Thursday, November 28, 2024
Breaking News

प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 75 पौधों का रोपण कर उद्यान की करें स्थापना : प्रभाष कुमार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी के निर्देश पर बचत भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने जिला वृक्षारोपण समिति की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण करना सुनिश्चित करें।जनपद में इस वर्ष 66 लाख 69 हजार 742 वृक्षारोपण का कार्य करना है। आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्यों के सापेक्ष कार्ययोजना, वृक्षारोपण स्थल का चयन, रोपित किये जाने वाले पौधों का चयन, पौधों की प्राप्ति हेतु स्त्रोत आदि के संबंध मे वन विभाग द्वारा सम्बन्धित कार्यालयों को मुहैया करवा दिया गया है। सीडीओ प्रभाष कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा वर्षाकाल 2022 में प्रदेश में पौधों का वृक्षारोपण का लक्ष्य प्रस्तावित है।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों उद्यान हेतु 75 पौधों का रोपण किया जायेगा तथा नगर पालिका/नगर पंचायतों द्वारा 750 पौधे प्रति नगर निकाय द्वारा किया जायेगा।

Read More »

पेट्रोल व डीजल पम्पों पर सीसीटीवी कैमरों को रखे क्रियाशील और केवल वाहन में ही करें विक्रय: विमल कुमार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला ने जनपद रायबरेली में अधिकृत ऑयल कंपनियों के माध्यम से संचालित पेट्रोल/डीजल पम्पों के प्रोपराइटरों/स्वामियों को निर्देशित किया है कि पेट्रोल/डीजल पम्पों पर लगाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरों की जांच करवा कर तत्काल उसे क्रियाशील बनायें। किसी भी दशा में सी0सी0टी0वी0 कैमरे निष्क्रिय न हों। पेट्रोल एक ज्वलनशील पदार्थ है।

Read More »

देश के गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान-मुख्य सचिव

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों तक केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी गरीब कल्याण योजनाओं का पहुंचे लाभ 

पंद्रह दिन के भीतर कार्ययोजना बना अगले छह महीने में बचे आवासों के निर्माण को पूर्ण कराएं

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र के समक्ष सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एएचपी घटक योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान साबित हुई है। आगे भी इस योजना से जुड़े सभी संबन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाकर तेजी से बचे हुए आवासों को पूरा किया जाए।उन्होंने कहा कि हर एक विभाग प्रधानमंत्री आवास योजना के इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरा कराने में योगदान दें। नगर विकास विभाग अमृत योजना, नगर निकाय स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय, सीवर लाइन योजना, बिजली विभाग सौभाग्य योजना से विद्युतीकरण, जल निगम स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, लोकनिर्माण सड़क कनेक्टिविटी से जोड़ने का कार्य सम्पन्न कराएं।

Read More »

चौ0 रामगोपाल चौराहा से जुड़ी सड़कों व हरित पट्टियों पर दिनोंदिन हो रहे हैं अवैध कब्जे

-अवैध कब्जों की आड़ में खूब फलफूल रहा है जरायम का काम
कानपुरः अवनीश सिंह। गुजैनी थाना क्षेत्र के रामगोपाल चौराहे से आंनद साउथ सिटी जरौली को जाने वाली सड़क के दोनों तरफ हरित पट्टी (ग्रीन बेल्ट) का निर्माण कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कराया गया था। जिसका मकसद शहर में बढ़ रहे प्रदूषण स्तर में कमी लाना था एवम् गर्मी में बढ़ते तापमान के स्तर को कम करना था। लेकिन वहां पेड़ पौधों को जगह-जगह काटकर शातिर लोगों ने ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जे कर लिये हैं। इतना ही नहीं कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की गई हरित पट्टी (ग्रीन बेल्ट) की बाउंड्री को तोड़कर अवैध दुकानों और झुग्गियों का निर्माण कर दिया जिसकी आड़ में जरायम का काम खूब चल रहा है।
स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सब कुछ जानने के बावजूद भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अवैध कब्जों की बात करें तो यह समस्या केवल यहीं नहीं है बल्कि पूरे शहर में है। हरित पट्टी की बाउंड्री को मौका पाते ही शातिर लोग तोड़ लेते हैं और अपना मनचाहा व्यापार शुरू कर देते हैं।
गौरतलब हो कि गुजैनी थाना क्षेत्र के चौ0 राम गोपाल यादव चौराहा के आसपास भी यही देखने को मिल रहा है और हाइटेंशन लाइन के नीचे देखते ही देखते बस्तियां बस गई और सड़कों के बीच में बनी पट्टी में भी अब अवैध बस्ती बसना शुरू हो गई है। ठेले वालों से लेकर खानपान की दुकानें तक लगा ली गई हैं। खास बात यह है कि इन्हीं दुकानों में बैठकी कर जरायम को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Read More »

