फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे मांगे जाने को लेकर कार सवार आबकारी सिपाही ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को रौंद दिया। उपचार के दौरान आगरा में उसकी मौत हो गई। रात लगभग दस बजे एटा चौराहे पर सपा नेता सुरेश यादव का पेट्रोल पंप है। आगरा नंबर की वैगन आर कार में चार युवक सवार थे। उन्होंने कार में 1500 रुपये का पेट्रोल डलवाया। इसके बाद बिना पैसा दिए कार दौड़ा दी। पेट्रोल पंप कर्मचारी शेर सिंह निवासी नगला प्रदुमन जसराना कार के पीछे भागा। चौराहे से कार निकलने के बाद वह अपने साथी के साथ आटो से कार का पीछा करने लगा। मैनपुरी चौराहे पर कार को खड़ा देख शेरसिंह आटो से उतरा और मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। वीडियो बनाता देख कार चालक ने शेर सिंह को कुचल दिया और इटावा रोड पर गाड़ी दौड़ा दी। शेर सिंह के साथी पेट्रोल पंप मालिक को सूचना दी, जिसके बाद सभी लोग भागकर मैनपुरी चौराहा पहुंचे। शेर सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर लगते ही पुलिस ने कार को पकड़ने के लिए जिले भर में नाकाबंदी करवाई। सीसीटीवी से मिले कार के नंबर के आधार पर कार मालिक के घर दबिश देकर हेड कांस्टेबल को पकड़ लिया।