Monday, November 25, 2024
Breaking News

बाइकर्स ने कबाड़ा व्यापारी से एक लाख छीने

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव अजरोई मोड से अज्ञात बाइकर्स एटा के एक कबाडा व्यापारी से एक लाख रूपये छीनकर फरार हो गये। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। सूचना मिलने पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। पीड़ित इटावा गाडीपुरा निवासी नसीर अहमद का पुत्र सईद अहमद कबाडा व्यापारी हैं जो बडी-बडी फैक्ट्रियों में कबाड़े का लोहा बेचता है। पीडित सईद ने बताया कि इतवार को वह गांव अजरोई मोड स्थित बालाजी काॅनकास्ट आयरन फैक्ट्री में कबाडे का लोहा एक डीसीएम में भरकर लाया था। 

Read More »

भाजपा कानपुर ने गरीब बस्तियों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का लिया संकल्प

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज कानपुर महानगर दक्षिण भाजपा की जिलाध्यक्ष अनिता गुप्ता ने चित्रकूट में हुई कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्र भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में हुए निर्णयों से अवगत कराने हेतु जिला कमेटी की बैठक बुलाई जिसमे बताया गया कि आगामी 6 अप्रैल से बाबा भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन 14 अप्रैल तक जिले के अन्तर्गत आने वाली तीनो विधान सभाओं कि सभी मलिन बस्तियों में प्रतिदिन स्वच्छ्ता अभियान चलाया जाएगा, इसको प्रभावी ढंग से चलाने हेतु सभी वार्ड प्रमुखों आदि का सहयोग लिया जाएगा। 

Read More »

संतोष का हत्यारा गिरफ्तार

-पिता की हत्या का बदला लेने को की थी संतोष की नृशंस हत्या
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। गत वर्ष 13 सितंबर को कस्बा के जंगलों में इंटों से कुचलकर हुई संतोष के हत्यारोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने घटना के खुलासा में बताया कि अरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। पूर्व में भी अपने एक रिश्तेदार पर हत्या की नीयत से हमला कर चुका हैं उसकी मां मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल जा चुकी है। आज घटना का खुलासा करते हुए एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि गत वर्ष 13 सितंबर दिन बुधवार की रात संतोष पुत्र हरनाम सिंह निवासी मोहल्ला बारहसैनी का रक्त रंजित शव आशा नगर स्थित उसके घेर में मिला था जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। 

Read More »

तीन पशु तस्कर गिरफ्तार

2017.04.01 15 ravijansaamnaहाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने हनुमान चैकी क्षेत्र से तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं पुलिस ने इनके कब्जे से एक दर्जन से अधिक पशुओं को बरामद किया है। आज एसआई रामदास पचैरी हनुमान चैकी पर वाहन चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्हें एक ट्रक सासनी की ओर से आता दिखाई दिया। जिसे रोकने का इशारा किया तो चालक ने ट्रक की गति और तेज कर दी। एसआई ने पीछा कर कुछ ही कदमों की दूरी पर ट्रक को पकड़ लिया। जिसमें चालक सहित बैठे तीन लोगों को पकड़ कर ट्रक सहित कोतवाली ले जाए।  

Read More »

एक पखवाड़े से गायब युवती नहीं लौटी

हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव हर्दपुर से करीब एक पखवाड़ा पूर्व गायब युवती अभी तक घर नहीं लौटी हैं। युवती को ढूंढने में पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसकी शिकायत युवती के पिता ने उच्चाधिकारियो से की है। आज उच्चाधिकारियों को प्रेषित शिकायत में गांव हर्दपुर निवासी महेश प्रत्र बसर अली ने कहा है कि उसकी पुत्री हेमा दोपहर को खेतों की ओर गई थी। 

Read More »

शराब ठेके के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मुहल्ला जवाहर नगर पश्चिमी, जैतीपुर रोड मे दबंग शराब ठेकेदार द्वारा खोले जा रहे, शराब ठेके के विरोध में महिलाओं व पुरूषों ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव को ज्ञापन सौंप कर देशी शराब ठेका हटवाये जाने की माँग की है। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि शराब ठेके के पास इकलौता सरकारी हैण्डपम्प है। 

Read More »

जागरण कार्यक्रम धूम-धाम से सम्पन्न

2017.04.01 13 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय माँ कुष्माण्डा देवी मन्दिर प्रांगण में नवरात्र के अवसर माँ कुष्माण्डा जागरण समिति बसन्त बिहार द्वारा माता रानी का भव्य रात्रि जागरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख घाटमपुर इन्द्रजीत सिंह कुशवाहा द्वारा फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री कछुवाहा ने कहा कि धर्म हमे समय एव प्रेम की शिक्षा देता है। इसके पूर्व ब्लाक प्रमुख ने माँ कुष्माण्डा देवी की आरती व पूजा करके उनका आशीर्वाद लिया और दीपदान कार्यक्रम मे शिरकत की। इस मौके पर जागरण कमेटी अध्यक्ष विक्की ठाकुर, सभासद राजपूत साहू, एडवोकेट राजेन्द्र यादव, संजय गुप्ता, अमोल सिंह, सत्यम चैहान, मुन्ना संेगर, राकेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

पानी संकट से जैव विधिता खतरे मे- विनय त्रिवेदी

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। गर्मी शुरू होते ही क्षेत्र मे भीषण पेयजल समस्या पैदा होने लगी है। जल समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिये श्रीशक्ति डिग्री कालेज साखाहारी के प्रबन्धक विनय त्रिवेदी ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर त्वरित कारगर कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है। 

Read More »

स्वच्छता की अलख जगाने को डीएम ने संभाली कमान

2017.04.01 12 ravijansaamnaशिकोहाबाद पहुंच किया स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनसाधारण के बीच स्वच्छता की अलख जगाने के लिए सफाई अभियान की शुरुआत की। सुबह सबेरे शिकोहाबाद पहुंची जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग अभियान को गति प्रदान की। इस दौरान उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान से जुडने की अपील भी की। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शनिवार नगर क्षेत्र शिकोहाबाद स्थित सुभाष चैराहे से तहसील चैराहे तक सफाई अभियान चलाकर सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने स्वयं रास्तों पर पड़ा कूड़ा -कचड़ा उठाया। उन्होने स्वच्छता को अभियान के रूप मे दैनिक जीवन मे उतारने का अनुरोध किया जिससे शहर साफ सुथरा दिखे। 

Read More »

पोलियो ड्राप दिवस पर डीएम ने जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

2017.04.01 11 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा दिनांक 2 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के क्रम में लोगों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज प्रातः पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की महारैली को गांधी पार्क में हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली गांधी पार्क से शुरू होकर, विवेकानंद चैक, सेन्ट्रल चैराहा, बर्फखाना चौराहा, गांधीनगर चौराहा, आर्यनगर होते हुये गांधी पार्क में आकर सम्पन्न हुई। रैली कई स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। पल्स पोलियों रैली में विवेकानंद विद्या मंदिर जू. हा.स्कूल, अहिल्याबाई जू.हा., सेंट पीटर्स गर्ल्स स्कूल, विद्या विकास विद्यालय, ज्ञान विकास, अमरदीप एवं मधुर बाल विद्यामंदिर के छात्रो-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी 0 से 5 वर्ष के बच्चों को बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा पिलाने की अपील की। इस अवसर पर प्रभारी नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, सीएमओं, नगर स्थास्थ्य अधिकारी एंव शिक्षक-शिक्षिकाऐं मौजूद रही।

Read More »