Saturday, September 21, 2024
Breaking News

भाजपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि मनाई

सिकंदराराऊ। भाजपा कार्यालय पर भाजपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि मनाई । इस अवसर पर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।वक्ताओं ने कहा कि कल्याण सिंह की सरकार में प्रदेश में समाज के प्रत्येक तबके के हितों की रक्षा करने के साथ अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए कार्य किया। सुशासन की जो पुख्ता नींव कल्याण सिंह की भाजपा सरकार ने रखी थी, आज वह प्रदेश के समग्र विकास का आधार बन गई है।इस अवसर पर पंकज गुप्ता , कमलेश शर्मा , लोकेश जादौन , मीरा माहेश्वरी , राविया , सूरज वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय , आकाश शर्मा , शुभम वार्ष्णेय आदि लोग थे ।

Read More »

अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

सिकंदराराऊ। जीटी रोड स्थित गांव रतिभानपुर के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । लोकेंद्र उम्र 25 वर्ष पुत्र नंदन निवासी गांव तालिमपुर थाना सिकंदराराऊ अपनी मोटरसाइकिल द्वारा गांव कचौरा से सिकंदराराऊ की ओर आ रहा था । जैसे ही वह गांव रतिभानपुर के पास जीटी रोड पर पहुंचा तभी अनियंत्रित गति से सिकंदराराऊ से आ रही एक स्विफ्ट कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे लोकेंद्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

Read More »

चोरी के सामान तथा अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ 02 गिरफ्तार

रायबरेली।मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में मुखबिरखास की सूचना पर थाना मिलएरिया में पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तगण 1-सुभानी उर्फ छंगा पुत्र मो0 उस्मान निवासी खैरहना पहरेमऊ थाना महराजगंज रायबरेली, 2- दिलशाद पुत्र मुस्ताक निवासी काशीराम कॉलोनी थाना मिलएरिया रायबरेली को चोरी की 01 अदद झुमकी पीली धातु मुकदमा (उपरोक्त से सम्बंधित), 01 अदद तमन्चा 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित थाना क्षेत्र के शारदा नहर पुल के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मिलएरिया पर शस्त्र अधिनियम के अतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

Read More »

एंबुलेंस में हुआ प्रसव, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ 

ऊंचाहार, रायबरेली।  एक बार फिर एंबुलेंस में ही पायलट, ईएमटी और आशा बहु की सूझबूझ से कराया सुरक्षित प्रसव कराया गया। एंबुलेंस नंबर यूपी ३२ बीजी ९८२९ जब गांव हमीर मऊ निवासी छेदीलाल पत्नी अंजलि को अस्पताल के लिए लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में ब्लॉक दीन शाह गौरा के पास पीड़िता को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर ईएमटी पप्पू प्रसाद पायलट विद्या प्रकाश सिंह और आशा बहू सरोज कुमारी की मदद से गदागंज के पास एंबुलेंस में ही प्रसूता का सुरक्षित प्रसव कराया गया। इस दरम्यान प्रसूता ने एक स्वस्थ्य लड़के को जन्म दिया। जिसके बाद उसके बेहतर इलाज के लिए उसे दीनशाह गौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर स्टाफ नर्स ने बताया जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Read More »

बाल चित्रकार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रोत्साहित

ऊंचाहार, रायबरेली। अपनी चित्रकारी से हर किसी का दिल जीतने वाले बाल चित्रकार अंबिकेश त्रिपाठी को नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने प्रोत्साहित किया है। उन्हे प्रशस्ति पत्र , प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान किया गया है।ऊंचाहार के दौलतपुर गांव निवासी इस आठ वर्षीय चित्रकार ने अपनी चित्रकारी से देश की बड़ी बड़ी हस्तियों को प्रभावित किया है। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव , कांग्रेस के राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी जैसे बड़े नेता इस बच्चे से मिलकर इसके अदभुत हुनर की सराहना कर चुके हैं। ऊंचाहार के पूर्व विधायक एवं राजा अरखा कुंवर अजय पाल सिंह भी इनकी कला की प्रशंस की है।रविवार को निकाय कार्यालय में बालचित्रकार को निकाय प्रमुख ने प्रोत्साहित करते हुए इनके उत्तरोत्तर प्रगति हेतु शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर अरशद सुल्तान , मो० फारूक आदि मौजूद थे।

Read More »

कम्पनी के संचालक पर वेतन व उधारी का पैसा न देने का लगा आरोप

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पूरे चरई मजरे सरायं सहिजन निवासी व्यक्ति ने एक कम्पनी के संचालक पर वेतन व उधारी का पैसा न देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।गाँव निवासी योगेश कुमार ने सवैया तिराहा स्थित पॉवर इलेक्ट्रिकल एंड मशीनरी कॉर्पोरेशन कम्पनी में बतौर मैनेजर 6 माह काम किया और आरोप है कि जिसमें उसे चार माह का वेतन भी नहीं दिया गया, और उसी दौरान कम्पनी की आर्थिक स्थिति खराब होने पर संचालक ने 59000 हजार रुपये उधार के तौर पर लिये, वर्तमान में कम्पनी की आर्थिक स्थिति में सुधार के बाद भी अब पैसा मांगने पर संचालक द्वारा गुमराह किया जा रहा है।

