कानपुर वासियों और पूरे देशवासियों से यह अपील करती हूं कि वह राजू श्रीवास्तव के लिए दुआ करें क्योंकि राजू श्रीवास्तव के लिए पूरा बॉलीवुड आज उदास है।

Read More »

शान्वी लोकवाणी केंद्र मेंलगा निशुल्क ऑनलाइन कैंप 

सफाई कर्मी ने कैंप का किया उदघाटन, महिला सशक्तीकरण को बढावा देने के लिये पेश की मिशाल
फतेहपुर। सामाजिक समरसता की अनूठी मिशाल पेश करते हुये उंच नीच का भेदभाव मिटाते हुये सी0एस0सी शान्वी लोकवाणी केंद्र का उदघाटन समाज की सफाई कर्मी रेखा वाल्मीकि कर्मयोगी द्वारा फीता काटकर किया गया। सामाजिक तानेबाने के बदलते परिवेश में समाज को एक दिशा देने का प्रयास किया गया। पीलू तले चौराहा स्थित व्यापारी नेता की पुत्र वधू ने सी0एस0सी तथा सान्वी लोकवाणी केंद्र के नाम से अपना प्रतिष्ठान प्रारंभ किया जिसका शुभारंभ रेखा वाल्मीकि कर्मयोगी सफाई कर्मी द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक रीति रिवाज हवन पूजन के साथ हुआ। तथा आये हुये अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया। आये हुये अतिथियों का प्रतिष्ठान की संचालिका प्रज्ञा गुप्ता ने पुष्प गुच्छ तथा अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

Read More »

सूचना प्रसारण मंत्रालय की अमृत महोत्सव प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़

काकोरी के शहीद, विभाजन विभीषिका- स्मृति दिवस तथा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल विषय पर चित्रों को प्रदर्शन

लखनऊ। केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय प्रदर्शनी के आज दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोगो ने सहभागिता की . प्रदर्शनी की भव्यता और शोध से प्रभावित प्रसिद्ध इतिहासकार रवि भट्ट ने कहा कि देश सेवा के लिए हमें मौके और अवसर ढूंढने की जरूरत नहीं है ।दिन प्रतिदिन के कार्यकलापों के माध्यम से हम देश के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। रामाधीन सिंह महाविद्यालय के शिवाजी सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रवि भट्ट ने कहा कि छात्र-छात्रायें और जनमानस अपनी छोटी-छोटी आदतों में बदलाव लाकर बिजली और पानी बचाकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं।

Read More »