Sunday, June 30, 2024
Breaking News

गांव स्तर पर महिला शक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे

महिला और बाल कल्याण के लिए आबंटन 1,56,528 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1,84,632 करोड़ रुपए किया गया।
नई दिल्ली, ब्यूरो। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में आम बजट 2017-18 प्रस्तुत करते हुए कहा कि 14 लाख आईसीडीएस आंगनवाड़ी केंद्रों में 500 करोड़ रुपए के आबंटन के साथ गांव स्तर पर महिला शक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यह ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य और पोषण के अवसरों के लिए ‘वन स्टॉप’ सामूहिक सहायता प्रदान करेगा।

Read More »

प्रत्याशियों की चुनाव संबंधी बैठक 3 फरवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समस्त विधिमान्य एवं चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशीगण विधानसभा क्षेत्र 206- अकबरपुर-रनियां के चुनाव संबंधी विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी देने हेतु एवं चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक 3 फरवरी को 4 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। इस मौके पर प्रत्याशीगण, रिटर्निंग आफीसर एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर 206 अकबरपुर-रनियां प्रतिभाग करेंगे। इस बैठक में प्रेक्षक एनके खाखा भी भाग लेंगे। 

Read More »

19 फरवरी भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना

2017.02.01.1 ssp voteकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जनपद में 19 फरवरी को मतदान होना निश्चित है। आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अधिक से अधिक मतदान दिवस 19 फरवरी के दिन बढ़चढ़ कर मतदान करें। मतदाता जागरूक हो। मतदाता को जागरूक करने के उद्देष्य से जनपद के युवा हाकर संतोष शुक्ला जो कई वर्षो से समाचार पत्रों को जनपद के उच्च अधिकारियों आदि को पहुचा रहे है। इनके द्वारा प्रातः वितरित किये जाने वाले सभी समाचार पत्रों पर स्लोगन 19 फरवरी भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना आदि मोहर या स्टीकर लगाकर समाचार पत्रों को दिया जा रहा है।

Read More »

मोबाइल शाप से ताला तोड़कर चोरी

कानपुर, संवाददाता। थाना कल्यानपुर क्षेत्र में चोरो का आतंक जारी है। इससे क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है। पिछले पन्द्रह दिनों के अन्दर चोरी के चार मामले आये हैं। शारदा नगर शोभन चैराहा के पास सचिन टेलीकाम के नाम से मोबंाइल की दुकान है सचिन ने बताया कि मकान मालिक ने सुबह फोन पर जानकारी दी कि दुकान के ताले टूटे हैं। मौके पर देखा तो नये व रिपेरिंग के लिये आये मोबाइल व लगभग बीस हजार का माल चोरो ने पार कर दिया। 100 नम्बर पर सूचना दी गई। पुलिस ने छानबीन शुरु की।

Read More »

‘कपड़ा बैंक’ ने घर-घर जाकर एकत्र किए कपड़े

2017.01.15.8 ssp pankaj kशहर के कई क्षेत्र में घूमी कपड़ा बैक कलेक्शन वैन
सैकड़ों की संख्या में कपड़े जमा किए
कानपुर, जन सामना संवाददाता। गरीबों को ठण्ड में राहत दिलाने के लिए शहर की पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन की ‘कपड़ा बैंक’ शहर भर में घूम-घूम कर कपड़े जमा कर रही है। सैकड़ों लोगों ने जनहित में अपने अनुपयोगी कपड़ों को कपड़ा बैंक में जमा किया।
रविवार को कपड़ा बैंक की कलेक्शन वैंन शहर के दक्षिण क्षेत्र में कपड़ों का कलेक्शन किया इसके बाद उत्तर क्षेत्र से कलेक्शन करते हुए कपड़ा बैंक में जमा किए गए कपड़ों को जमा किया। गौर तलब हो कि एकत्र किए गए कपड़े ‘कपड़ा बैंक’ द्वारा निर्धन-गरीब जरूरतमंदों को बाॅट दिए जाते हैं। संस्था के डाॅक्टर सत्येन्द्र कटियार, विपिन पटेल ने बताया कि शहर से बच्चों व बड़ों के तकरीबन सात सौ जोड़ी कपड़े जमा किए गए।

Read More »

मानव सेवा सबसे बड़ा पुण्य है-कमलेश

2017.01.15.11 ssp niraj chakसासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। हमारे दार्शनिकों ऋषि मुनियों से जीवों पर दया, दान, धर्म आदि पुण्य कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। वहीं शास्त्रों में भी लिखा है, कि किसी को जाने अनजाने में कोई नुकसान मत पहुंचाने की कोशिश मत करो। मगर जीव जंतुओं और प्रकृति की रक्षा और अदृश्य रुप से या दृश्य रुप से सदैव भगवान करते हैं। मगर मानव द्वारा मानव सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। दीन दुखियों तथा जरुरतमंदों की मदद करने पर जो पुण्य उनकी दुआओं से मिलता है। वह कई सौ बार तीर्थयात्रा करने के बाद भी नहीं मिलता।
इतवार को यह विचार राधाकृष्ण वेलफेयर सोसाइटी अलीगढ़ की संस्थापक एवं सचिव श्रीमती कमलेश यादव ने मकर संक्राती के पावन पर जरुरतमंद महिला पुरुष व बच्चों को खिचड़ी, कम्बल व गर्म कपड़े बांटे जाने के दौरान प्रकट किए। श्रीमती यादव ने बताया कि मकर संक्राती पर्व सर्वाधिक दान करने का महोत्सव है। संस्था द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के दान पुण्य आदि किए जाते रहे हैं। जिससे जरुरतमंद और असहाय महिला व युवतियों किशोरियों का सर्वांगीण विकास शामिल है।

