Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

भाजपाइयों ने गिराई केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धियां

सिकंदराराऊ । भाजपाइयों ने शनिवार को नगर में भ्रमण करके केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धियां गिनाईं तथा घर घर तथा दुकान दुकान पर पहुंच कर सरकार की उपलब्धियों से संबंधित विकास पत्रक बांटे । मोदी सरकार के सुशासन , बिकास परस्त योजनाओं ,भय मुक्त बाताबरण के आठ वर्ष पूर्ण होने पर नगर के बाजार में स्ट्रीट वेंडर ,पटरी दुकानदार,रेहड़ी व ढकेल वाले ओर बाजार के अन्य दुकानदारों को सरकार के आठ वर्ष के कामकाज के पत्रकों का वितरण किया और उंनसे संवाद भी किया ।

Read More »

कार की टक्कर से वृद्धा की मौत

सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव निहालपुर के पास सड़क पार करते समय एक कार ने 60 वर्षीय वृद्धा को रौंद डाला । जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वृद्धा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।गांव निहालपुर के पास सुवह लगभग 6बजे एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला दागश्री पत्नी नत्थू सिंह निवासी गांव निहालपुर रोड पार कर रही थी। रोड पार करते समय बलेनो गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी।

Read More »

महिला दरोगा से हुई लूट की घटना से सम्बंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में काम कर रही जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत महिला दरोगा के साथ हुई लूट की घटना में दो को गिरफ्तार किया गया है।मामला दिनांक 30 मई 2022 का है जिसमें पीडिता द्वारा थाना कोतवाली नगर रायबरेली पर सूचना दी गई थी कि बाइक सवार लोग मेरा लेडीज पर्स छीनकर भाग गये हैं, जिसमें 5 लाख रूपये रखे थे । प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक रायबेरली द्वारा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था एवं घटना के अनावरण हेतु टीमें गठित की गई थी। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी थी ।

Read More »

समाधान दिवस में जनता की समस्याओं का किया गया निस्तारण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा “समाधान दिवस” के अवसर पर थाना कोतवाली नगर पर जनता की शिकायतों/समस्याओं के सम्बंध में जनसुनवायी करते हुये उनके त्वरित/समयबद्ध निस्तारण हेतु राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए, जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें, जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके ।

Read More »

आगामी 18 जून को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का होगा आयोजन

शिवगढ़ में अमृत सरोवर (सहलवा तालाब) का किया शिलान्यास
(जनता की सेवा करना हमारा प्रथम दायित्व है : दिनेश प्रताप सिंह)

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने आज जनपद रायबरेली के महाराजगंज, शिवगढ़ तथा बछरावां विकासखंड के सभागार में सम्मानित नागरिकों तथा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात किया। उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जनता की सेवा करना हमारा प्रथम दायित्व है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास से ही उनकी पहचान होगी।

Read More »

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने नवीन गल्ला मण्डी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मण्डी व कार्यालय में नियमित साफ-सफाई हो व अभिलेखो की व्यवस्थाओं को रखे दुरूस्त: दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने नवीन गल्ला मण्डी रायबरेली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मण्डी की साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मण्डी अधिकारियों को निर्देश दिये कि मण्डी में कही गंदगी न होने दे तथा किसानों व आड़तियों को भी मण्डी को साफ रखने के लिए प्रेरित किया जाए। मण्डी में साफ-सफाई प्रतिदिन की जाए जिससे मण्डी में आने वाले किसान सब्जी, फल, गल्ला आदि को व्यापारियों व आमजनमानस द्वारा अच्छे से खरीदारी की जा सके। मण्डी में कही पर किसी भी प्रकार जलभराव व गन्दगी, कचरा ईक्ठठा न होने दें। साफ-सफाई न होने से अनेक बीमारियां पनपती हैं।

Read More »

बाइक चोर सहित चोरी की साइकिल खरीदने वाले कबाड़ी को पुलिस ने पकड़ा

कानपुर दक्षिण। बर्रा पुलिस ने रात के अंधेरे मे बाइक चोरी करने वाले युवक को धर दबोचा। वही दूसरी ओर चोंरी की साईकिल खरीदने वाले एक कबाड़ी को भी पकड़ा। देर रात शिवाजी स्कूल के पास से मिली सूचना पर पहुंची यादव मार्केट चौकी इंचार्ज गीता सिंह ने एक युवक को मय चोरी की मोटर साइकिल समेत पकड़ा।पकडे गये युवक ने अपन नाम राहूल पुत्र कन्हैया लाल निवासी खाढ़ेपुर बताया। साथ ही ये भी बताया कि उसके साथ एक नाबालिग आरोपी ओर था जो कि भाग गया। वही दूसरी घटना मे पकड़े गये युवक ने अपना नाम छोटे गुप्ता पुत्र बाबूराम गुप्ता निवासी खांढ़ेपुर बताया जो कि कबाड़ का काम करता है।

Read More »

मॉर्निंग वाॅक करने निकली महिला से चेन स्नेचिंग

कानपुर दक्षिण। कानपुर का दक्षिण इलाका बना चोर लूटेरो का गढ़। आये दिन चोरी, लूट व छिनैती जैसी घटनाओं से दहला साउथ इलाका। महिने भर मे लगभग एक दर्जन से ज्यादा चोरी और लूट जैसी घटनायें घटित हो चुकी है। पुलिस के पास कुछ घटनाओ के तो सीसीटीवी तक मौजूद है। बावजूद इसके पुलिस के हाथ खाली है। कुछ दिने पहले गुजैनी थाना क्षेत्र मे हुई चोरी मे गुजैनी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। नौबस्ता बर्रा के क्षेत्रो मे दो दर्जन से अघिक लूट छिनैती और चोरी की घटनाओ का खुलासा नही हुआ है।

Read More »

अपर पुलिस महानिदेशक थाना रसूलाबाद का किया औचक निरीक्षण

कानपुर देहात।अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, भोजनालय व थाना परिसर की साफ.सफाई का अवलोकन किया गया एवं रिक्रूट आरक्षियों से वार्ता कर पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ ड्यिूटी करने हेतु आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये।

Read More »

मुख्य सचिव ने एसजीपीजीआई में प्रस्तावित एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेण्टर की समीक्षा

एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेण्टर का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने हेतु टाइमलाइन निर्धारित करने के मुख्य सचिव ने दिये निर्देश

लखनऊ।प्रदेश के मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्र ने एसजीपीजीआई में प्रस्तावित एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेण्टर की समीक्षा की। बैठक में एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेण्टर के अंतर्गत आने वाले लगभग 24 स्पेशियलिटी विभागों के विषय में विस्तृत विचार.विमर्श किया गया।मुख्य सचिव ने कहा कि एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेण्टर का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने हेतु टाइमलाइन निर्धारित की जायें। इस कार्य में विषय विशेषज्ञों का भी सहयोग लिया जाये।बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नरेन्द्र भूषण, निदेशक एसजीपीजीआई प्रो0 आर0के0धीमन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Read More »