गैंगस्टर एक्ट का इनामियां अभियुक्त गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के चड़रई चौराहे पर रविवार की शाम कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शेष कुमार पुत्र शिवकुमार मौर्य निवासी सरवन थाना फुर्सतगंज जनपद अमेठी को गैंगस्टर एक्ट के तहत पाबंद 25 हजार के इनमिया अंतर्जनपदीय अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जिसके ऊपर स्थानीय व डीह थाने में चोरी के मुकदमे दर्ज है। बताते हैं कि पकड़े गए आरोपी पर ऊंचाहार और डीह थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि 25 हजार के इनमिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Read More »

जेल में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन जिला कारागार, रायबरेली में किया गया।जागरुकता कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा की गयी। शिविर में बन्दियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आप सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होना चाहिए बन्दियों को अधिकारों के साथ-साथ उनके कर्तव्यों का भी बोध कराया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा बताया गया कि जेल में निरुद्ध बन्दियों को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जेल में स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक में सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं।

Read More »

दुष्कर्म पीड़िता को गांव में धमकाकर कोतवाली तक नहीं पहुंचने दे रहा था होमगार्ड

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।मामला क्षेत्र के सरबहदा गांव का है, जहां एक गरीब की बेटी के साथ होमगार्ड व उसके बेटे की दरिंदगी सामने आई है। गांव की युवती का आरोप है कि डेढ़ माह पहले 28 अप्रैल को गांव में शादी थी। रात में वह शौच के लिए बाहर गई थी। तभी गांव का एक युवक वहां साथियों के साथ मौजूद था। उसने युवती को पकड़ किया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद वह अचेत हो गई तो उसके साथियों ने भी गलत काम किया काफी देर बाद गांव के लोग उसे उठाकर ले आए और उसको एंबुलेंस द्वारा सीएचसी लाया गया। किंतु होमगार्ड उसे व उसके परिवार को चुप रहने की धमकी देता रहा। अब घटना के करीब डेढ़ माह बाद पीड़िता कोतवाली पहुंच पाई है। यही नहीं होमगार्ड ने पीड़िता के पिता से सादे कागज पर हस्ताक्षर भी करा लिया है। सोमवार को कोतवाली पहुंचकर पीड़िता ने मामले की शिकायत की है । कोतवाल शिव शंकर सिंह का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है, सत्यता का पता लगाया जा रहा है।

Read More »

चोरी करने के इरादे से बीआरसी भवन में घुसे चोर पकड़े गए

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सोमवार की सुबह कस्बा के ऊंचाहार सलोन मार्ग पर गंदा नाला के पास बने बीआरसी भवन कक्ष के दरवाजे का ताला तोड़कर तीन चोर चोरी करने के इरादे से कमरे में प्रवेश कर गए। स्थानीय लोगों की नजर पड़ने पर लोगों ने दौड़ाकर एक चोर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी जबकि दो चोर मौके से भागने में कामयाब रहे।

Read More »

स्व: रत्न सिंह की स्मृति में काव्यसंध्या का आयोजन

दिल्ली। कवयित्री कीर्ति रतन के पिता स्व.  रतन सिंह जी की पुण्य स्मृति में उनके जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर एक शानदार काव्य संध्या का आयोजन चिंतामणि रेस्टोरेंट ,झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया, दिल्ली में आयोजित किया गया । यह सुन्दर आयोजन कीर्ति रतन रतन परिवार एवम ट्रू मीडिया समूह के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें देश के वरिष्ठतम उस्ताद शायर तथा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आदरणीय मंगल नसीम , मासूम ग़ाज़ियाबादी , शायरा अना देहलवी ,शायर शरफ़ नान पारवी, गीतकार गुनवीर राणा , शायर प्रमोद कुमार कुश सहित देश के अज़ीम शौरा/शायरा व कवि-कवयित्रियों ने इस कार्यक्रम को अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढाई । कार्यक्रम अध्यक्ष उस्ताद मंगल नसीम , मुख्य अतिथि मासूम ग़ाज़ियाबादी ,एवं विशिष्ट अतिथियों को मंचासीन कराने के उपरांत फूल माला व अंगवस्त्र से सम्मानित किये जाने के बाद कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। मंचासीन अतिथियों द्वारा स्व. श्री रतन जी की तस्वीर के समक्ष निराकार ब्रह्म को याद करते हुए दीप प्रज्जवलन तथा पुष्पार्पण किया गया।

