सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव ममौता में एक मंदबुद्धि महिला को लोगों ने बच्चा चोर समझकर उसे पकड लिया। जिसकी ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार महिला गांव ममौत के निकट घूम रही थी। जिसके हाथ में एक पोटली थी। जिसमें एक जोडी जूते तथा कुछ पहनने के कपडे थे। महिला को संदिग्ध समझते हुए कुछ लोगों ने उसे पकड लिया। महिला की भाषा समझ में न आने के कारण कुछ युवकों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। तलाशी में उसके पास एक रेलवे टिकिट भी मिला। युवक जब महिला की धुनाई कर रहे थे तभी कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंची जहां लोगों के बीच पिट रही महिला को निकालकर लाई। कोतवाली पहुंचकर पुलिस ने महिला से पूछताछ की मगर महिला पागल होने के कारण कुछ बता नहीं पा रही थी। समाचार लिखे जाने तक महिला कोतवाली में बैठी थी। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि कथित महिला के साथ चार और महिलायें थीं जो ग्रामीणों को देखकर भाग गई। महिला की असलियत क्या है यह कोई नहीं जानता। बहरहाल पुलिस महिला को पागल बता रही है।
Read More »गैंगस्टर में नौ निरुद्ध
पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारियों से ली अनुमति
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव सुसायत कलां के निकट दिनांक 21 दिसंबर 2018 को एक गुटखा, गोल्डमोहर आदि से लदे आयशर कैंटर संख्या- यूपी 80 सीटी 3286 के आगे बदमाशों द्वारा स्कार्पियो संख्या यूपी 82 जेड 1907 से ओवरटेककर उसके चालक को बंधक बनाकर लूट लिया और चालक के ऊपर तेजाब डालकर घायल कर फिरोजाबाद नहर के निकट फेंकने के बाद ट्रक चालक और केंटर मालिक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने क बाद पुलिस ने एक जनवरी 2019 को बदमाशो को दबिश देकर पकड लिया और विभिन्न धाराओं मे ंकार्रवाई कर जेल भेज दिया। जेल से आने के बाद पकडे गये बदमाशों ने जब अपराधी दुनियां से नाता नहीं तोडा तो पुलिस ने इन्हें गैंगस्टर में निरूद्ध कर दिया। शुक्रवार को विवेचक क्राइम इंचार्ज इंस्पेक्टर कैलाश बाबू ने बताया कि अंशुल यादव पुत्र राजकुमार छोटू उर्फ आदित्य उर्फ गोविंद, पुत्र रामगोपाल बंटू बघेल, निवासीगण नगला जसराम कोतवाली देहात एटा, बंटू बघेल पुत्र राजकुमार निवासी नगला धू थाना सटीक जिला एटा, आर्यन गुप्ता पुत्र योगेश गुप्ता निवासी प्रेमनगर कोतवाली नगर एटा, अनिल ठाकुर पुत्र रामऔतार निवासी परतापुर थाना रिजौर जिला एटा, पप्पू उर्फ देवेन्द्र उर्फ प्रेमकिशोर पुत्र सियाराम निवासी परतापुर थाना रिजोर जिला एटा इनके अपराधों से लोगों में भय व्याप्त था। इनका लीडर रामभरोसे पुत्र बीरी सिंह गैंग बनाकर लूटपाट, आदि तमाम अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपना भरण पोषण करते है। जिनके खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट, एसपी, एएसपी, आदि आला अधिकारियों से अनुमति लेकर धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट अभियोग पंजीकृत किया है।
पराग डेयरी में गोवंश का हो रहा भरण पोषण
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पराग डेयरी में बनाए गये अस्थायी गौशाला में गोवंश की सेवा में जुटे लोग गोवंश के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दे रहे है। समय से भोजन पानी देकर सेवा में जुटे है। पराग डेयरी में सेवा दे रहे ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि इस वक्त दानदाताओं के अलावा कुछ किसान भी सहयोग करने में जुटे हैं समय से गोवंश के लिए चारा और पानी की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही गोवंश के बीमार होने पर चिकित्सक की मौजूदगी उन्हें बीमारी का एहसास नहीं होने दे रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में आला अधिकारियों ने यहां दौरा कर सभी व्यवस्थाओं को देखा और पाई गई खामियों को दूर करने के निर्देश दिए थे। जिन्हें यहां मौजूद कर्मचारियों ने बखूबी निभाया है। उन्होंने बताया कि गायों के पीने के लिए पानी के जगह-जगह टैंक बनाए गये हैं वहीं गायों के बैठने के स्थान पर सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिससे गोवंश को किसी प्रकार का रोग न लग जाए। इसके अलावा यहां दर्जनभर से अधिक लोगों की टीम हर वक्त मौजूद रहती है, जो गोवंश की देखभाल मेें पूरी तरह मुस्तैद है।
Read More »अपने लिए नहीं तो अपने परिवार के लिए नशे से मुक्त हो जाओ
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नशा जीवन को बर्बाद कर देता है यह जानते हुए भी लोग इसके आदी हो जाते हैं। अगर परिजनों की बात नहीं मानते हैं तो ऐसी स्थिति में परिजनों को नशामुक्ति केन्द्रों की तलाश करके अपने उम्मीदों के टुकड़ों को उसमें ना चाहते हुए उनकी भलाई के लिए भर्ती करना पड़ता है। लम्बे समय तक परिजनों से दूर रहकर एकान्त और केन्द्र द्वारा बताई गई दिनचर्या पर लगे हुए किशोर, नौजवानों को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मैडीकल विंग द्वारा चलाये जा रहे ‘‘मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत’’ अभियान के अन्तर्गत हाथरस कोर्डीनेटर अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी सेवा केन्द्र की राजयोग शिक्षिका बीके शान्ता बहिन ने रक्षासूत्र बाँधकर उन्हें अध्यात्म, ध्यान, सकारात्मक चिन्तन करने की सलाह देर नशे से मुक्त होने का आव्हान किया।
