धर्म क्या है? कोई नहीं जानता और धर्म के लिए लाठियां चलाने निकल पड़ते है। अपनापन, भाईचारा, सद्भाव, अमन और देश की रक्षा ये सारे धर्म के नाम है, क्या इसकी रक्षा कर पाएं? नफ़रत नाम के ज़हर की पुड़ियां दिमाग में भरी है और निकले है धर्म की रक्षा करने।आख़िर क्यूँ और कौन देश की शांति भंग कर रहा है? ज़ाहिर सी बात है पढ़े लिखें समझदार लोग ऐसे काम नहीं करते। इसका मतलब गंवारों और अनपढ़ों का काम है, जो किसीके बहकावे में आकर अपना और देश का नुकसान करने निकल पड़ते है। धर्म के नाम पर अगर किसीने किसीके लिए कुछ बोल दिया तो पार्टी, पुलिस और सरकार है, एक्शन लेना उनका काम है। हर छोटी-बड़ी बातों पर दंगे, पत्थरबाज़ी, आगजनी फैलाकर देश का और खुद का नुकसान करने वाले ये लोग सुधरते क्यूँ नहीं? हिंसक बनकर विरोध प्रदर्शन, पथराव और दंगा करते रहते है। और उनका वही हाल होता है जो होना चाहिए। आ बैल मुझे मार वाली गत खुद करते है, जानते है की उनकी ऐसी हरकतों पर बुलडोज़र चलेगा, फिर भी घर परिवार के बारे में सोचे बगैर मौलवीओं के भड़काऊँ भाषणों से प्रभावित होते निकल पड़ते है।
Read More »राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रयागराज इकाई की हुई बैठक
– नवनीत रावत बने प्रदेश सचिव तो वेद प्रकाश प्रतापगढ़ जिला संयोजक नियुक्त
– राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान व प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने बताए संगठन के उद्देश्य
प्रयागराज। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की एक बैठक प्रयागराज स्थित सिविल लाइंस इलाके में संपन्न हुई जिसमें उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान ने बतौर विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में शिरकत की।कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज जिलाध्यक्ष ज़ाबिर अली ने करते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा व प्रस्तावना से शुरुआत करते हुए संगठन मजबूती पर बल देने की बात की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष आब्दी ने देश व प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पत्रकार उत्पीड़न का ज़िक्र करते हुए पत्रकारों को एकजुट होने का आह्वान किया।
Read More »एनटीपीसी की जेम बालिकाओं ने अपनी कला से सभी का मन मोहा
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी ऊंचाहार में बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार, प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मानव संसाधन विभागाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण दिया। ‘नन्हीं प्रतिभाओं, बुलंदी के पंख’ टैगलाइन को आत्मसात करते हुए बालिका सशक्तिकरण अभियान की प्रतिभागी बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चांद लगाएं। बच्चों ने कार्यक्रम में डांस, गीत व नाटक प्रस्तुति आदि के माध्यम से अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। इसी के साथ नन्हीं बालिकाओं ने पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ और प्लास्टिक के न्यूनतम प्रयोग आदि पर भी प्रस्तुति दी।इसके अलावा महिलाओं को निरंतर रूप से प्रेरित करने वाली भारतीय महिलाओं की जीवनी को बालिकाओं ने अत्यंत मनोरम रूप में प्रस्तुत किया, इन झांकियों में झांसी की रानी, किरण बेदी, अहिल्याबाई होलकर, कल्पना चावला व लता मंगेशकर आदि की झांकियां शामिल रहीं।
