Monday, November 25, 2024
Breaking News

कर्बला रिश्तों का ही नहीं दोस्ती का भी इम्तहान है: शाज़ू नक़वी

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर के रहने वाले शाज़ू नक़वी ने कर्बला की दास्तां बयां करते हुए बताया कि कर्बला रिश्तों का ही नहीं दोस्ती का भी इम्तहान है। हबीब इब्ने मज़ाहिर 75 साल के बूढ़े इंसान हैं। इमाम हुसैन के बचपन के दोस्त हैं। उनका भरा पूरा परिवार था। दौलत, इज़्ज़त सब थी। जब इमाम हुसैन का पैग़ाम मिला तो कूफे का सुरक्षा घेरा तोड़कर वह करबला पहुंचे। लोगों ने कहा इस उम्र में क्या करोगे.?
उन्होंने कहा कि कुछ न कर पाया तो उन तीरों के सामने खड़ा हो जाऊंगा जो हुसैन की तरफ चलेंगे। उन्होंने जो कहा करके दिखाया। दोस्ती के रिश्ते को निभाया और आशूर के रोज़ इमाम हुसैन की नुसरत में अपनी जान दे दी।

Read More »

कुंडली भाग्य में जग्गा के रोल में नजर आएंगे सिकंदराराऊ के प्रियांशु पाराशर

सिकंदराराऊ। तहसील क्षेत्र के गांव टीकरी कलां निवासी प्रियांशु पाराशर को एक और टीवी शो में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। प्रियांशु शनिवार से ज़ी टीवी के सीरियल कुंडली भाग्य में एक नए रोल में दिखाई देंगे।
प्रियांशु पाराशर सिकंद्राराऊ तहसील के गांव टीकरी कलां के रहने वाले हैं, जो इन दिनों मुंबई में रहकर विभिन्न धारावाहिक एवं फिल्मों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सिकंदराराऊ क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रियांशु पाराशर ने सिकंदराराऊ के अमोल चंद पब्लिक स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उसके बाद अभिनय के क्षेत्र में रुचि होने के कारण उन्होंने मुंबई का रुख कर लिया। अब तक उन्हें कई टीवी शो के अलावा कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में अभिनय करने का मौका मिल चुका है।

Read More »

सिकंदराराऊ में एटा रोड पर खड़े कंटेनर से टकराई प्राइवेट बस, दो लोगों की मौत एवं डेढ दर्जन घायल

सिकंदराराऊ। गुरुवार की सुबह सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव टोली के पास एटा रोड पर खड़े कंटेनर में एक प्राइवेट बस जा घुसी। जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई और डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अलीगढ़ एवं हाथरस रेफर किया गया है।
चंडीगढ़ से एक प्राइवेट बस उन्नाव जा रही थी। बस सुबह करीब 4ः00 बजे सिकंद्राराऊ थाना क्षेत्र के गांव टोली के निकट पहुंची तो खडे कंटेनर में जा घुसी जिसमें डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दो व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

Read More »

रेलवे स्टेशन पर डग्गेमार वाहनों पर प्रशासन की कार्यवाही

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जनपद में चहुओर डग्गेमार वाहनों का आतंक बढ़ा हुआ है नो एंट्री जोन मैं भी दबंगई के साथ घुस कर शहर की यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने का काम ऑटो और ई रिक्शा चालक कर रहे है। वही हाल रेलवे स्टेशन पर भी मचा रखा है। पैदल निकलने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके कारण प्रशासन पर लोग सवालिया निशान लगा रहे थे। प्रशासन द्वारा अपनी जिम्मेदारी को समझते हुऐ कई बार कार्यवाही की गई। फिर भी ऑटो रिक्शा चालक अपने अड़ियल रवैए पर जमे रहे। प्रशासन ने गाड़ियों की धर पकड़ कर सीज करना प्रारंभ किया तो बौखला कर कुछ तथाकथित लोगों की भीड़ इक्कठा कर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देने पहुंचे।

Read More »

विश्व जनसंख्या दिवस पर रैली निकालकर परिवार नियोजन के प्रति किया जागरुक

मथुरा। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से विकास भवन, कलेक्ट्रेट परिसर तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सांसद चौधरी तेजवीर सिंह वं सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाई। एसीएमओ आरसीएच व परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने सभी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। जन जागरूकता रैली में शहरी क्षेत्र व ब्लॉक स्तरीय एएनएम आशाओं और ए एन एम छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन लिखे बैनर लेकर सहभागिता की।

Read More »

