Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

पकड़े गये शातिर वाहन चोर, आठ बाईके बरामद

कानपुरः अर्पण कश्यप। नौबस्ता थाना के अतंर्गत मुखबिर की सटीक सूचना पर नौबस्ता पुलिस ने सैनिक चैराहे से दो संदिग्ध लोगों को दो बाईक समेत पकड़ा। जांच करने पर पता चला कि गाड़ी के पेपर नहीं है। पता चला कि बाईके चोरी की थी। कड़ाई से पूछतांछ में दोनों युवकों से आठ वाहन चोरी के बरामद हुये। प्रेस वार्ता में एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गये युवक जय प्रकाश गुप्ता पुत्र रामनाथ गुप्ता निवासी शुक्लागंज व यूसुफ खान उर्फ टाईगर निवासी शुक्लागंज के पास से आठ मोटरसाईकिलें बरामद की गयी। यह भी बताया कि दोनों शातिर भीड़भाड़ वाले इलाके मे खड़ी बाईकों में मास्टर चाभी लगा कर मौका पा कर बाईक लेकर चंपत हो जाते थे। इसके बाद गांव क्षेत्र में सस्ते दामों में बेच देते थे।

Read More »

पार्टी के कार्यकर्ता हनुमान, सुरक्षित रहेगा उनका सम्मानः उपमुख्यमंत्री

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या छावनी विधानसभा के श्यामनगर स्थित एक गेस्ट हाऊस में भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर दक्षिण जिला द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक वर्ष, नई मिसाल कार्यक्रम में भाग लेने पधारे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम की शुरूआत जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, उत्तर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ0 वीना आर्या, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक अभिजीत सिंह साँगा, अरुण पाठक और भगवती सागर, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने किया। मंच पर प्रदेशमंत्री प्रकाश पाल ,पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय, पार्षद अशोक पाल ने उपमुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने उद्बोधन में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की जनहितकारी योजनाओं की चर्चा करते हुये कहा हमारी सरकारें सदैव गरीबों, किसानों, युवाओं, बालिकाओं और मजदूरों के उत्थान के लिये ही योजना लाती हैं और विकास से बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों को प्रभावित करती हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी ने कहा था कि केंद्रीय सरकार से जब 1रुपये चलता है तब वह नीचे जनता तक आते ,आते 10 पैसे ही रह जाता है। मतलब साफ है कि कांग्रेस सरकारों में बेईमानी का राज्य रहता था, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकारों में भी बंदर बाँट होता था, जनता त्रस्त रहती थी आज हमारी सरकार में डिजिटल इंडिया के कारण सरकार से चलने वाला 100 रुपये बिना किसी भी बिचैलिए के सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जाता है। भाजपा के कार्यकर्ताओं को पार्टी का हनुमान बताते हुये कहा आपकी ही मेहनत और दम पर पार्टी ने देश और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया है। गाँव तहसील कार्यालय और जिला मुख्यालय को 18, 20 और 24 घण्टे बिजली पूरे प्रदेश को हमारी सरकार दे रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था एकदम चाक चौबंद है आज अपराधी जेल में रहना पसंद करता है, पुलिस का भय अपराधियों को हैं, प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को सरकार ने पहली बार जूते, मोजे बैग और स्कूल ड्रेस मुफ्त देने का काम किया एक लाख किलोमीटर से अधिक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त कर दिया गया है।

Read More »

बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुये योगेश प्रताप सिंह बघेल

राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन के समक्ष हजारों कार्यकर्ताओं संग ली सदस्यता
किया 51 किलो की माला व गदा-तलवार भेंट कर स्वागत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बहुजन समाज पार्टी को राज्यसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा तो जिले में भी करारा झटका लगा। देर सायं जिले में भाजपा के राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन के आगमन पर सिरसागंज के कठफोरी में हुये स्वागत समारोह कार्यक्रम में बसपा के दिग्गज नेता योगेश प्रताप सिंह बघेल ने भाजपा का दामन थाम लिया। बता दें कि योगेश प्रताप सिंह बघेल कई महीनों से पार्टी की रीतियों-नीतियों से नाखुश थे और उन्होंने बसपा के हर एक कार्यक्रम से दूरी बना ली थी, तभी से अटकलें तेज थीं जिन पर अब विराम लग गया। नगर के सिरसागंज के कठफोरी रोड स्थित पार्थ मैरिज होम में सुबह से ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन के आगमन की तैयारियां चल रहीं थीं।

Read More »

