Thursday, November 28, 2024
Breaking News

कांग्रेस नेत्री का किया स्मरण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ग्रामीण अंचल में पूर्व महिला कांग्रेस ब्लाक मुरसान की अध्यक्षा स्व. श्रीमती रामलता पचौरी का स्मरण श्रीमती सकुन सिकरवार की अध्यक्षता में किया गया। श्रीमती सर्वेश कौशिक ने स्व. श्रीमती पचौरी के व्यक्तित्व एवं 1989 में जब श्रीमती पचौरी क्षेत्र समिति के सदस्य पद का कांग्रेस की सीट से चुनाव लड़ी थी और उन्होंने सर्वाधिक वोट प्राप्त करके अपनी विशेषता का परिचय दिया तथा ग्रामीण अंचल में अनेक विकास कार्य कराये। कृषि सींच हेतु नहरीय जल के कुलावे मंजूर कराये। उस समय जनपद अलीगढ़ के सीडीओ डा. अनूपचन्द्र पांडे थे जो आज मुख्य सचिव हैं। उनके द्वारा पेयजल हेतु हैण्डपम्प लगवाये गये तथा गन्ना विभाग द्वारा सड़क बनवायी गई। इसलिये श्रीमती पचौरी की लगनशीलता एवं कर्मठता की सदैव स्मृति बनी रहेगी।
श्रीमती पचौरी के पति ने काव्य पाठ किया-जिन्दगी मोह में झुलसी, थीं तुम घर आंगन की तुलसी। इस अवसर पर राजेन्द्र सिकरवार, चन्द्रमोहन, सरोज, मुन्नी आदि उपस्थित थे।

Read More »

पुलिस के आरटीआई आवेदनों पर गौरव अग्रवाल देंगे विधिक राय

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत पुलिस विभाग में आने वाले आर.टी.आई आवेदनों पत्रों के जबाव निस्तारण विधिक राय आदि के सम्बंध में किसी भी प्रकार की राय लेने के लिये अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा द्वारा आरटीआई एक्टीविस्ट गौरव अग्रवाल एड. निवासी लाला वाला पेच को विधिक सलाहया राय हेतु नियुक्त किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों को जारी निर्देशों में कहा गया है कि वह एवं समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक गण गौरव अग्रवाल एड. से किसी भी प्रकार की निशुल्क राय के सकते हैं। गौरव अग्रवाल एड. के मनोनयन से उनके समर्थकों व शुभचिंतकों में भारी हर्ष की लहर दौड गई है।

Read More »

खाना बनाते में आग से जली विवाहिताः मौत

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव नाई कपसिया में कल देर शाम खाना बनाते समय एक विवाहिता आग की चपेट में आ जाने से बुरी तरह से जलकर गम्भीर घायल हो गई और उसकी मौत हो जाने से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताते हैं कोतवाली क्षेत्र के गांव नाई कपसिया निवासी गुलाब सिंह उर्फ रमेशचन्द्र पुत्र पूसेराम की करीब 21 वर्षीय पत्नी श्रीमती प्रियंका कल शाम घर पर खाना बना रही थी इसी दौरान उसके कपडों में आग लग जाने से वह आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलसकर गम्भीर घायल हो गई। विवाहिता की कुछ बाद मौत हो जाने से गांव में भारी सनसनी फैल गई।

Read More »

प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

बुलडोजर ने ध्वस्त किये अतिक्रमणःसामान जब्तःचालान काटे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तालाब चैराहा पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य से जहां यातायात व्यवस्था चरमरा रही है वहीं यातायात में बाधक बनने वालों के खिलाफ प्रशासन ने आज से सख्ती दिखाते हुए तालाब चौराहा से लेकर मथुरा रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिससे अतिक्रमणकारियों में भारी खलबली मच गई और जहां दुकानदारों के चालान किये गये वहीं अवैध तरीके से सडक पर रखे तख्त व खोखों को पालिका कर्मियों ने ट्रेक्टर ट्राली में भरकर ले गये।
प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज एसडीएम सदर अरूण कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ तालाब चौराहा व मथुरा रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

Read More »

4 जुआरी पकड़े गये

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस किशनपाल पुत्र बाबूलाल निवासी नगला लायक थाना दन्नाहार मैनपुरी आदि 3 नफर को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते गिरफ्तार किया है तथा इनके कब्जे से 1820 रुपये नकद व 52 पत्ते ताश बरामद किये हैं।

Read More »