Read More »

दबंगो ने की पति पत्नी से मारपीट, पीड़िता ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार

रसूलाबाद कानपुर देहात। रसूलाबाद विकास नगर निवासनी नाजमा बेगम पत्नी रईसुद्दीन ने पुलिस में शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है आरोप में बताया है कि मेरे पति ई रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करते है मेरे पति शुक्रवार दिनांक 19.8.22 को करीब रात्रि 9:30 बजे ई रिक्शा लेकर घर आये ,तभी घर के बाहर गौतम बुद्ध नगर निवासी अमित उर्फ झँगू पुत्र जूज्जू व मोनू पुत्र लटुरे व अंशु पुत्र लाल सिंह व गुड्डा पुत्र रधुवीर यादव व छोटे पुत्र नन्हे सहित दबंगो ने ई रिक्शा जबरन तरीके से ले चलने को लेकर दवाब बनाने लगे माना करने पर उक्तलोगों ने गाली गलौज कर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर लाठी डंडों से मारपीट कर दी जिससे पीड़ित महिला व उसके पति को घायल कर लहूलुहान किया, जिससे पत पत्नी के गम्भीर चोटे आईए पीड़िता ने यह भी बताया है, उक्त लोगों ने मेरे सोने की नाक का वेसर व कान वाले छीन लिए तथा जान बचाकर घर के अंदर भागे तो उक्तलोग घर के अंदर घुसकर मारपीट भी की।

Read More »

धूमधाम से मनाई गई भगवान कृष्ण जन्माष्टमी….

फतेहपुर l धाता नगर में शुक्लाना मोहल्ला में श्री कृष्णा जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया है। और कहीं प्रसाद बंटा तो कहीं बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण – राधा बनकर दिखाई श्रद्धा जन्माष्टमी के अवसर पर गुरुवार को कस्बे के विभिन्न मंदिरों पर भगवान कृष्ण के प्रगटोत्सव का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कई जगहों में बच्चों ने भगवान कृष्ण व राधा बनकर प्रतियोगिता में भागीदारी की गई। गुरुवार सुबह से ही शुक्लाना मोहल्ला,में भंडारे का आयोजन किया गया। कई मंदिरों पर प्रसाद वितरण का कार्य भी भक्तों द्वारा किया गया। शुकलाना मोहल्ला में एक साथ कई कृष्ण और राधा दिखे lनगर के शुक्ललाना पांडाल के परिसर में एक साथ कई बच्चों ने भगवान कृष्ण का रुप रखकर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई बच्चे न केवल कृष्ण भजनों पर झूमें और कई कृष्ण की लीलाएं दिखाई। बच्चों की अच्छी प्रस्तुतियों पर शुक्लाना कमेटी के संचालक हिमांशू त्रिपाठी ने सभी बच्चों को शाबाशी देकर उन्हें सम्मानित किया।

Read More »

बस्ती में विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा करने पहुँचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

बस्ती,सौरभ वर्मा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनप्रतिनिधियों से नियमित रूप से मुलाकात करके योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दें। सभी परियोजनाओं का शिलान्यास एंव लोकार्पण कराये।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का विशेष महत्व होता है। उन्होने निर्देश दिया कि यदि किसी कारण से जनप्रतिनिधि का फोन नही उठाता है तो कालबैक करें। उन्होने कावड़ यात्रा के दौरान भदेश्वरनाथ मंदिर पर आधी रात को बिजली आपूर्ति बाधित होने पर जेई के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होने 17 वेंडर को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को  प्रधानमंत्री का बधाई संदेश सौपा तथा सूचना बोर्ड वितरित किया।कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि महिलाओ के प्रति अपराध में सख्त कार्यवाही करें।

Read More »

अधिवक्ता पेंशन लागू कराने के संकल्प के साथ कल्याण निधि बढ़ने की वर्षगांठ पर बांटी मिठाई

बार एसोसिएशन में अधिवक्ता कल्याण निधि 500000 किए जाने की वर्षगांठ पर हुआ मिष्ठान वितरण
कानपुर।अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा अधिवक्ता कल्याण निधि 500000 किए जाने की प्रथम वर्षगांठ पर बार एसोसिएशन में आयोजित मिष्ठान वितरण समारोह में सर्वप्रथम बार अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी उपाध्यक्ष अनूप शुक्ला सुकर्ण सिंह हिमांचल निषाद कोषाध्यक्ष बार व लायर्स हरी शुक्ला जागेंद्र अवस्थी दोनों संयुक्त मंत्री सहित संघर्ष रत रहे राम मिलन पाल शैलेश त्रिवेदी मो कादिर खा आशीष श्रीवास्तव आदि अधिवक्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर नरेश त्रिपाठी ने कहा कि काफी लम्बे संघर्ष के बाद पिछले वर्ष आज ही के दिन कल्याण निधि बढ़ा कर 500000 की गई थी, आज हम उसी की वर्षगांठ पर सभी को बधाई देते हैं और आगे भी अधिवक्ता हितार्थ संघर्ष करते रहेंगे।आयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्ष आज ही के दिन 20 अगस्त 2021 को अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि रू 150000 से बढ़ाकर रू 500000 की गई थी।

Read More »