Thursday, November 28, 2024
Breaking News

बोल बम काँवरिया संघ करारी का जत्था कल होगा रवाना

डीजे की धुन में सैकड़ो काँवरिया जायेंगे बाबा बैद्यनाथ (देवघर)
करारी/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। सावन शुरू होते ही कौशाम्बी जिले से जाने वाले कांवरियों का जत्था सभी नगर व गाँवो से रवाना होने लगा शिव भक्त इसी क्रम मे करारी नगर व आस पास के गांवो का पहला जत्था हर साल की तरह इस बार भी कल 18 जुलाई दिन वृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे रामलीला मैदान से डीजे व बैण्ड बाजा के साथ नगर भ्रमण करते हुए प्रयागराज रामबाग स्टेशन के लिए होंगे रवाना वहां से सुल्तानगंज पहुंचकर माँ गंगा जी के जल को कंधे पर रख के 115 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा करने के बाद बाबा बैधनाथ के शिवलिंग पर जल चढ़ाएंगे। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के अनुसार करारी थाना अध्यक्ष ने कांवरियों की सुरछा व्यवस्था के सारे इंतजाम कर लिए है व करारी के नगर पंचायत अध्यक्ष ने कांवरियों के गुजरने वाले रास्ते की भी साफ सफाई का आदेश कर्मचारियो को दिया है ये जानकारी काँवरिया संघ के अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरवानी ने दिया है।

Read More »

अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों के लिये संचालित शादी अनुदान योजना साबित हो रही वरदान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बेटी की शादी पर काफी खर्च आता है। परिवार के आर्थिक रूप से कमजोर होने पर समस्या और भी बढ़ जाती है। कई बार तो अपनी लाडली बेटी का ब्याह करने के लिए पिता को घर, जमीन आदि तक बेचने को मजबूर होना पड़ता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकर ने अल्पसंख्यक समुदाय की आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान देने का प्राविधान किया है।
इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अल्पंसख्यक समुदाय में मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन तथा पारसी लाभान्वित होंगे। शादी अनुदान योजना के तहत आवेदन की आय शहरी क्षेत्र में 56 हजार 460 रूपये वार्षिक एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46 हजार 80 रूपये वार्षिक होनी चाहिए। योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक और आवेदक की बेटी का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक के खाते की पासबुक, बेटी की आयु प्रमाण पत्र, बेटी यदि दिव्यांग है तो दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यदि विधवा हो तो पति की मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन के साथ लगाना होगा। शादी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 20 हजार रूपये प्रदान किये जा रहे हैं। एक अभिभावक की अधिकतम 02 बेटियों की शादी के लिए अनुदान अनुमन्य है।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में पीएसी जवान की मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज पीएसी 28 बटालियन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पीएसी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई बताया यह जा रहा है कि रजनीश कुमार करहल मैनपुरी जनपद का रहने वाला था और 28 बटालियन पर वाटर गार्ड पर तैनात था। रजनीश कुमार को तैनाती के समय प्यास लगी और वह पानी पीने चला गया तभी अचानक रजनीश का पैर फिसल गया और पैर फिसलने के बाद कूलर से रजनीश कुमार टकरा गए। जिससे कूलर रजनीश कुमार के ऊपर गिर गया और रजनीश कुमार की कूलर की नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई जैसे ही लोगों ने रजनीश को कूलर के नीचे दबा देखा वैसे ही तुरंत ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे बटालियन सीओ निशान शर्मा ने बताया कि रजनीश की कूलर के नीचे दबकर मौत हुई है। लेकिन रजनीश के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है जिससे पता चल पाएगा कि रजनीश की किस वजह से मौत हुई है। इसीलिए रजनीश की मौत की खबर रजनीश के परिवार वालों को बता दी गई है।

Read More »