पुलिस चौकी के सामने ज्वैलर्स की दुकान से चोरी

लाखों रूपये कीमत के आभूषण व दस हजार नगद गायब
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर में पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की चोरी को पीछे की दीवार काट चोरों ने अंजाम दिया है। जिससे दुकानदारों में आक्रोश है। वहीं दुकानदारों का आरोप रहा कि यहां एक चौकीदार पुलिस की ओर से रात को तैनात रहता है उसे हर दुकानदार पचास रूपये महीने देते हैं तब भी ये हाल है। बताते चलें कि थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर क्षेत्र में विष्णु पहलवान की खुशी ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है।

Read More »

सवर्ण संगठन ने की सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की सराहना

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय सवर्ण संगठन द्वारा ज्ञान गगा विद्यालय टापा खुर्द चैराहा पर एक बैठक हुयी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी एक्ट पर दिये गये निर्णय की सराहना की गयी। बैठक में राजकुमार सारस्वत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि पंचायत नगर निगम या अन्य चुनावांे में लोग इस एक्ट की आड़ में राजनैतिक प्रतिद्धंदियों के खिलाफ फायदा उठाने के लिये उपयोग करते हैं। कांग्रेस जैसी कई पार्टियां सरकार पर दबाव बना रही हैं कि पुनः सुनवाई के लिये पहल करें। अखिल भारतीय सवर्ण संगठन का मानना है कि यह निर्णय बिल्कुल सही है। बैठक में बृजेेश गुप्ता, शिवशंकर, रवी कुमार, ब्रजेश शर्मा, चंद्रप्रकाश फौजी, सन्तोष कुमार, राहुल पाराशर, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

नाबालिग छात्रा के परिजनों ने गांव के युवक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

जिलाधिकारी नेहा शर्मा को दिया प्रार्थनापत्र चैकी पुलिस की कि शिकायत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी के गांव गढ़ी मधाबन में एक नाबालिंग छात्रा के परिजनों ने गांव के ही युवक के खिलाफ छेडछाड करने मारने की धमकी देने की शिकायत जिलाधिकारी से की है। जिलाधिकारी ने पीड़िता को अश्वासन के साथ कार्यवाही करने की बात कहते हुए चलता किया। थाना नारखी के गांव मधावन स्थित प्राथमिक विधायल में पढ़ने वाली एक नाबालिंग छात्रा के परिजनों ने गांव के ही सचिन बाल्मीकि नामक युवक के खिलाफ जिलाधिकारी नेहा शर्मा को लिखित रूप् से छात्रा को परेशान करने छेडछाड करने की तहरीर दी। साथ ही कहा कि चैकी इंचार्ज कायथा द्वारा पीड़िता के साथ अभद्रता करते हुए थाने से भगा दिया। जिलाधिकारी ने शिकायत पत्र लेने के बाद थाने बात करते हुए कार्यवाही करने का आदेश किया, साथ ही कहा कि पीड़ित पक्ष को हर स्तर पर न्याय दिलाया जायेगा।

Read More »

एक बार पुनः 100 शैया अस्पताल हुआ उद्घाटन

दो दिन पूर्व ही बाल रोग चिकित्सक को बिठाकर किया था शुभारम्भ
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में बने 100 शैया अस्पताल का आज दूसरे दिन भी नगर विधायक मेयर नूतन राठौर, सीएमओ डा. एसके दीक्षित, सीएमएस महिला साधना राठौर, सीएमएस डा. आर के पाण्डे द्वारा पुनः एकबार आज उद्धाटन करते हुए शुभारम्भ किया गया। सांय के समय अस्पताल में हवन पूजन भी किया गया। जिला अस्पताल में बने 100 शैया अस्पताल का शासन का डन्डा होने पर दो दिन पूर्व ही आनन -फानन में महिला सीएमएस साधना राठौर द्वारा बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा. एलके गुप्ता द्वारा मरीजों को देखने के लिए ओपीडी के रूप में चालू कर दिया था। लेकिन राजनेताओं के साथ प्रशासन को दिखाने के लिए आज पुनः एक बार नगर विधायक मनीष असीजा, मेयर नूतन राठौर सीएमओ, डा. एसके दीक्षित, सीएमएस डा. आर के पाण्डे के साथ अस्पताल के चिकित्सकों भाजपा नेताओं को बुलाने के बाद एक बार फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। जबकि विगत दो वर्ष से 100 शैया मातृ एवं शिशु चिकित्सालय बन्द पडा था। जिसको चालू करने के लिए प्रशासन से अतिरिक्त स्टाफ आने के बाद चलने की बात कही जा रही थी। 

