Thursday, November 28, 2024
Breaking News

सौ दिन के लक्ष्य से कहीं अधिक हुआ काम, जन-जन तक पहुंचा योजनाओं का लाभ-कारगार मंत्री

फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार के सौ दिन पूरे होने पर फिरोजाबाद पहुंचे कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि सौ दिन में हमने जितना लक्ष्य रखा था, उससे कहीं अधिक काम किया है। जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है।कारागार मंत्री ने कलक्ट्रेट सभागार में वार्ता करते हुए कहा कि हमने सौ दिन का लक्ष्य तय किया था। फिरोजाबाद का लक्ष्य जो रखा गया था, उसे अधिकारियों की मदद से पूरा किया गया है। इसके लिए सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं। कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में पुलिस अच्छे से कार्य कर रही है। अपराध पर नियंत्रण है। उन्होंने कहा कि हमने सौ दिन के अंदर विकास संबंधी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम किया है। योगी सरकार में बिना बिचौलियों के विकास जनता तक पहुंच रहा है। जनता सुकून महसूस कर रही है।

Read More »

जनपद में भूजल सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन: डीएम

मुख्य बिन्दु: जन-जन तक जल पहुंचाना है, जल संरक्षण अपनाना है

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में भूगर्भ-जल सप्ताह बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ती हुई जनसंख्या और तीव्र औद्योगिकीकरण के कारण जल संसाधन की बढ़ती मांग को पूरा करने में भूजल की अति दोहन की स्थिति उत्पन्न हो गयी है जिसे समुचित तथा सुनियोजित प्रयोग करने के लिये एवं जनमानस में जागरूकता लाने हेतु उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद में 16 से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

Read More »

जाम वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित करायें – डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति व जिला विद्यालय परिवहन यान समिति से सम्बंधित बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने स्कूली वाहनों के फिटनेस से सम्बंधित की गयी कार्रवाई की समीक्षा करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बिना फिटनेस के कोई भी स्कूल वाहन नहीं चलना चाहिए। चेकिंग की कार्रवाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाये और जो भी स्कूली वाहन बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के चलते हुए पायें जाये उनका पंजीयन निरस्त करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये।जिलाधिकारी ने जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं सड़कों पर बेतरतीब खड़ा करने वाले वाहनों के विरूद्ध भी कार्रवाई किए जाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने स्कूलों के सामने लगने वाले जाम से निपटने के लिए वहां के मैनेजमेंट के साथ वार्तालाप करते हुए जाम न लगने देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Read More »

क्षेत्र-ग्राम पंचायत.जिला पंचायतों के सदस्यों के रिक्त पदों के लिए मतदान 04 तथा मतगणना 05 अगस्त को : डीएम

नामांकन 20 जुलाई पत्रों की संवीक्षा 21 जुलाई, उम्मीदवारी वापसी व प्रतीक आवंटन 22 जुलाई

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) रायबरेली माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद रायबरेली की क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों के सदस्यों एवं ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार नामांकन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि- 20 जुलाई 2022 (पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक), नाम पत्रों की संवीक्षा- 21 जुलाई 2022 (पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापसी- 22 जुलाई 2022 (पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक), प्रतीक आवंटन- 22 जुलाई 2022 (अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक), मतदान- 04 अगस्त 2022 (प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक) तथा मतगणना 05 अगस्त 2022 (प्रातः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक) निर्धारित है।

Read More »

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज के आयोजन में 15 कलाकारों द्वारा की गई प्रस्तुति

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार के निर्देशानुसार जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में विकास खण्ड राही के सभागार में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 15 कलाकारों द्वारा अपने वाद्य यंत्र एवं संगत कर्ताओं के साथ आयोजन में प्रतिभाग कर सांस्कृतिक विधाओं यथा लोक गायन, आल्हा गायन, भजन, जादू व पपेट द्वारा अपनी विधाओं की प्रस्तुति की गई। आयोजन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ई-डायरेक्ट्री में पंजीकृत किया जायेगा तथा उनको क्यू-आर कोड बेस्ड पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। समस्त कलाकारों को पंजीकरण के आधार पर ही उन्हें आगामी कार्यक्रमों एवं सरकारी आयोजनों में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन एस0एस0 पाण्डेय द्वारा किया गया।जिला विकास अधिकारी द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम के सभी प्रतिभागी कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना की।