गुरुपूर्णिमा पर्व के अवसर पर सम्मानित हुए कलम-कला साधक

आगरा, जन सामना ब्यूरो। विश्वशांति मानव सेवा समिति के कार्यालय में बृजलोक साहित्य – कला – संस्कृति अकादमी के सौजन्य से देशभर के साहित्यकारों, कलाकारों, पत्रकारों को सम्मानित किया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम गुरुपूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से जयकिशन सिंह एकलव्य को उनकी कलम साधना के लिए साहित्य साधक सम्मान उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिन अन्य महानुभावों को सम्मानित किया गया वे हैं –
राहुल सिंह (मुंबई – महाराष्ट्र), रेशमा शेख (मुंबई – महाराष्ट्र), दिव्या कुमारी जैन (चित्तौड़गढ़ – राजस्थान), एस. डी. ओमी प्रताप (वाराणसी – उ. प्र.), डॉ. राजेन्द्र श्रीवास्तव (फैजाबाद – उ. प्र.), भेरूलाल जैन (कलकत्ता – पं. बंगाल), सनातन कुमार वाजपेयी सनातन (जबलपुर – म. प्र.), बादल प्रयागवासी (प्रयागराज – उ. प्र.), शिव बक्श सागर प्रजापति (फैजाबाद – उ. प्र.), चित्रकार खलीक अहमद खाँ (फैजाबाद – उ. प्र.), सुनील कुमार दिवाकर (लखनऊ – उ. प्र.), शाह आलम (जालौन – उ. प्र.), आचार्य शीलक राम (रोहतक – हरियाणा), सी. एल. दीवाना हिन्दुस्तानी (रीवा – म. प्र.), श्रीमती आभा गुप्ता इन्दौरी (रीवा – म. प्र.), शंकर लाल माहेश्वरी (भीलवाडा – राजस्थान), गौरीशंकर वैश्य विनम्र (लखनऊ – उ. प्र.), आफताब आलम (मुंबई – महाराष्ट्र) आदि।

Read More »

विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे फरियादियों ने तहसील दिवस में लगाई गुहार

न्याय न मिलने और कारगर कार्यवाही ना होने से नागरिकों में सरकार के प्रति गहरा गुस्सा व्याप्त
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील क्षेत्र में तमाम समस्याओं से जूझ रहे फरियादियों ने गुहार लगाकर न्याय की मांग की है। वहीं पीड़ितों ने बताया कि वह लोग समस्याओं को लेकर सालों से चक्कर लगा रहे हैं। और संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें कर रहे हैं। लेकिन उनकी शिकायतों का निस्तारण नहीं होता है।बल्कि जांच के नाम पर पहुंचे कर्मचारी पैसे मांगते हैं और ना देने पर विपक्ष से पैसा लेकर औपचारिकता निभाते हुए रिपोर्ट लगा देते हैं। जिससे समस्याएं ज्यों की त्यों बनी रहती है। हम लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है। जिसके चलते हम सब परेशान हैं। कोई दूसरा चारा ना होने के चलते झक मारकर तहसील दिवस की शरण में आते रहते हैं। लेकिन यहां भी कोई कार्यवाही ना होने से हम लोगों के मन में पीड़ा है। ग्राम सिंवदी से आए जगत नारायण अवस्थी अवधेश कुमार शर्मा राम किशन शर्मा श्री कृष्ण शर्मा संजय कुमार द्विवेदी अरविंद द्विवेदी भूपेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया की हमारे गांव में रोड के किनारे से नेवेयली पावर प्लांट के लिए पानी सप्लाई के लिए पाइप डाले जा रहे हैं। उन लोगों ने नाबदानों को पूरी तरह से बंद कर दिया है।

Read More »

शादी से इंकार किया तो युवक को मामा ने मार दी गोली

भांजी के साथ शादी से इंकार करने पर मामा युवक से चल रहा था नाराज
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मंगलवार दोपहर स्कूटी द्वारा कानपुर से आ रहे युवक को नंदना में पांच लोगों ने घेरकर गोली मार दी और मौके से भाग निकले घायल युवक को डिग्री कॉलेज अध्यापकों ने इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसे हैलट इलाज हेतु भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाबगंज कानपुर निवासी राकेश सिंह कुशवाहा के पुत्र रोहित कुशवाहा 22 वर्ष ने स्थानीय पुलिस को बताया कि वह कानपुर से नंदना एडमिशन के लिए आ रहा था। रास्ते में मिले एक स्कूटी व प्लैटिना मोटरसाइकिल में सवार पांच लोगों ने रोहित को रुकवाया रोहित की स्कूटी में जहानाबाद निवासी गणेश बैठ गया कुछ दूर जाने के बाद गणेश ने तमंचा निकाल कर रोहित के पेट में गोली मार दी। दूसरा फायर भरने के दौरान रोहित स्कूटी छोड़कर जान बचाकर भागा और स्कूल में घुस गया। जहां के अध्यापकों ने उसे इलाज के लिए घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हैलट कानपुर भेजा गया है। पीड़ित के अनुसार उसकी शादी ग्राम किरांव निवासी इंद्रपाल की पुत्री के साथ तय हुई थी। लेकिन कुछ कारणों के चलते रोहित ने शादी से इनकार कर दिया था। जिससे इंद्रपाल व इंद्रपाल के साले गणेश ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Read More »