डा. इन्द्र वार्ष्णेय उत्तराखण्ड में सम्मानित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तराखंड की देवभूमि देहरादून के मीनाक्षी गार्डन में होम्योपैथिक डॉक्टरों की सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश से आए होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया जिसमें होम्योपैथी के प्रचार प्रसार पर विचार किया गया।
वहीं सेमीनार में एचएमएआई की ब्रान्च हाथरस के अध्यक्ष डा. इन्द्र वार्ष्णेय ने भी भाग लिया जिन्हें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशांक ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डा. इन्द्र वार्ष्णेय ने बताया कि सेमीनार के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशांक ने अपने सम्बोधन में कहा कि होम्योपैथी का चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है। वह भारत सरकार से रिसर्च सेंटर खुलवाने की मांग करेंगे वहीं होम्योपैथी के क्षेत्र में डा. इन्द्र वार्ष्णेय द्वारा दिए गए योगदान पर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल ने प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीसीआरएच के रिटायर्ड साइंटिस्ट डा. आर पी गुप्ता, डा. यू. एस. जुरैल, डा. मुकेश भारतीय, डा. संजय मुंडेपी, डा. रमन नाकर, डा. मुकेश शर्मा आदि डॉक्टर उपस्तिथ थे।

Read More »

यातायात जागरूकता रैली निकालीः गोष्ठी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं व स्कूल के अध्यापको तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया।
यातायात जागरूकता माह के तहत आज स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जिसको कि पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा जनपद वासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। रैली शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई बागला इंटर कालेज पर समापन हुआ। रैली में शामिल छात्र-छात्रायें हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे जिन पर लिखा था हेल्मेट का प्रयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें आदि स्लोगन लिखे हुए थे।

Read More »

टीकाकरण से बच्चों में हुई घबराहट

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले में खसरे के खात्मे के लिये मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ होने पर स्कूलों में बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन आज शहर के तरफरा रोड स्थित एक स्कूल में टीकाकरण के बाद 3 बच्चों की तबियत बिगड गई और उन्हें उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया। बच्चों की तबियत बिगडने से स्कूल प्रशासन में भारी खलबली मच गई।
बताया जाता है खसरे के खात्मे के लिए जिले में मीजल्स रूबेला टीकाकरण का शुभारम्भ किया गया है और उक्त टीकाकरण का कार्यक्रम स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है और इसी क्रम में आज शहर के तरफरा रोड स्थित ओम इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को टीकाकरण किया गया और बताया जाता है टीकाकरण के बाद 3 बच्चों ने घबराहट होने की शिकायत की जिस पर स्कूल द्वारा तीनों बच्चों वंश बंसल पुत्र गौरव बंसल, देव समाधिया पुत्र रतन कुमार समाधिया निवासीगण आवास विकास कालौनी व कृष्णगोपाल पुत्र विष्णु निवासी गांव नयाबांस को उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां पर बच्चों को उपचार देने के बाद वापस भेज दिया गया।

Read More »

पैराडाइज किड्स प्रीस्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। बीती संध्या जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय प्रागणं में आयोजित पैराडाइज किड्स प्रीस्कूल का रंगारंग कार्यक्रम नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही सरस्वती पूजा के साथ जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय कुंवर शिवनाथ सिंह कुशवाहा के चित्र पर मुख्य अतिथि एवं ट्रस्टी राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख शैलेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह, ब्लाक प्रमुख इंद्रजीत सिंह कुशवाहा, अनुज प्रताप सिंह, अवधेश सिंह, राकेश सिंह, अतुल प्रताप सिंह राजावत, अनूप पाल द्वारा बाबू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। तथा बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत के साथ ही विभिन्न राज्यों के अलग अलग नृत्य, गीत, सामूहिक गीतों के द्वारा आए अभिभावकों, अतिथियों का मन मोह लिया। ट्रस्टी राघवेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह व शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।

Read More »

एक्सीडेन्ट में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को पुलिस नहीं करेंगी पूछतांछ: डीएम

टोल प्लाजा में 2 इमरजेंसी लेन न चालू होने पर डीएम ने टोल प्लाजा अधिकारी को लगाई कड़ी फटकार, दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएमएनएचआई एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सडको पर बने अवैध कटों को हर हाल में बंद कराये। बैठक में पीडब्लूडी व एनएचआई विभाग से कोई भी अधिकारी न होने पर नाराजगी जाहिर की। बैठक में डीएम ने टोल प्लाजा अधिकारी को निर्देश दिये कि हर वाहन में रिफ्लैक्टर टैप अवसय लगाये तथा 2 इमरजेंसी लेन अवश्य चालू रहे। जिलाधिकारी ने एसडीएम भोगनीपुर को निर्देश दिये कि भोगनीपुर ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण व सडक में गढ्ढों को ठीक कराये। जिलाधिकारी ने बताया कि अगर कही सडक में किसी का एक्सीडेट हो जाता है उसे कोई भी व्यक्ति अस्पताल में भर्ती कराता है तो उसे पुलिस द्वारा कोई पूछताछ नही किया जायेगा और न ही उसे परेशान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सहायता करने वाले व्यक्ति को नगद धनराशि से भी पुरस्कृत किया जायेगा। कहा कि यातायात नियमों का कडाई से पालन कराया जाये। स्कूलों में यातायात नियमों के प्रशिक्षण कराते रहे। जिलाधिकारी ने टोल अधिकारी को सख्त निर्देश दिये है कि एक सप्ताह में टोल में हो रहे गाडियों के देरी में पास के कारण व 2 लेन इमरजेंसी चालू किये जाने की कार्यवाही करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।

Read More »