Friday, November 29, 2024
Breaking News

फसल अवशेष जलाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध की जायेगी कठोर कार्यवाही

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिला मजिस्ट्रेट प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी ने जनपद प्रयागराज के समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार को निर्देशित किया है कि तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी के पर्यवेक्षण में न्याय पंचायत स्तर पर कर्मचारीवार सचल दस्ता गठित कर सम्बन्धित समस्त राजस्व ग्रामों में फसल अवशेष न जलाये जाने हेतु समस्त आवश्यक कदम उठाये जाये। यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी दशा में खेतों में गेहूं के डण्ठल/भूसा आदि नहीं जलायी जाये। फसल अवशेष यथा डण्ठल/भूसा आदि जलाये जाने पर सम्बन्धित लेखपाल एवं अन्य सम्बन्धित कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारण कर कार्यवाही किया जाय। इस कार्य हेतु तहसील के समस्त लेखपालों अन्य कर्मचारियों तथा ग्राम प्रधानों को सम्मिलित करते हुए एक व्हाट्सएप ग्रुप बना कर यह सुनिश्चित किया जाय कि तहसील क्षेत्र में कहीं भी फसल अवशेष न जलायी जाय। फसल अवशेष जलाये जाने की घटना पाये जाने पर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।

Read More »

जनधन का लाभ लेने के चक्कर में भूले सोशल सोशल डिस्टेंस

कानपुर, अर्पण कश्यप। मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के खाते में पाॅच सौ रूपये जनधन योजना के तहत दिये जा रहे हैं। जिसको लेने के लिए बैंकों में पैसे निकालने वालों की जबरदस्त भीड़ लगी हुई हैं। जिसे बैंक स्टाफ द्वारा सम्भालने में बहुत मशक्कत करनी पड़ रही हैं। सोमवार सुबह 5 बजे से लोग बैंक ऑफ बड़ौदा कर्रही शाखा के बाहर लाइन लगाना शुरू कर दिये थे। जिनका 11 बजे भी नम्बर नहीं आया था ऐसी कड़़कती धूप महिलायें अपने दुध मुहे बच्चे को लेकर लाइन में लगी थी।
लाइन में लगी महिला प्रीति दुबे ने बताया वह सुबह 5 बजे से खड़ी हैं। अब 11 बज गये हैं नम्बर नहीं आया। वही बिन्दु शर्मा ने बताया कि वह सुबह 5ः30 बजे आ गयी थी पर इतनी भीड़ हैं पैसे मिलना मुश्किल लग रहा हैं साथ ही धूप में बैठे बैठे चक्कर आने लगा है।
भीड़ में मची भगदड़ महिला का खोया पर्स 

Read More »

जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न का वितरण कर रहे -मो0 मोनिस

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से गरीब, असहाय, दैनिक मजदूर लोगों के सामने खाने का संकट आ गया है। 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण संकट से जूझ रहे गरीब परिवारों को समाजसेवी मो0 मोनिस के द्वारा आटा, दाल, चावल, तेल, सब्जी आदि का वितरण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत अहमपुर असरौली के निवासी मो0 मोनिस जबसे लॉकडाउन लागू हुआ उसके बाद से ही बराबर मुण्डेरा मण्डी से हर दूसरे-तीसरे लोडर पर सब्जी लेकर आते है। इसके साथ ही अन्य खाद्यान्न को अपने घर पर ही गरीबों के लिए अपने सहयोगियों मो0 उमैश, मो0 कामरान, मो0 समद, मो0 आतिफ, रानू खान एवं मो0 अरशुमन, साहिल आदि की मद्द से अन्न कोष में जमा करके खाद्यान्न के पैकेट बनाकर चिह्नित परिवारों को वितरित कर रहे हैं।

Read More »

