मथुरा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 ग्राम प्रधान, 21 पंचायत सहायक, 16 सचिव, 15 सफाई कर्मचारी, 20 खंडप्रेराक, 10 ऑपरेटर एवं 7 एडीओ पंचायत को पुरस्कृत किया गया। जनपद मथुरा में स्वच्छता पखवाड़े में 26,000 स्वच्छता इकाई चिन्हित की गई थी। जिसका विधिवत साफ सफाई ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया एवं सभी स्वच्छता इकाइयों को ऑनलाइन क्लोज किया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें सफाई कर्मचारी, सफाई मित्र एवं ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सफाई के इस विशेष अभियान में ग्रामीणों की विशेष भागीदारी रही है।
एनटीपीसी ऊंचाहार में राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई गांधी जयंती
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रवि प्रकाश अग्रवाल ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया और अपने हरेक कार्य के माध्यम से देश को बेहतर बनाने में लगातार योगदान दिया। महात्मा गांधी हरेक भारतीय के लिए आदर्श हैं। ऐसे महापुरुष की जयंती पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम भी राष्ट्रहित में अपने कार्यों को समर्पित करेंगे। यह संकल्प ही राष्ट्र की ओर से राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि सिद्ध होगा।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा थीम पर आयोजित नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित जन को स्वच्छता के महत्व और दैनिक जीवन में उसके पालन के सरल उपाय के बारे में बताया गया।
भाजपाईयों ने गांधी-शास्त्री जयंती मनाई, अर्पित की पुष्पांजलि
हाथरस। महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर आज गांधी पार्क अलीगढ़ रोड पर महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, प्रदेश मंत्री एवं जनपद प्रभारी डीपी भारती, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष मूलचन्द्र वार्ष्णेय ने की। कार्यक्रम के संयोजक मनोज शर्मा थे। कार्यक्रम में सांसद अनूप प्रधान ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि हम लोगों को सभी महापुरुषों के कार्यक्रम इसी तरीके से बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह के साथ करने चाहिए।
Read More »चिकित्सक के विरुद्ध मामला अब मुख्य सतर्कता सचिव के पास
ऊंचाहार, रायबरेली। आबादी की जमीन के साथ-साथ एनटीपीसी चिकित्सक दंपत्ति द्वारा अर्जित की गई संपत्ति का मामला अब मुख्य सतर्कता आयोग के पास पहुंच रहा है। फर्जी तरीके से जमीन खरीदकर गांव की आबादी पर कब्जा करने से पीड़ित ग्रामीण अब सतर्कता आयोग जाने की बात कह रहे हैं।
ज्ञात हो कि पीड़ितों द्वारा आरोप लगाया गया है कि एनटीपीसी में तैनात चिकित्सक डा० अशोक चौधरी और उनकी पत्नी डा० सरोज चौधरी द्वारा क्षेत्र के छीटू सिंह का पुरवा मजरे सवैया हसन के पास कथित रूप से फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन खरीदा था। उसके बाद सैकड़ों साल की बसी हुई आबादी पर कब्जा किया जा रहा है। इस मामले में ग्रामीणों ने डीएम, मंडलायुक्त, मुख्यमंत्री तक से शिकायत की थी, जिसकी जांच अभी लंबित है। ग्रामीणों का आरोप है कि तहसील प्रशासन भूमाफिया चिकित्सक से मिला हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि चिकित्सक ने ऊंचाहार में बड़े पैमाने पर बेस कीमती जमीन फर्जी तरीके से अर्जित की है। लोग बताते हैं कि चिकित्सक ने रायबरेली, प्रतापगढ़ के कुंडा तहसील, प्रयागराज, कानपुर आदि में भी जमीन अर्जित की है।
जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन ने गांधी व शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
रायबरेली। सूचना कार्यालय रायबरेली में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को इन महापुरुषों के आदर्शों और सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिनमें गांधी जी के जीवन और कार्यों पर चर्चा, उनके विचारों को साझा करना, और सामाजिक सेवा कार्यक्रम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई में इन महापुरुषों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हम सभी को इनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
Read More »महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर वन स्टाफ सेंटर में हुआ कार्यक्रम
रायबरेली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर वन स्टॉप सेंटर कार्यालय महानन्दपुर, रायबरेली में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने झण्डारोहण किया तथा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसी दौरान स्वच्छता ही सेवा (एस०एच०एस०) के अन्तर्गत वन स्टाप सेंटर कार्यालय के परिसर में वन स्टाप सेंटर के समस्त कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई किया गया। कार्यक्रम में वन स्टाप सेंटर की सेंटर मैनेजर, सुश्री आस्था ज्योति, सभासद पुष्पा यादव, नूरजहां एवं वन स्टाप सेंटर के समस्त कर्मचारी मौजूद रहें।
Read More »स्वच्छ शहर मिशन अमृत का ऐलान
कविता पंतः नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर एक नई पहल मिशन अमृत की घोषणा की जिसके अंर्तगत, शहरों में जल और सीवेज उपचार संयंत्र स्थापित किए जाएंगे और शहरों में सफाई की बेहतर व्यवस्था हो सकेगी।
मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने देश में स्वच्छता को एक नए स्तर पर पहुंचाया है और इस सफलता के लिए उन्होंने लोगों का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री ने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। उन्होंने कहा कि उनकी इस पहल से ‘स्वच्छ भारत’ की भावना और मजबूत होगी।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘पिछले 15 दिनों में सेवा पर्व पर 27 लाख कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें करोड़ों लोगों ने भाग लिया।’ उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस मिशन को हर ज़िले, पंचायत और मोहल्ले तक पहुंचाये ताकि हर गली और तालाब को साफ रखा जा सके।
पिण्डदान
जमैका के किसी प्रधानमंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा, पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में की मुलाकात
कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि जमैका के प्रधानमंत्री 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी, और जमैका के किसी प्रधानमंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा भी होगी।
जमैका के किसी प्रधानमंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा
यह उनकी भारत की पहली यात्रा होगी, और जमैका के किसी प्रधान मंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा भी होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री होल्नेस कई बार बहुपक्षीय बैठकों से इतर मुलाकात कर चुके हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले होल्नेस ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।
ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
ऊंचाहार, रायबरेली। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के आदेशानुसार राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत जूनियर स्कूल मुस्तफाबाद में ब्लाक स्तरीय छात्र-छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में विकास खण्ड के सभी परिषदीय विद्यालयों से बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी ऊंचाहार ऋचा सिंह की देखरेख में हुआ। प्रतियोगिता का संचालन गणित एआरपी अश्विनी शुक्ल,भाषा एआरपी रवि प्रकाश श्रीवास्तव, एआरपी सीमा ने किया। प्रतियोगिता में जूनियर स्कूल कन्दरावा की छात्रा स्नेहा, जूनियर स्कूल हटवा से प्रतिमा, जूनियर स्कूल पिपरहा से अंशिका, जूनियर स्कूल जमुनापुर से गौरी व अंजलि ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Read More »