इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री रविंद्र श्रीवास्तव के घर पहुंचे। परिवार के लोगों से बातचीत की और पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने आज अपना एक बहुत अच्छा सदस्य खो दिया जिसने हमारे सुख-दुख में पूरा साथ दिया। जब कभी हमारे घर में कोई कार्यक्रम होता था तो बखूबी रविंद्र अच्छी तरह से निभाते थे। मुझे लगता है कि कैंसर का इलाज संभव नहीं है क्योंकि इसी की वजह से रविंद्र अब हमारे साथ नहीं है। जब हम सरकार में थे तो हमारा सपना था कि लखनऊ में कैंसर पीड़ितों के लिए एक अस्पताल खुलवाया जाए लेकिन अब हमारी सरकार नहीं है तो कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए अस्पताल नहीं खुल पाया। लेकिन जब भी हमारी सरकार आएगी तो हम सबसे पहले कैंसर पीड़ितों के लिए लखनऊ में एक अस्पताल खुलवा पाएंगे जहां पर हर गरीब का इलाज मुफ्त में हो सकेगा।
Read More »बच्चों को बांटी गई पाठ्य एवं खाद्य सामग्री
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोमल फाउंडेशन द्वारा बाल शिक्षा एवं सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संस्कारशाला इंदिरा नगर जलेसर रोड पर किया गया। वहीं बच्चों को पाठ्य एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई।
कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं सूट इंडिया के सहयोग से संचालित संस्कारशाला में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे-मुन्हे बच्चों को ककरऊ कोठी पुलिस चैकी प्रभारी राजेश कुमार ने बच्चों को शिक्षा की महत्वता तथा सुरक्षा संबंधी उपाय और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की। संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि कोमल फाउंडेशन निरंतर गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है। जिससे यह बच्चे शिक्षित होकर हमारे देश व समाज का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में अजय कुमार, शिवम कुमार शंखवार, यशोदा कुमारी, वीरेंद्र कुमार, हृदेश, कामिनी, उपासना, कृष्णा गुप्ता आदि उपस्थित मौजूद रहे।
महापौर ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की रखी आधारशिला
लेबर काॅलौनी रामलीला मैदान का मेयर ने नगर आयुक्त संग किया निरीक्षण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम द्वारा 14 वें वित्त आयोग की धनराशि से शहर में विकास कार्य करायें जा रहे। इसी क्रम में महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षद के साथ दो वार्डो में सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।
शनिवार को महापौर नूतन राठौर ने सबसे पहले मथुरा नगर में विभिन्न गलियों के सड़क निर्माण कार्य का विधि-विधान के साथ भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इसके बाद वार्ड 46 के मौहल्ला टीला में छूमंतर होटल के पास, हरी आदि से कृष्ण मुरारी व भाटिया तक अनिल कुमार फेसन भाई तक विश्नू से श्याम बाबू, रवि गुप्ता से रामू हनीफ से अकील रिजबी तक सीसी सड़क निर्माण कार्य नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। इसके पूर्व महापौर ने रैना अग्नि शमन कार्यालय वाली सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की बारीकी से जांच की। वहीें ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। इसके बाद महापौर देर शांय लेबर काॅलौनी रामलीला मैदान का निरीक्षण करने पहुंची। जहाॅ नगर आयुक्त विजय कुमार के साथ रामलीला मैदान का मौका मुआयना किया। इस दौरान अपर आयुक्त चंदन सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा नेता त्रिलोक चन्द्र कुशवाह, आशीष यादव, मुकुल गुप्ता के अलावा क्षेत्रिय पार्षदगण मौजूद रहे।
न्यायालय में उपस्थित न होने पर कुर्की के आदेश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अभिषेक यादव पुत्र श्याम सिंह यादव निवासी प्रदीप नगर आगरा रोड ढोलपुरा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद एवं राहुल यादव पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम दारापुरा थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद को पुलिस भर्ती में 420 करके फर्जी मार्कशीट लगाकर पुलिस में भर्ती हो गये थे। इनके विरूद्व न्यायालय में विभिन्न धराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। न्यायालय में उपस्थित न होने पर इनके विरूद्व कुर्की के आदेश जारी हुए है।
Read More »विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना हुई जारी
लिस्ट में टूण्डला विधानसभा का नाम नहीं, राजनीतिक पार्टियों में मची खलबली
टूंडला विधानसभा सीट का उपचुनाव अटका, धरी रह गई तैयारियां