Read More »

सीएचसी पर निःशुल्क लग रही बूस्टर डोज,75 दिन तक चलेगी प्रक्रिया

महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।शासन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में फिर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को 10 लोगो को बूस्टर डोज लगाई गई। इसमें 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगो को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. राधा कृष्णा ने बताया कि नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया 75 दिनों तक चलेगी। 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी ऐसे में सभी पात्र इस टीकाकरण का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगोें को दूसरी डोज लगवाए छ: माह बीत चुके हैं, उन्हें ही बूस्टर डोज दी जाएगी। इस दौरान विष्णु शिवाकांत द्विवेदी, स्टाफ नर्स रामावती, रूपाली यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

गुजैनी नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

पुलिस ने अज्ञात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्ट के लिए भेजा।
कानपुर: अवनीश सिंह। आज सुबह थाना गोविंद नगर अन्तर्गत के समीप नहर में अज्ञात युवक का शव उतराता देखा गया तो सनसनी फैल गई आस पास क्षेत्र में हड़कंप मच गया मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ लग गई ।सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस अज्ञात युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।युवक के शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। यह नहर कानपुर नगर के पनकी,गोविंद नगर, गुजैनी थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत होकर गुजरती है। हर वर्ष गुजैनी नहर में इस तरह के लावारिस लाशों के मिलने के दर्जनों मामले आते हैं। जिसमे अधिकतर केसों में शिनाख्त तक नहीं हो पाती और न ही खुलासा हो पाता है। इस तरह की घटनाएं गुजैनी नहर में निरंतर होते रहना पुलिस की सतकर्ता पर सवाल उठाता है।

Read More »

खाद्य सामग्री पर जीएसटी की दर पांच फीसद करने पर व्यापारियों ने जताया विरोध

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर व्यापार मंडल महानगर महामंत्री रामबाबू झा के नेतृत्व में एक ज्ञापन भारत सरकार के वित्त मंत्री के नाम जिलाधिकारी कार्यालय पर एसडीएम बुशरा बानो को सौंपा है। व्यापारी नेताओं ने कहा खाद्य सामग्री पर जीएसटी की दर पांच फीसद करने का कारोबारी विरोध कर रहे। उन्होंने वित्त मंत्री से खाद्य सामग्री को जीएसटी से मुक्त रखने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में परशुराम लालवानी, पंकज यादव, भानु उपाध्याय, अर्जित उपाध्याय, आशीष अग्रवाल, रमाशंकर यादव दादा, राकेश शर्मा, शांति स्वरूप, सुशील चंद्र आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Read More »

17 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक संघ धरना कल

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 16 जुलाई को दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक प्रांतीय आह्वान पर 17 सूत्री मांगों को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय दबरई पर दिया जाएगा। शुक्रवार को जनपद के समस्त शिक्षकों को धरने में सम्मिलित करने के लिए जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव, जिला मंत्री राजीव कुमार शर्मा एवं अन्य सभी पदाधिकारी प्रत्येक विद्यालय में अध्यापकों से मिलकर धरने को अधिक से अधिक सफल बनाने के लिए संपर्क किया।

Read More »

आपरेशन पाताल के तहत पुलिस की कार्रवाई से मची खलबली,एक बाइक चोर और देशी अवैध तमंचे समेत दो गिरफ्तार 

फिरोजाबाद। आपरेशन पाताल के तहत पुलिस की कार्रवाई ने अपराधियों की कमर तोड़ दी। जिले भर में चलाए अभियान के दौरान पुलिस ने गुरुवार को तीन अपराधियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक बाइक चोर और दो अवैध तमंचाधारियों को पकड़ा है।अभियान के तहत शिकोहाबाद पुलिस टीम ने सुभाष चौराहा के पास से एक आरोपी संजय यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी सियारमऊ छोटी थाना नसीरपुर जिला फिरोजावाद हाल निवासी ठारपूठा थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है। बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी।

Read More »