Read More »नेकी की दुकान ने किया वृक्षारोपण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नेकी की दुकान सामाजिक संस्था द्वारा निरंतर किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत रावत शिक्षा समिति जलेसर रोड पर दिव्यांग बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया गया।
समिति के प्रबन्धक डा. एम.एल. रावत ने पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। सौरभ जैन (रानू) ने प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए का आव्हान किया और साथ में उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी लेने को कहा। कार्यक्रम में महेंद्र लांवा, दीपक शर्मा, अरुण शर्मा, सौरभ जैन (रानू), जीतू जैन, नरेन्द्र शर्मा, राजेश शर्मा, जनप्रिय उपाध्याय आदि शामिल थे।
भारत की मजबूती को चीनी सामानों का करें बहिष्कार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिन्दू जागरण मंच द्वारा कामरेड भगवानदास मार्ग स्थित आर्य समाज मुरसान द्वार में अखंड भारत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंचासीन अतिथियों में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य, वीरांगना वाहिनी की प्रदेश मंत्री श्रीमती आशा ठाकुर, हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा, महामंत्री नरेंद्र प्रेमी, विभाग संयोजक संजय सिन्हा का कार्यकर्ताओं ने दुपट्टा पहना कर स्वागत व सम्मान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि अखंड भारत दिवस कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य भारत को प्राचीन भारत जैसा विशाल और शक्तिशाली बनाना है। भारत को शक्तिशाली बनाने के लिए सभी को चीन की वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए, जिससे कि भारत का पैसा विदेशी कंपनियों के पास मुनाफे के रूप में न जाए।
एक और ट्रेन यात्री की गिरकर मौत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दरियापुर के पास आज फिर बीती रात्रि को एक यात्री की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई और उक्त यात्री इतनी बुरी तरह से ट्रेन से कटा है कि उसकी पहचान करना बहुत मुश्किल है।
जानकारी के मुताबिक गांव दरियापुर के पास आज सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति की लाश के टुकडे-टुकडे देखे तो तत्काल सूचना थाना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। उक्त सम्बंध में थाना प्रभारी मनोज शर्मा का कहना है कि मृतक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से इतनी बुरी तरह से कटा है कि उसकी शिनाख्त कर पाना मुश्किल है और संभावना है कि उक्त मृतक रेल यात्री है और रात को नींद के झोंके में शायद किसी ट्रेन से गिर गया हो।
कृष्ण जन्मोत्सव में दून रंगा कान्हा के रंग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्रीकृष्ण जन्मष्टमी के अवसर पर आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल की विशेष प्रातः कालीन सभा में जन्मोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। उत्सव का आयोजन श्रीकृष्ण के स्वरुप में मंच पर उनकी झांकियां प्रस्तुत करने आये प्री प्राइमरी विभाग के नन्हे मुन्ने बच्चे जिन्होंने मंच पर कृष्ण जन्म की घटनाओं को साकार रूप प्रदान किया। उत्सव के बीच में बच्चों का कविता पाठ सभी को रोमांचित कर रहा था। प्राइमरी विभाग के छात्र छात्रों के माध्यम से भगवान् श्रीकृष्ण के जन्म की मनमोहक झांकियां और बाल लीलाओं की सुन्दर प्रस्तुति दी गयी।
Read More »विहिप का स्थापना दिवस 25 को
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल की बैठक जिला मंत्री कैलाश कूलवाल के निवास पर जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसौदिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे अंगूमल किी धर्मशाला में विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा विभाग अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी ने तैयार की।
बैठक में कार्यक्रम को सफल एवं सुव्यवस्थित करने के लिये व्यवस्थाओं को लेकर चिन्तन कर दायित्वों को सौंपा गया, जिन्हें नगर एवं जिला के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से स्वीकार किया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसौदया, जिला मंत्री कैलाश कूलवाल, जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह, जिला समरसता प्रमुख महेश वर्मा, जिला सहमंत्री नरेन्द्र सिंह, नगर मंत्री चैधरी रमेशचन्द्र, नगर उपाध्यक्ष प्रशान्त कुलश्रेष्ठ, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रवीण खंडेलवाल, नगर संयोजक अंकित शर्मा आदि ने सहयोग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को विहिप के ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर सम्बोधित करेंगे।
मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक व युवती की मौत
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। जन्माष्टमी पर्व में कानपुर से कुरारा लौट रहे बाइक सवार युवक की बाइक गिरने से साथ बैठी युवती सहित ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर जनपद के थाना कुरारा क्षेत्र स्थित ग्राम बेर निवासी उमाशंकर शिवहरे का पुत्र कुलदीप 27 वर्ष शुक्रवार दोपहर मोटरसाइकिल द्वारा कुरारा गांव निवासी राजेश गुप्ता की पुत्री दीक्षा गुप्ता 19 वर्ष के साथ कुरारा लौट रहा था। आलियापुर गांव के नजदीक सड़क किनारे मिट्टी में बाइक फिसलने से दोनों सड़क पर गिर पड़े पीछे से आ रहे डंपर ट्रक ने दोनों को सड़क पर ही कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सजेती पुलिस ने दोनों के शव परीक्षण के लिए कानपुर भेजे हैं।
Read More »