Read More »

डीएम ने रामनवमी के पर्व पर जनपदवासियों को दी बधाई

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडीएम न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, सीएमओ डा. सुरेन्द्र रावत, अपर सीएमओ डा. बीपी सिंह ने जनपद वासियों को रामनवमी के पर्व पर हार्दिक बधाई देते हुए सुख, समृद्धि की कामना की है। विधायक प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार, विनोद कटियार, अजीत सिंह पाल, जिला अध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री ने भी रामनवमी की हार्दिक बधाई दी है। रामनवमी के पर्व पर जनपदवासियों को मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष जयकुमार मिश्रा, महामंत्री हनुमान गुप्ता, सदस्य हरीशंकर श्रीवास्तव, संजय दीक्षित, अनुराग शुक्ला, अरविन्द शुक्ला, राघव अग्निहोत्री, चन्द्रसेन भारती, योगेन्द्र यादव, रामनेश त्रिपाठी, भगवानदास गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार आशीष अवस्थी, सुबोध मिश्रा, अंकित त्रिवेदी, अंजनी पाण्डेय, उपदेश पाण्डेय, रविकान्त दुबे, वीरेन्द्र शर्मा, लाल दुबे, रामलखन पाण्डेय, पीयूष दीक्षित, करूणासागर दुबे, संजय राजपूत, मयंक शुक्ला, रोहित शुक्ला, अजय तिवारी, रणविजय शर्मा, तिरूपरेश अवस्थी, अमित कुशवाहा, गौरव सिंह, रियाज अहमद, ज्योति शुक्ला, प्रिया गुप्ता, भारती सचान, प्रीती बाथम, मीना कुशवाहा, नितिन परिहार आदि ने भी हार्दिक बधाई दी है।

Read More »

नशा मुक्ति दौड़ का आयोजन दो अप्रैल को

50 वर्षीय नशा प्रेमी जन ईनाम व नशा छोड़ने के लिए प्रतियोगिता में ले भाग
सम्पर्क करें देव समाज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य व उपक्रीड़ाधिकारी
नशा व्यक्ति के शरीर को धीरे-धीरे खोखला व शून्य की ओर करता है अग्रसित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को विज्ञानमूलक शिक्षा प्रसार समिति व देवसमाज के प्रबन्धक केएस चैहान ने बताया कि वे जनपद में नशामुक्ति मैराथन दौड़ दो अप्रैल को प्रातः 7 बजे से अकबरपुर हाईवे पुल के नीचे से संचालन करेंगे जोकि माती, नबीपुर, बाराजोड से होकर अकबरपुर स्टेडियम में समाप्त होगी। दौड़ में 50 वर्षीय नशा प्रेमी जो पुड़िया, तम्बाकू, बीड़ी सिगरेट, शराब का सेवन करता है वह 77 वर्षीय धावक केएस चैहान के साथ 21 किलोमीटर मैराथन दौड जीतकर 50 हजार रूपये का नगद ईनाम विज्ञान मूलक शिक्षा प्रसार समिति के मंत्री/प्रबन्धक केएस चैहान से प्राप्त कर सकता है अन्यथा हारने पर उसे पुड़िया, तंबाकू, बीडी, सिगरेट, शराब आदि नशे को त्याग करना होगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नशामुक्ति हेतु दौड का आयोजन विज्ञान मूलक शिक्षा प्रचार समिति द्वारा कराया जा रहा है।

Read More »

पूर्व मुख्य सचिव स्मृतिशेष आईएएस कृपा नारायन को तीसरी पुण्य तिथि पर किया गया याद

आईएएस स्मृतिशेष मुख्य सचिव कृपा नारायण मानवीय संवेदनाओं से लवालब थे
आईएएस कृपा नारायण दलित, पिछड़ों व महिलाओं के प्रति सदैव हमदर्द व संवेदनशील रहें, युवाओं को आगे बढ़ने के लिए करते थे प्रोत्साहित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में अनमोल यादें फोरम के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट के पास उत्तर प्रदेश व गोवा राज्य के पूर्व मुख्य सचिव कृपा नारायन श्रीवास्तव को उनकी तीसरी पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण, श्रृद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया। पूर्व मुख्य सचिव कृपा नारायन मानवीय संवेदनाओं से लवालब थे। वरिष्ठ अधिकारी से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, किसान, मजदूर सभी को बराबर का सम्मान देते थे।

Read More »