कमरे में बंद कोरोना संदिग्ध की अफवाह ताला तोड़ने पर कोई नहीं मिला

कानपुर, अर्पण कश्यप। नौबस्ता नारायणपुरी निवासी ड्राइवर दो दिन पहले शनिवार को अपने घर आया था। पड़ोसी महिला को युवक के खांसी-जुकाम होने पर हुआ शक। परिजनों से कोरोना की आंशका पर डॉक्टर से जांच कराने की बात कही। जॉच के डर से परिजन संदिग्ध को कमरे में बंद करके भागे।
मामला कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के नरायणपुरी में रविवार सुबह करीब 11 बजे कोरोना संदिग्ध युवक को परिजनों द्वारा घर में बंद करके के बाहर से ताला लगा कर चले जाने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचे दरोगा योगेन्द्र सिंह सोलंकी व कोरोना जॉच करने आई डाक्टरों की टीम द्वारा गेट का ताला तोड़ कर अंदर देखने पर कोई नहीं मिला। जिससे झूठी सूचना पर भड़के दरोगा ने पड़ोसियों को फटकार लगा कर अफवाहा फैलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं, मोहल्ले वालों का कहना है कि हो सकता है कि युवक अंदर से छत के रास्ते भाग गया हो।

Read More »

थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में लाॅकडाउन का कराएं सख्ती से पालन-एसएसपी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। वहीं सड़कों पर बिना मास्क के निकले लोगों को पुलिस की फटकार एव उथक बैठक लगवाकर छोड दिया गया। वहीं कई वाहनों के चालन कांटे। वहीं एसएसपी सचिंद पटेल ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सख्ती से लोगों को लाॅकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए है।

Read More »

सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे सुहागनगरी के वांशिदे

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह आम लोगों को सोशल डिस्टेसिंग पालन कराने एवं मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बाबजूद लोग मानने को तैयार नहीं है।
रविवार को सुहागनगरी में सोशल डिस्टेशिंग का पालन नहीं किया गया। जनपद के तीन थाना क्षेत्रों में लोग सोशल डिस्टेशिंग का पालन नहीं करते दिखाई दिए। थाना दक्षिण क्षेत्रांर्गत करबला में सब्जी की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। वहीं थाना रामगढ, रसूलुपर एवं उत्तर में भी सड़कों पर लोग बेवजह घूमते नजर आये। किराना स्टोर, सब्जी, दूध एवं दवा की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। दुकानदार लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करा रहे थे। जिससे जनपद में कोरोना संक्रमण का खतरा पैदा हो सकता है।

Read More »

प्रतापपुरा गांव में दो लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजीटिव

टूंडला /फिरोजाबाद,जन सामना ब्यूरो। आगरा में कोरोना संक्रमण का शिकार हुए टूंडला के गांव प्रतापपुरा के युवक के संपर्क में आने वाले दो और युवक कोरोना संक्रमित मिले। दोनों की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली। दोनों संक्रमित युवक के दोस्त हैं। इस युवक के संपर्क में आने वाले चार लोग शनिवार को संक्रमित मिले थे। इन सभी आपस में दोस्त हैं और गांव में एक साथ ताश खेलते थे। जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या की अब 16 हो गई है।

Read More »

 कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक कराते समाजसेवी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। ग्राम पंचायत मौढा में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रविवार को ग्राम सुधार समिति के अध्यक्ष रामनिवास यादव, समिति के सचिव शैलेंद्र शुक्ला, वीडीओ हरेंद्र पाल सिंह बघेल, प्रधान रविंद्र कुमार ने ग्रामवासियों को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामवािसयों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग घरों में रहकर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। वहीं बाहर से आये लोगों पर नजर रखने की बात कही।

Read More »

नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में कराया सैनिटाइजेशन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को शहर के करबला, रसूलपुर, सुहागनगर, जाटवपुरी, नगला बरी सर्विस रोड, बस स्टेंड आदि क्षेत्रों में एक प्रतिशत सोडियम हाइट्रो क्लोराइड सोलूशन का छिड़काव कराया गया। इस दौरान जोनल सैनटरी अॅाफिसर दलवीर सिंह, अरविंद भारती, सुनहरीलाल, जितेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, दिनेश सिंह, सुरेंद्र यादव, संजीव कुमार चैरसिया आदि मौजूद रहे।

Read More »

गरीब लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित करते कांग्रेस महानगर अध्यक्ष

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में लाॅकडाउन के बाद राजनीतिक पार्टी एवं सामाजिक संगठन द्वारा लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। इसी क्रम में कांग्रेस के महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष साजिद बेग के द्वारा कश्मीरी गेट पर गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। वहीं हुंडाबाला बाग निवासी शिवानी गुप्ता लोगों केे लिए कपड़े का मास्क बनाकर मदद कर रही है। जिससे कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके।

Read More »