डीएम ने वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने गुरूवार को वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वर्तमान तक ऑफटेक चैम्बर एवं इनटेक की डिजाइन व ड्राइंग स्वीकृत न होने के सम्बन्ध में सहायक अभियन्ता संतोषजनक उत्तर न देने एवं इनलेट यूनिट, फिल्टर हाउस, कैमिकल हाउस, स्लज हैंडलिंग यूनिटस के कार्य प्रारम्भ न किये जाने पर कढ़ी नाराजगी व्यक्त की गयी।
उन्होने क्लारी फलोक्यूलेटर, सीडब्ल्यूआर एवं क्लीयर वाटर पम्पिंग मैन्स की कार्य प्रगति बार चार्ट के अनुसार फील्ड पर बहुत कम पायी गयी, जिस पर थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन संस्था को अनुबन्ध के अनुसार धीमी प्रगति पर अर्थदण्ड अधिरोपित करने एवं वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की विस्तृत विवरण घटकवार बार चार्ट तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यदायी फर्म मै.एनसीसी लिमिटेड के प्रतिनिधि को कार्य स्थल पर मैन पावर बढ़ाने, लैब स्टेबलिसमेंट एवं एप्रोच रोड़ को तत्काल तैयार कराने हेतु निर्देश दिये गये।

Read More »

उत्सव के साथ मना सोमदत्त सागर महाराज का 47 वां अवतरण दिवस

फिरोजाबाद। राजा का ताल स्थित अतिशय क्षेत्र पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर सोमदत्त सागर महाराज विराजमान है, जिनका मांगलिक चातुर्मास राजा का ताल में होना सुनिश्चित हुआ है। चातुर्मास हेतु मंगल कलश की स्थापना 22 जुलाई को होगी।
गुरूवार को सोमदत्त सागर महाराज का 47 वां अवतरण दिवस बड़ी धूमधाम के साथ राजा के ताल जैन मंदिर पर मनाया गया। वहीं संत शिरोमणि आचार्य गुरु विद्यासागर महाराज का दीक्षा जयंती कार्यक्रम भी मनाया गया। गुरुदेव के सानिध्य में मंदिर में श्रीजी का अभिषेक कर शांति धारा हुई। उसके बाद पूज्य गुरुदेव का पाद प्रछालन किया गया। जिसका सौभाग्य महेश चंद जैन, नितिन जैन परिवार ने प्राप्त किया। मुनि श्री को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य सुविधि जैन, सिद्धेश जैन परिवार को प्राप्त हुआ। अष्ट द्रव्य के थाल लेकर विधि विधान से परम पूज्य आचार्य गुरु विद्यासागर महाराज, आचार्य गुरुवर निर्भय सागर महाराज एवं गुरु सोमदत्त सागर महाराज की पूजा अर्चना की गई। गुरूदेव ने धर्मसभा को संबोंधित करते हुए जिन धर्म की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि अपनी इंद्रियों को जितने का नाम ही जिनेंद्र है। हम जितना तप संयम त्याग तपस्या करेंगे, तभी हम इस जीवन को सुखमय बना सकते हैं।

Read More »

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में एडीएम को सौंपा

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) के बैनर तले शिक्षकों ने परिषदीय शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम विशु राजा को सौंपा है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यतेन्द्र यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में परिषद के शिक्षकों की उपस्थिति के लिए प्रदेश सरकार ने शिक्षक की बुनियादी समस्याओं के समाधान के बिना ही डिजिटल हाजिरी को उन पर थोपा जा रहा है।

Read More »

ग्रामीणों का आरोप, गांव के खड़ंजे से ईंटे उखाड़ ले गया प्रधान, बारिश में आवागमन हुआ बाधित

» खंड विकास अधिकारी ऊंचाहार ने कहा कि नाली निर्माण होने के बाद पुनः लगवाई जाएंगी ईंटे

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। ग्राम सभा में गांवों के विकास और ग्रामीणों को सहूलियत की जिम्मेदारी ही जिसके कंधे पर है, वही अब ग्रामीणों के लिए समस्या बन गया है। मजबूरन ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन के लिए उतरना पड़ा, इससे ही ग्रामीणों दशा का अंदाजा लगाया जा सकता है। विकासखंड ऊंचाहार के रामसांडा गांव से एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। यहां के ग्राम प्रधान ने अधिकारियों के साथ मिलकर ग्रामीणों के आने जाने वाले आम रास्ते का खड़ंजा उखाड़ कर उसकी ईंटें उठा ले गया है। जिससे इस बारिश के मौसम में ग्रामीणों को और स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशान हो रही है।

Read More »

यूपी में बाढ़ और बिजली गिरने से 70 लोगों की मौत

संजय सक्सेनाः लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कहीं लगातार बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के चलते बाढ़ से हालत बिगड़ गए है। वहीं कई इलाकों में अभी भी पर्याप्त वर्षा नहीं होने से किसान और जनता परेशान है। जिन जिलों में बारिश के कारण सबसे अधिक हालात बिगड़े हैं उसमें शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बदायूं, बरेली, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, अयोध्या, गोंडा और बलरामपुर शामिल हैं। इन जिलों में बाढ़ के चलते करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा पांच लोगों की जान गई। वहीं बहराइच में तीन, सीतापुर, पीलीभीत, बदायंू और श्रावस्ती में एक-एक जबकि बरेली व बलरामपुर में दो-दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों की बात की जाये तो यहां भी बिजली गिरने और बारिश से 52 लोगों को जान से हाथ छोना पड़ गया।

Read More »