Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पोलियो ड्राप दिवस पर डीएम ने जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

पोलियो ड्राप दिवस पर डीएम ने जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

2017.04.01 11 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा दिनांक 2 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के क्रम में लोगों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज प्रातः पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की महारैली को गांधी पार्क में हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली गांधी पार्क से शुरू होकर, विवेकानंद चैक, सेन्ट्रल चैराहा, बर्फखाना चौराहा, गांधीनगर चौराहा, आर्यनगर होते हुये गांधी पार्क में आकर सम्पन्न हुई। रैली कई स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। पल्स पोलियों रैली में विवेकानंद विद्या मंदिर जू. हा.स्कूल, अहिल्याबाई जू.हा., सेंट पीटर्स गर्ल्स स्कूल, विद्या विकास विद्यालय, ज्ञान विकास, अमरदीप एवं मधुर बाल विद्यामंदिर के छात्रो-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी 0 से 5 वर्ष के बच्चों को बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा पिलाने की अपील की। इस अवसर पर प्रभारी नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, सीएमओं, नगर स्थास्थ्य अधिकारी एंव शिक्षक-शिक्षिकाऐं मौजूद रही।