Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक बार पुनः 100 शैया अस्पताल हुआ उद्घाटन

एक बार पुनः 100 शैया अस्पताल हुआ उद्घाटन

जिला अस्पताल में पुनः सौ शैया अस्पताल के उद्घाटन मौके पर मौजूद नगर विधायक मनीष असीजा, मेयर नूतन राठौर व अन्य।

दो दिन पूर्व ही बाल रोग चिकित्सक को बिठाकर किया था शुभारम्भ
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में बने 100 शैया अस्पताल का आज दूसरे दिन भी नगर विधायक मेयर नूतन राठौर, सीएमओ डा. एसके दीक्षित, सीएमएस महिला साधना राठौर, सीएमएस डा. आर के पाण्डे द्वारा पुनः एकबार आज उद्धाटन करते हुए शुभारम्भ किया गया। सांय के समय अस्पताल में हवन पूजन भी किया गया। जिला अस्पताल में बने 100 शैया अस्पताल का शासन का डन्डा होने पर दो दिन पूर्व ही आनन -फानन में महिला सीएमएस साधना राठौर द्वारा बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा. एलके गुप्ता द्वारा मरीजों को देखने के लिए ओपीडी के रूप में चालू कर दिया था। लेकिन राजनेताओं के साथ प्रशासन को दिखाने के लिए आज पुनः एक बार नगर विधायक मनीष असीजा, मेयर नूतन राठौर सीएमओ, डा. एसके दीक्षित, सीएमएस डा. आर के पाण्डे के साथ अस्पताल के चिकित्सकों भाजपा नेताओं को बुलाने के बाद एक बार फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। जबकि विगत दो वर्ष से 100 शैया मातृ एवं शिशु चिकित्सालय बन्द पडा था। जिसको चालू करने के लिए प्रशासन से अतिरिक्त स्टाफ आने के बाद चलने की बात कही जा रही थी। दो बार राज्यमन्त्री नीलकण्ठ तिवारी के आने के बाद भी चिकित्सालय को चालू नही किया गया। लेकिन मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के आने के बाद ही दूसरे दिन अस्पताल चालू कर दिया गया। जबकि बाहर से काई स्टाप नही आया, पुराने महिला अस्पताल की ओपीडी को बन्द करने के बाद नये स्थान पर ओपीडी को चलाया गया। अस्पताल में लोगो में चर्चा बनी हुई है कि दो दिन में 100 शैया चिकित्सालय कैसे चालू हो गया। उक्त मामले में महिला सीएमएस साधना राठौर ने बताया कि शासन आदेश होने के बाद ही अस्पताल को पुराने स्टाफ को लेकर चालू किया गया है।