पालिका प्रशासन ने अभियान चलाकर हटाए अवैध कब्जे

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत संपूर्ण समाधान दिवस के बाद अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने पालिका दस्ते के साथ कानपुर रोड स्थित संत शिरोमणि रविदास स्थल के आस-पास के अतिक्रमण जेसीबी से हटवा कर संत शिरोमणि मैदान खाली करवा दिया। बताया जाता है, की संत शिरोमणि रविदास मंदिर मैदान में करण फर्नीचर, नाजिम बिरयानी, राजेंद्र फर्नीचर, रामबाबू हेयर कटिंग, सरकारी भांग ठेका, देवेंद्र साहू किराना स्टोर आदि द्वारा रविदास मैदान में गुमटी रखकर अतिक्रमण कर लिया गया था। स्थानीय प्रशासन द्वारा सख्त रुख अपनाने पर आज दोपहर अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी नगर पालिका दस्ता व जेसीबी मशीन के साथ रविदास मैदान पहुंची और एक-एक कर सारे अतिक्रमण ढहा दिए। जिन लोगों ने अपना सामान स्वयं हटा लिया उनको छोड़कर शेष गुमटी व मलवा पालिका प्रशासन जेसीबी द्वारा ट्रैक्टरों में भर ले गई।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में आई मात्र 56 शिकायतें

समाधान दिवस में मात्र औपचारिकता निभाने से नागरिकों का मोह भंग
फुर्सत में मोबाइल चलाते रहे अधिकारी कर्मचारी
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय तहसील सभागार में माह का दूसरा संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें पुलिस से संबंधित 24 राजस्व कि उन्नीस, विकास की 9 विद्युत की 3 ग्रामीण अभियंत्रण की एक,कुल 56 प्रार्थना पत्र आए। जिनमें तीन प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में तहसीलदार विजय यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र सोनी ने भी शिकायतें सुनी। दिन भर अधिकारी फरियादियों के इंतजार में सन्नाटे में बैठे रहे। मौसम कहे या फरियादियों की टूट चुकी उम्मीदें जिस से लगातार ग्रामीणों का संपूर्ण समाधान दिवस से मोहभंग होता जा रहा है। नागरिकों का कहना है। समाधान दिवस में शिकायत करने से जांच करने जाने वाले कर्मचारी मात्र औपचारिकता निभाते हैं। समस्या का हल ना होने से एक फरियादी 10 -10 बार संपूर्ण समाधान दिवस में चक्कर लगाता रहता है। लेकिन उसे कहीं न्याय मिलता नहीं दिखता है।

Read More »

छुट्टे सुअरों के आतंक से लोगों को हो रही परेशानी

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं०6 में इन दिनों छुट्टे सुअरों के घुमने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि इसी मुहल्लें के रहने वाले कुछ लोग सुअरों को पाले है, जो बराबर छुट्टा घुमते है। यहां सुअरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि किसी के घर में घुसना इनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। बर्तनों को जुठा कर देना, चारपाई पर चढ़ जाना इनके लिए नयी बात नहीं है। जबकि इस समस्या कि शिकायत मुहल्ले के लोग नगर पंचायत में कई बार कर चुके है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हो सकी। इसी समस्या को लेकर मुहल्ले के निवासी असलम ने मंगलवार को तहसील में लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को देकर अवगत कराया। उन्होंने इस दौरान बताया कि सुअर मुहल्ले में काफी आतंक मचाये हुए है, कई बार हम लोग नगर पंचायत में इसकी शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। आज इसी समस्या को लेकर तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिये है।

Read More »

प्रार्थनापत्रों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर करना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने चकिया तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों से रूबरू हुये।इस मौके पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान के प्रार्थना पत्रों को निस्तारण मौके पर स्थलीय जाॅचोपरान्त एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करे। साथ ही उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि राजस्व के मामले का समाधान दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारित कराये। समाधान दिवस के अवसर पर धनावल राजवाहा क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुये कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिये कहा कि सिंचाई बाधित हुयी तो सिंचाई विभाग के अधिकारियों का वेतन रोक दिया जायेगा। घटमापुर में चकरोड पर निसानी देही होने के उपरान्त अब तक चकरोड़ पर मिट्टी न पड़ने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुये मार्ग को पूरा करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

Read More »