Read More »उपद्रवियों की अवैध इमारत गिराने के नाम पर झारी जा रही धूल
कानपुर। तीन जून को जुमे की नमाज के बाद हुये बवाल मे बवालियों पर प्रदेश सरकार के आदेश पर लगातार प्राशासनिक शिकंजा कसता जा रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को शांति पूर्ण तरीके से निपटाने के बाद प्रशासन एक बार फिर एक्शन मोड़ मे दिखा। अभी तक बवालियों को पकड़ कर उन पर कार्यवाही कर रही थी। पर आज केडीए उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह के आदेश पर पर्वतन दस्ता भारी फोर्स लेकर कानपुर के बेनाझाबर रोड पर स्थित एक बड़े कारोबारी मोहम्मद इश्तियाक की अवैध इमारत को गिराने पहुंच गई। ध्वस्ती करण की कार्यवाही मे टीम के साथ काफी संख्या मे पुलिस बल के साथ आरएएफ के जवान मौजूद रहे।
बिल्ड़िग मालिक को बताया जा रहा जफर हयात का रिश्तेदार
आपको बताते चले कि विगत दिनों हुये कानपुर मे बवाल का मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी को बिल्ड़िग मालिक मोहम्मद इश्तियाक का रिश्तेदार बताया जा रहा है।।साथ ही ये भी चर्चा है। कि इस बिल्ड़िग मे हयात जफर हाशमी सहित कई बड़े बिल्डरों का भी पैसा लगा है।
कलयुगी बेटे ने किया आपने पिता और भाई पर लोहे की रॉड से हमला
अवनीश सिंह,कानपुर। थाना बर्रा क्षेत्र में नशेबाजी का विरोध करने पर कलयुगी बेटे ने अपने सालों के साथ मिलकर अपने सगे भाई व पिता को लोहे की रॉड से पीटा, जिसमें पिता और भाई को गंभीर चोंटे आयी है। मामला गुजैनी थाना क्षेत्र का है जहां पिपौरी में रहने वाले हरिश्चंद्र तिवारी का के तीन लड़कों में बड़ा लड़का नीरज तिवारी अपने पिता के घर से अलग गुजैनी में अपने परिवार के साथ रहता है। हरिश्चंद्र तिवारी के दूसरे लड़के बीरू तिवारी ने अपने बड़े भाई जो उसके साले विमल तिवारी पुत्र घनश्याम तिवारी के साथ गुजैनी के चौराहे में शराब पीकर नशेबाजी कर रहा था,उसको समझाया और घर जाने को कहा,लेकिन नीरज तिवारी और साला विमल तिवारी मारपीट पर आमादा हो गए। बहस होने के बाद बीरू तिवारी नीरज तिवारी गुजैनी स्थित घर पर पहुंचा और उसने अपनी बात भाभी को बताई और वही पर अपने पिता को फोन करके बुला लिया। और पिता से भी शिकायत की इतने में नीरज तिवारी अपने साले विमल तिवारी के साथ अपने घर आ गया।
Read More »समान भाव क्यूँ नहीं
आज एक तस्वीर देखी जिसमें किसी संप्रदाय के साधु एक भी कपड़ा पहने बगैर बैठे हुए प्रवचन दे रहे है। तो समाज से मेरा सवाल है कि इस हरकत पर कोई बवाल नहीं होगा, इस पर कोई आवाज़ नहीं उठेगी क्या? इसको कौनसी मानसिकता मानी जाएगी? ये मर्द है और धर्म के ठेकेदार है तो सब जायज है?अब तो स्त्री विमर्श पर लिखना ही बेकार है क्यूँकि महिलाओं के प्रति समाज की मानसिकता जब तक नहीं बदलेगी तब तक स्त्रियों को सहेन करना पड़ेगा। हर रिवायत, हर बंदीश, हर दायरा सिर्फ़ महिलाओं के लिए ही क्यूँ? ज़रा से मार्डन कपड़े पहन लिए या हल्का सा कोई अंग दिख गया तो न जानें क्या-क्या सुना देते है लोग। फटी जिन्स से तो सिर्फ़ पैर ही दिखते just because लड़की है इसलिए हंगामा जायज़ है? माना कि महिलाएं मर्यादा की मिसाल है, लज्जा और शर्म इनके गहने है। इनके शरीर की रचना कमनीय है इसका मतलब उसे दहलीज़ के बाहर झाँकने तक की इजाज़त नहीं क्या?