Read More »

वाहनों के शीशों से उतरवाई काली फिल्म

2017.01.15.12 ssp niraj chakसासनी, नीरज चक्रपाणि। आचार संहिता लगने के बाद पुलिस व प्रशासन सख्त हो गया है। सड़क पर निकलने वाले प्रत्येक वाहन पर नजर रखी जा रही है। जिससे किसी भी प्रकार चुनाव के दौरान गड़बड़ी न हो, और मतदान शांतिपूर्ण हो सके।
पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान प्रत्येक चार पहिया वाहन को चैक किया जा रहा है। जिन वाहनों पर काली फिल्म चढ़ी है। उनकी फिल्म उतरवाई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने इतवार को एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कोतवाली चैराहा, हनुमान चैकी, गोहाना चैकी, खंडेलवाल पुलिस चैकी, के अलावा कई जागों पर चैकिंग के दौरान दर्जनों वाहनों के शीशों पर चढ़ी काली फिल्म उतारी और वाहनों को चैक किया।

Read More »

खिचड़ी भोज में हजारों भक्तों ने चखा प्रसाद

2017.01.15.10 ssp shirajiघाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। मकर संक्रान्ति के दूसरे दिन भी नगर के पोस्ट आफिस रोड व हमीरपुर रोड में खिचड़ी भोज का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने तहरी प्रसाद ग्रहण किया। किराना एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज सिंह परमार द्वारा हमीरपुर रोड स्थित हनुमान मन्दिर के बाहर पण्डाल लगा कर विगत वर्षों की भंति इस वर्ष भी पाॅच कुन्तल खिचड़ी का वितरण किया गया। हाइवे मार्ग से गुजरने वाले वाहन यात्री गाड़ियों राहगीरों आदि को रोक रोक कर तहरी दही अचार वितरित किया गया, इस मौके पर उदयवीर सिंह भदौरिया, राघवेन्द, बैजनाथ गुप्ता, राजी गुप्ता, गुड्डू मिस्त्री, तौफीक आदि लोगों ने व्यवस्था संभाली। कस्बे के अति व्यस्त मार्ग पोस्ट आफिस रोड में सद्भावना सेवा समिति के तत्वाधान में प्रदीप मिश्रा द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। पप्पू मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष समिति की ओर से आयोजित हो रहा है।

Read More »

मायावती का 61वाॅं जन्मदिवस धूमधाम से मनाया

2017.01.15.9 ssp shirajiघाटमपुर, कानपुर, शीराजी। कस्बे के स्टेशन रोड के सामने स्थित रविदास मन्दिर देव स्थल में रविवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का 61 वाॅं जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। मुख्य अतिथि जोनल कोआर्डिनेटर प्रवेंद्र संखवार बसपा प्रत्याशी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख सरोज कुरील सपा छोड़कर बसपा में आए अरूण सचान पूर्व जिलापंचायत सदस्य तन्मय तिवारी, योगेन्द्र कुशवाहा, अमर निषाद ने बहन जी के संघर्षों एवं चार बार के कार्यकाल की उपलब्धियों को लोगों को बताई और उनके जन्मदिवस पर उपहार के रूप में पाॅचवीं बार मुख्यमन्त्री बनाने का वायदा लिया।

Read More »

अब भारत देख को रुठि गयौ भगवान……

मकर संक्राति पर काव्यनिशा में कवियों ने बांधा समां
सासनी, नीरज चक्रपाणि। मकर संक्राति पर्व पर शहर की सामाजिक साहित्यिक संस्था उद्घोष द्वारा शिक्षक नगर में काव्य निशा का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने मकर संक्राति को नव सृजन संस्कार सहित देश में एक दूसरे को भाईचारा एकता व अखंडता से जुड़े रहने का संदेश दिया।
शनिवार की देर शाम काव्य निशा का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कवि मुरारीलाल शर्मा द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण एवं उसके सामने दीप प्रज्वलन करने के एवं व्यंग कवि वीरेन्द्र जैन नारद द्वारा मां सरस्वती वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात कवि सुरेश चंद्र शर्मा ने सुनाया कि नए साल की चांदनी लाए नव संचार, नव आशा के सृजन से सजा रहे संसार। कवि रामनिवासी उपाध्याय ने सुनाया कि प्रजा के दुबले हाथों से ये ताज-ओ-तख्त मिलता है, मिले गर ताज पोशी तो रवैया सख्त मिलता है। गजलकार हनीफ संदली ने अपनी गजलों से कुछ इस प्रकार समां बांधा कि- मतलब के हैं रिश्ते नाते, मतलब की सब यारी है, यहां नहीं कोई किसी का देखी दुनियांदारी है। कवि महेन्द्र पाल ने सुनाया कि निर्वाचन कूं देखि कैं अकल भई हैरान, अब भारत देश कौ रुठि गयो भगवान।

Read More »