Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वाहनों के शीशों से उतरवाई काली फिल्म

वाहनों के शीशों से उतरवाई काली फिल्म

2017.01.15.12 ssp niraj chakसासनी, नीरज चक्रपाणि। आचार संहिता लगने के बाद पुलिस व प्रशासन सख्त हो गया है। सड़क पर निकलने वाले प्रत्येक वाहन पर नजर रखी जा रही है। जिससे किसी भी प्रकार चुनाव के दौरान गड़बड़ी न हो, और मतदान शांतिपूर्ण हो सके।
पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान प्रत्येक चार पहिया वाहन को चैक किया जा रहा है। जिन वाहनों पर काली फिल्म चढ़ी है। उनकी फिल्म उतरवाई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने इतवार को एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कोतवाली चैराहा, हनुमान चैकी, गोहाना चैकी, खंडेलवाल पुलिस चैकी, के अलावा कई जागों पर चैकिंग के दौरान दर्जनों वाहनों के शीशों पर चढ़ी काली फिल्म उतारी और वाहनों को चैक किया। कि कोई लाखों की धनराशि लेकर मतदाताओं को लुभाने नहीं ले जा रहा हो। पुलिस द्वारा की गई इस चैकिंग से वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों में काफी खलबली मची हुई है।