Read More »कौन जिम्मेदार है बढ़ते साम्प्रदायिक उन्माद के लिए: डॉ.दीपकुमार शुक्ल
बीते दिनों दो नेताओं के विवादित बयान से कानपुर में भड़का साम्प्रदायिक उन्माद बड़े दंगे का रूप ले सकता था, यदि पुलिस ने समय रहते उस पर नियन्त्रण न पा लिया होता| देश के भीतर तो स्थिति पर काबू पा लिया गया परन्तु विभिन्न मुस्लिम देशों की प्रतिक्रिया ने भारत को असहज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है| खाड़ी देशों में खुलेआम चल रही भारत विरोधी मुहीम थमने का नाम नहीं ले रही है| यहाँ तक कि यह मामला संयुक्त राष्ट्र तक जा पहुंचा है| ऐसे में सवाल उठता है कि इस परिस्थिति से आखिर निपटा कैसे जायेगा? क्या भाजपा द्वारा अपने दोनों प्रवक्ताओं के खिलाफ उठाया गया कदम नाकाफी है? क्या यह परिस्थिति अचानक उत्पन्न हुई है? क्या इसके पीछे सिर्फ भाजपा प्रवक्ताओं के बयान ही मूल कारण हैं? या फिर साम्प्रदायिक राजनीति से दो वर्गों के बीच बनती टकराव की पृष्ठभूमि का यह एक ट्रेलर है?
Read More »मुख्य सचिव ने जनपद उन्नाव की ग्राम पंचायत मऊ में आयोजित ग्राम चाैपाल में किया प्रतिभाग
ग्राम चौपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया तथा लगाये गये स्टॉलों का किया निरीक्षण
विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का किया वितरण
उन्नाव,लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जनपद उन्नाव की ग्राम पंचायत मऊ में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम चौपाल में लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। मुख्य सचिव ने पात्र लाभार्थियों को ट्रैक्टर का वितरण,भूसादान, ई.रिक्शा वितरण, बाल विकास पुष्टाहार के लाभार्थियों का अन्नप्रासन व गोद भराई आदि कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने घर.घर बैंकिंग सुविधा के लिए बी0सी0 सखी आरती सिंह तथा सर्वाधिक बिजली का बिल जमा करने के लिए विद्युत सखी रीतू को प्रशस्ति प्रदान किया।
Read More »व्यापार मंडल ने बिजली कटौती को लेकर धरना प्रदर्शन किया स्थगित
सिकंदराराऊ। बिजलीघर पर व्यापार मंडल द्वारा होने वाला धरना पुर्दिल नगर में प्रशासन की व्यस्तता के चलते स्थगित कर दिया गया । व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने एस. डी. ओ.(विद्युत) से मुलाक़ात कर समस्या के समाधान हेतु वार्ता की।एस.डी.ओ. ने बताया कि नगर के कुछ मोहल्लों में बार बार बंच केबिल टूटने के कारण दिक्कत आ रही थी। लेकिन अब केविल आ चुकी है । अतिशीघ्र बदलवाने का कार्य शुरु कर दिया जायेगा और लोकल फाल्ट्स के नाम पर की जाने वाली कटौती बंद करने के लिए पूर्ण प्रयासरत है। कंट्रोल पर दवाब होने के कारण ऊपर से कटौती हो रही है । उसका भी समाधान कराया जायेगा ।
Read More »पुर्दिल नगर में तैनात रहा पुलिस बल, 50 लोगों को भेजा जेल
सिकंदराराऊ।कस्बा पुरदिलनगर में शनिवार को सन्नाटा छाया रहा । भय के कारण मुस्लिम इलाकों में लोग घरों से बाहर नहीं निकले वहीं अधिकांश मुस्लिम दुकानें बंद रहीं जबकि हिंदू आबादी वाला बाजार पूरी तरह खुला रहा । शांति व्यवस्था के मद्देनजर कस्बा में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने 35 नामजद तथा 135 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और 50 लोगों को पकड़ कर जेल भेजा है।जनपद हाथरस में नमाज सकुशल सम्पन्न होने के उपरान्त थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के कस्बा पुरदिलनगर में बिना अनुमति के कुछ लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुये धार्मिक उत्तेजक नारेबाजी एवं अम्बेडकर तिराहे पर पुतला दहन किया गया था, जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए नामजद व प्रकाश में आये कुल 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Read More »