Read More »

देश भर में छाए इटावा के यूट्यूबर मृदुल तिवारी, देश की टॉप टेन सूची में शामिल

इटावा। महज 21 साल की उम्र में इटावा के मृदुल तिवारी यूट्यूब के बादशाह बन गए हैं हंसी से भरपूर उनके कई वीडियो यूट्यूब पर बड़ी तेजी से वायरल हुए और करोड़ों लोग उनके वीडियो को देख चुके हैं।इटावा में पारिवारिक शादी समारोह में पहुँचे मृदुल ने कहा कि पूरे देश ने जो प्यार व सम्मान दिया है इसी बजह से आज उनके यूट्यूब पर एक करोड़ तेईस लाख सब्सक्राइबर हो गए हैं।मृदुल के वीडियो में हँसते गुदगुदाते दोस्तों की मस्ती और मसखरी होती है। यूट्यूब ने उन्हें सिल्वर, गोल्ड, डायमंड बटन देकर सम्मानित किया है। मृदुल का नाम देश के टॉप टेन सबसे सफल यूट्यूबर में शामिल है। इटावा जनपद के लवेदी में जन्मे मृदुल तिवारी को बचपन से फ़ोटो खींचने का बहुत शौक था। इसके लिए उन्होंने नया कैमरा खरीदा और नोएडा में फोटो खींचने का काम करने लगे उस समय मृदुल की उम्र महज 17 साल की थी। 17 साल के मृदुल की फोटो के भी सैकड़ों युवा दीवाने थे और मृदुल की पहचान युवा फोटोग्राफर के नाम से नोएडा में बन गई थी। नोएडा का युवा वर्ग फोटो खिंचवाने के लिए मृदुल को ही बुलाता था। उसी दौरान मृदुल ने देखा कि तमाम लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं और अपना नाम कमा रहे हैं तो मृदुल ने भी वीडियो बनाने की सोची। और उन्होंने अपने दोस्त नितिन के साथ वीडियो बनाना शुरू किया लेकिन दर्जनों वीडियो डालने के बाद भी नितिन मृदुल को सफलता नहीं मिली। इसी दौरान मृदुल ने अपनी बहन प्रगति के साथ ‘भाई बहिन का प्यार’ वीडियो बनाया जिसे एक दिन में 43 लाख लोगों ने देखा। बस उसी वीडियो से मृदुल की पहचान बनी। इसके बाद मृदुल के वीडियो लगातार वायरल होते चले गए।मृदुल ने बताया कि डेढ़ साल में 12 मिलियन का सफर पूरा किया यह सभी देशवासियों का प्यार है। मृदुल बीते दिनों की याद करते हुए कहते है कि 2018 में इंटर की पढ़ाई करने के बाद कॉलेज देख रहे थे कि हम क्या करें तो मुझे होटल मैनेजमेंट का कोर्स पसंद था तो गलगोटिया में एडमिशन लिया लेकिन घरवालों ने मना कर दिया तो एडमिशन कैंसिल करा दिया साल खराब हो गयी। फिर सोचा कि एक साल बाद एडमिशन लेंगे। तब तक और कुछ शुरू किया जाए तो फोटोग्राफी के बाद वीडियो बनाने शुरू किए , लेकिन 40 वीडियो डालने के बाद सिर्फ 1600 सब्सक्राइबर हो पाए। बड़ी निराशा हुई , जो सफलता हम चाहते थे वो नही मिल रही थी एक बार तो सोचा कि वीडियो बनाना बंद कर दे, पर हम पीछे नही मुड़े और एक वीडियो अपनी बहन प्रगति के साथ ‘भाई बहिन का प्यार’ बनाया जो एक दिन में 4.3 मिलियन लोगों ने देखा। उसके बाद स्कूल लाइफ नाम की वीडियो बनाई जो 25 मिलीयन तक चली गई जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था।

Read More »