फिरोजाबाद/टूण्डला, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है, जबकि कुल 13 सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें से हमीरपुर का पहले ही चुनाव आयोग कार्यक्रम जारी कर चुका है। बची 12 सीटों का चुनाव कार्यक्रम जारी होना था। लेकिन चुनाव आयोग द्वारा जारी सूची में से एक नाम गायब है। वह है फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट का। अधिसूचना जारी की है। उसमें केवल 11 सीटों के नाम हैं। फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट का इस लिस्ट में नाम ही नहीं है। इस लिहाज से टूंडला विधानसभा सीट का उपचुनाव लटक गया है। राजनीतिक दलों में खलबली है। सबकी तैयारियां फिलहाल धरी रह गई।
संगम लाॅज में युवक ने आग लगा कर की आत्म हत्या
10 वर्षो से इसी लाॅज में करता था काम, पुलिस मौके पर पहुंची
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र संगम लाॅज में आज एक युवक ने स्वंय को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। मृतक 10 वर्ष से इसी लाॅज में कार्य करता था। पुलिस घटना की जाॅच पडताल कर रही है।
जनपद मैनपुरी के थाना औछा क्षेत्र गांव नगला कचंन निवासी 35 वर्षीय बब्लू पुत्र दलवीर सिंह विगत 10 वर्ष से थाना उत्तर क्षेत्र ओझानगर निवासी अपने मामा भगवानदास के पास रहकर संगम लाॅज में कार्य करता था। जिसके भाई परिवार के लोग दिल्ली के लौनी क्षेत्र में निवास कर रहे है। आज सुबह काम पर आने के बाद अचानक बब्लू अपने कमरे में गया जहाॅ मिट्टी का तेल डालकर स्वंय को आग के हवाले कर दिया। कमरे से आग की लपटें में घिरे बब्लू को बाहर निकले देखा तो लाॅज स्वामी सहित अन्य लोगो के होश उड़ गये। घटना की जानकारी फायर बिग्रेट के लोगो के साथ इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बब्लू को क्षेत्रीय लोगो की सहायता से आग से बचाया।
डॉ. सुधांशु राय स्मार्ट सिटी कानपुर के ब्रांड एंबेसडर बनाये गए
कानपुर नगर, डॉ.दीपकुमार शुक्ल। स्मार्ट सिटी कानपुर को देश में चिन्हित विभिन्न स्मार्ट सिटी में एक विशिष्ट स्थान पर स्थापित कराने के क्रम में स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के विकास एवं जन सहभागिता के अंतर्गत कानपुर नगर के निवासियों को प्रेरित करने एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों में जोड़ने व योजनाओं का क्रियान्वयन कराने, कानपुर शहर की ब्रांडिंग करने आदि में सक्रिय योगदान देने हेतु एक कुशल पर्यटन एवं प्रबंधन विशेषज्ञ के रूप में कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त द्वारा छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में पर्यटन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु राय को स्मार्ट सिटी कानपुर नगर का ब्रांड एंबेसडर नामित किया गया है।
Read More »न्यायालय भवन में हिंदी सप्ताह समारोह का हुआ समापन
कानपुर, चन्दन जायसवाल। कानपुर बार एसोसिएशन व लायर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी विधि प्रतिष्ठान कानपुर नगर के द्वारा शनिवार को कचहरी स्थित न्यायालय भवन में हिंदी सप्ताह समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ के न्यायाधीश शबीहुल हसनैन ने शिरकत की। जहां उनके द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए समारोह का शुभारंभ हुआ। इस दौरान न्यायमूर्ति ने न्यायालय भवन में लगी हुईं चित्र प्रदर्शनी को देख कर काफी खुशी भी जताई। जिसके बाद राष्ट्रगीत के बाद आगे का कार्यक्रम की शुरुआत की गई। हिंदी पखवाड़े अंतर्गत हिंदी प्रतियोगिताओ में सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्होंने अधिवक्ताओं को पुरस्कृत किया।
Read More »केवल जन आन्दोलन से प्लास्टिक मुक्ति अधूरी कोशिश होगी
प्लास्टिक का बेहतर विकल्प प्रस्तुत करना होगा
वैसे तो विज्ञान के सहारे मनुष्य ने पाषाण युग से लेकर आज तक मानव जीवन सरल और सुगम करने के लिए एक बहुत लंबा सफर तय किया है। इस दौरान उसने एक से एक वो उपलब्धियाँ हासिल कीं जो अस्तित्व में आने से पहले केवल कल्पना लगती थीं फिर चाहे वो बिजली से चलने वाला बल्ब हो या टीवी फोन रेल हवाईजहाज कंप्यूटर इंटरनेट कुछ भी हो ये सभी अविष्कार वर्तमान सभ्यता को एक नई ऊंचाई, एक नया आकाश देकर मानव के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव का कारण बने। 1907 में जब पहली बार प्रयोगशाला में कृत्रिम “प्लास्टिक” की खोज हुई तो इसके आविष्कारक बकलैंड ने कहा था, “अगर मैं गलत नहीं हूँ तो मेरा ये अविष्कार एक नए भविष्य की रचना करेगा।” और ऐसा हुआ भी, उस वक्त प्रसिद्ध पत्रिका टाइम ने अपने मुख्य पृष्ठ पर लियो बकलैंड की तसवीर छापी थी और उनकी फोटो के साथ लिखा था, “ये ना जलेगा और ना पिघलेगा।”
गेट नम्बर 94-बी मरम्मत कार्य के कारण रहेगी बंद
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कि0मी0 1062/11-13(अप तथा डाउन) रूरा यार्ड-अम्बियापुर के मध्य गेट नम्बर 94-बी के रेल पथ मरम्मत कार्य होना है।, जिसके कारण दिनांक 24 से 25 सितंबर 2019 को सुबह 8 बजे से शाम 20 बजे तक सडक यातायात बन्द रहेगा। वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नंबर 91-सी एवं 92-सी से रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ खंड अभियंता कार्य लाइन उत्तर मध्य रेलवे कानपुर ने दी है।
Read More »