लखनऊ। मामला राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र का है जहां पुलिस पिंक बूथ के बगल में खुले श्री फिलिंग स्टेशन पर फिर वाहन में मुफ्त हवा भरने के लिए मना कर दिया गया। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने मशीन के खराब होने का हवाला देते हुए वाहन में हवा भरने से इनकार कर दिया। बता दें कि पिछले महीने भी इसी फिलिंग स्टेशन पर अब व्यवस्थाओं को लेकर ट्विटर पर संबंधित अधिकारियों को यहां को असुविधाओं से अवगत कराया गया था। परंतु अधिकारी है कि उनके कागजों में जो दर्शा दिया जाता है उसी को वह हकीकत समझ बैठते हैं मौके पर मुआयना करना भी उनके बस की बात नहीं।यही कारण है कि आज फिर इस फिलिंग स्टेशन पर ग्राहकों को पेट्रोल पंप पर मिलने वाली मुफ्त सुविधाओं का लाभ नहीं मिल सका।
अपर स्वास्थ्य सचिव ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । लखनऊ से चित्रकूट जाते समय अपर स्वास्थ्य सचिव ने ऊंचाहार सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बूस्टर डोज के विशेष अभियान के तहत वैक्सिनेशन की समीक्षा की और इसके बाद शल्य क्रिया से होने वाली सर्जरी व साफ सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया। वहीं ए०सी०एस० के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा रहा। लखनऊ से चित्रकूट दौरे पर जाते समय अपर स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया।ऊंचाहार सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ला से बूस्टर डोज के विशेष अभियान के तहत वैक्सिनेशन के प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने शल्य क्रिया से होने वाली सर्जरी के बारे में सर्जन डॉ. महमूद अख्तर से भी जानकारी हासिल कीऔर सीएचसी परिसर में साफसफाई की व्यवस्था का जायजा लेने के बाद वो गंतव्य को रवाना हो गये।
विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत आयोजित हुआ जागरूकता शिविर
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनव जैन के मार्ग दर्शन में विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत शनिवार को जागरूकता शिविर का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय के ओपीडी हाल में किया गया।इस अवसर पर पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह के द्वारा बताया गया कि अगस्त माह का पहला सप्ताह हर साल विश्व स्तनपान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। दुनियाभर में मनाया जाने वाले इस सप्ताह का मकसद लोगों को खासकर महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करना है। सी एम एस डॉ रेनू चौधरी ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक माताओं को स्तनपान के फायदों से अवगत कराने पर जोर दिया जा रहा है। बच्चे के जन्म के एक घंटे के भीतर मां का पहला पीला गाढ़ा दूध अवश्य पिलाना चाहिए एवं छह माह तक केवल स्तनपान बहुत जरूरी होता है।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन
सिकंदराराऊ । जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से मोहर्रम त्यौहार व आगामी त्यौहार रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आदि के दृष्टिगत जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना सिकन्द्राराऊ पर ताजियादारों, धर्मगुरूओं, गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (जे) मोहम्मद मुईनुर इस्लाम, उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा, क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी (UT) डा आनंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ अशोक कुमार सिंह , प्रभारी निरीक्षक थाना हसायन , नगर पालिका परिषद व विद्युत विभाग के अधिकारी आदि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं ताजियादार, गणमान्य व सभ्रान्त व्यक्ति, धर्मगुरू, ग्राम प्रधान, व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण, पूर्व चेयरमैन सिकन्द्राराऊ व पुरदिलनगर आदि मौजूद रहे ।
चोरी की भैंस सहित दो पशु चोर गिरफ्तार
सिकंदराराऊ। पुलिस द्वारा 2 पशु चोरों को गिरफ्तार किया गया है। निशादेही पर चोरी की एक भैंस बरामद की है।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दो पशु चोरों राहुल यादव पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम जुलापुर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस तथा दिनेश पुत्र रामवीर निवासी ग्राम मोजीपुर गदनपुर थाना सकरोली जनपद एटा को गिरफ्तार किया गया । जिनकी निशानदेही पर चोरी की एक भैंस बरामद हुई है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह , उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार एवं पुलिसकर्मी विशाल , गौरव कुमार एवं सौरभ शर्मा शामिल थे।
समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने के प्रति निरन्तर रहें सजग: डीएम-एसपी

Read More »
कार में पेट्रोल भरवाने के पैसे मांगने पर आबकारी सिपाही ने कुचला कर्मचारी, मौत
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे मांगे जाने को लेकर कार सवार आबकारी सिपाही ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को रौंद दिया। उपचार के दौरान आगरा में उसकी मौत हो गई। रात लगभग दस बजे एटा चौराहे पर सपा नेता सुरेश यादव का पेट्रोल पंप है। आगरा नंबर की वैगन आर कार में चार युवक सवार थे। उन्होंने कार में 1500 रुपये का पेट्रोल डलवाया। इसके बाद बिना पैसा दिए कार दौड़ा दी। पेट्रोल पंप कर्मचारी शेर सिंह निवासी नगला प्रदुमन जसराना कार के पीछे भागा। चौराहे से कार निकलने के बाद वह अपने साथी के साथ आटो से कार का पीछा करने लगा।
Read More »काच फैक्ट्री में मजदूर की मौत पर हंगामा,अस्पताल से शव लेकर फैक्ट्री पहुंचे थे परिजन
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र स्थित एक कारखाने में मजदूर की मौत हो गई। परिजनों ने शव रखकर हंगामा कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई। बाद में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा होने के बाद परिजन शव उठाकर ले गए।टूंडला थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी 45 वर्षीय उदयवीर सिंह लाइनपार थाना क्षेत्र स्थित एक ग्लास फैक्ट्री में काम करते थे। देर शाम फैक्ट्री में उनकी तबीयत खराब हो गई।
Read More »अज्ञात बदमाशों ने दुकानदार से की गाली-गलौज, दहशत फैलाने के लिए की हवाई फायरिंग, मुकदमा दर्ज
डलमऊ, रायबरेली। कस्बे में दहशत फैलाने के इरादे से कल रात एक दुकानदार के साथ अज्ञात बदमाशों ने गाली गलौज की और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।मामला नगर पंचायत डलमऊ के कृष्णा नगर मोहल्ले का है, मोहल्ले के रहने वाले संतोष कुमार पुत्र फर्जी मोहनलाल ने कोतवाली डलमऊ में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कृष्णा नगर मोहल्ले में उसकी किराने की दुकान है।
Read More »पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, 31 लग्जरी वाहनों सहित भारी मात्रा में उपकरण बरामद
(लखनऊ में चलता था गैराज, पूर्व में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद हुआ भंडाफोड़, कुल 06 अभियुक्त हुए गिरफ्तार और 06 फरार)
(एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस टीम को 25,000 रुपए का पुरस्कार प्रदान करते हुए किया उत्साहवर्धन)
रायबरेली । पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 03 अगस्त 2022 को थाना कोतवाली नगर तथा एसओजी/सर्विलांस व पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। 31 चोरी की कार (कीमत करीब कुल 3.5 करोड रुपए) व अन्य उपकरणों समेत छह अभियुक्त गिरफ्तार हुए। आरोपियों के पास से फर्जी नंबर प्लेट, 1373 अदद चिप लगे हुए स्मार्ट कार्ड सहित अन्य उपकरण भी बरामद हुए। पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह वाहनों के नंबर प्लेट बदलकर तथा फर्जी कागजात तैयार कर ग्राहकों को बेचते थे।
Read More »