Sunday, November 17, 2024
Breaking News

विश्व दाल दिवस पर 80 किसानों को वितरित किये गये मूंग बीज की मिनी किट

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो।  शासन के निर्देश पर कृषि निदेशालय द्वारा भेजे गए दिशा निर्देश पर जनपद के विकास भवन के गांधी सभागार कक्ष में विश्व दाल दिवस मनाया गया। जिसमें जिसमें डीसी मनरेगा हरिशचन्द्र, परियोजना निदेशक दिनेश यादव, कृषि उपनिदेशक विनोद यादव, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल द्वारा लगभग 80 कृषकों को निशुल्क मूंग बीज की मिनी किट वितरित की गई दलहन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस आयोजन पर जोर दिया है।

Read More »

शस्त्र लाइसेंस एनडीएएल पर दर्ज किये जाने हेतु तिथि 29 जून तक: एडीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शस्त्र लाइसेंस एनडीएएल पर दर्ज किये जाने हेतु दिनांक 29 जून 2020 तक समय सीमा बढ़ा दी गयी है। जिन शस्त्र अनुज्ञप्तियों के शस्त्र लाइसेंस जो जनपद कानपुर देहात से स्वीकृत है एनडीएएल पर अंकित नही हो सके है। वह अपने लाइसेंस की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं 2 फोटो के साथ कार्यालय में निर्धारित समय सीमा के अन्दर सम्पर्क करे। यह जानकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन/प्रभारी अधिकारी (आयुध) पंकज वर्मा ने दी है।

Read More »

एक ही विकासखंड में वर्षों से जमे बाबूओं के होंगे स्थानांतरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जनपद एवं विकासखंडों में 3 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत लिपिकों (बाबूओं) के पटल/विकासखंड परिवर्तन करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि बेसिक शिक्षा के अंतर्गत जनपद के कार्यालयों एवं विकासखंडों में कार्यरत राजकीय/परिषदीय लिपिकों जिनका कि 3 वर्ष से अधिक का कार्यकाल हो गया है का स्थानांतरण दूसरे ब्लॉक में अथवा पटल परिवर्तन 1 सप्ताह के अंदर अनिवार्यरूप से किया जाये। पटल परिवर्तन आदेश का क्रियान्वयन समस्त मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) द्वारा अपनी उपस्थिति में ही कराया जाए और उक्त  कार्यवाही की सूचना से हमें अवगत कराया जाए।
पूर्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने कार्यालय के व विकासखंडों के कई लिपिकों के स्थानांतरण किए थे, किंतु शासन स्तर से आदेश न होने की वजह से वह स्थानांतरण सूची निरस्त कर दी गई थी। अब शासन द्वारा स्पष्ट शासनादेश जारी कर दिया गया है अतः अब वर्षों से एक ही विकासखंडों में जमें व बीएसए कार्यालय में जमें बाबूओं का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किया जाएगा।

Read More »

टोल प्लाजा के 20 किमी. के दायरे में आने वाले वाहन का 75% राशि का भुगतान सरकार करेगी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकसर देखा गया है कि टोल प्लाजा पर टैक्स देने के लिए लोग लंबी लाइन में लगे रहते हैं। लेकिन 1 दिसंबर 2019 से यह नियम बदल गया है। दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 1 दिसंबर 2019 से टोल भुगतान केवल फास्टैग के जरिए होगा। इस स्‍कीम के लागू होने के बाद पूरे देश में कोई भी वाहन बिना कैश में टोल दिए कहीं भी ट्रैवल कर सकेगा। हालांकि यात्रा करने वाले शख्‍स की कार पर फास्टैग लगा होना अनिवार्य है।
गडकरी ने कहा, ”फास्टैग परिवहन मंत्रालय की प्रमुख पहल है, जो कि वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करेगी और बाधाओं को दूर करेगी। जीएसटी परिषद, जीएसटी ई-वे बिल प्रणाली के एकीकरण की सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है। इस संबंध में करार भी किया जा चुका है।” इसके साथ  ही गडकरी ने उम्‍मीद जताई कि इलेक्ट्रॉनिक पथ कर संग्रह कार्यक्रम जैसी पहलों से भारत का टोल कलेक्‍शन अगले 5 साल में बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपए सालाना हो सकता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधीन कुल 1.4 लाख किलोमीटर राजमार्ग आता है, जिसमें से 24,996 किलोमीटर राजमार्ग टोल के दायरे में आता है। साल के अंत में यह बढ़कर 27,000 किलोमीटर हो जाएगा। अगर हमें यह राजस्व प्राप्त होता है तो हम बैंक से कर्ज ले सकते हैं और बाजार से अधिक धन जुटा सकते हैं, जिससे परियोजनाओं पर अधिक निवेश किया जा सकता है।

Read More »

लर्निंग आउटकम्स के द्वितीय चरण की परीक्षा अब 19 फरवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। परिषदीय विद्यालयों में होने वाली लर्निंग आउटकम्स के द्वितीय चरण की परीक्षा 14 फरवरी 2020 को आयोजित की जानी थी। किंतु अब राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए उक्त परीक्षा को 19 फरवरी समय 10:30 से 12:30 बजे तक सुचितापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही उन्होंने समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इमसें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

पुलिस ने लाखों रुपए का गांजा किया बरामद

इटावा, राहुल तिवारी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में नशीला पदार्थ बेचने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस धर पकड़ अभियान चला रही है इसी दौरान सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 10 किलो गांजा बरामद किया गया है वहीं बताया जा रहा है पकड़े गए गांजे की कीमत मार्केट में 4 लाख रुपये है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि इस नशीले पदार्थ को बाजार में ले जाकर बेचते हैं और इस नशीले पदार्थ का बाजार में अच्छा खासा रुपया मिलता है पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेजा।

Read More »

देह व्यापार का हुआ भंडाफोड़

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में लगातार कुछ समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जनपद में देह व्यापार का धंधा जोरों पर चल रहा है जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस और क्राइम ब्रांच की पुलिस ने मिलकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने छह युवती और छह युवक को गिरफ्तार किया है वहीं बताया जा रहा है कि लंबे समय से यह व्यापार जनपद में चल रहा था और इसी व्यापार को रोकने के लिए एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई थी टीम गठित होने के बाद मुखबिर से सूचना मिली। तत्काल मौके पर पुलिस ने पहुंचकर 12 युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी सभी से पूछताछ की जा रही है कि इस मामले में कौन कौन दोषी है जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

कांग्रेस की हताशा है या फिर सुनियोजित रणनीति?

दिल्ली के चुनाव आज देश का सबसे चर्चित मुद्दा है। इसे भारतीय राजनीति का दुर्भाग्य कहें या लोकतंत्र का, कि चुनाव दर चुनाव राजनैतिक दलों द्वारा वोट हासिल करने के लिए वोटरों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देना तो जैसे चुनाव प्रचार का एक आवश्यक हिस्सा बन गया है। कुछ समय पहले तक चुनावों के दौरान चोरी छुपे शराब और साड़ी अथवा कंबल जैसी वस्तुओं के दम पर अपने पक्ष में मतदान करवाने की दबी छुपी सी अपुष्ट खबरें सामने आती थीं लेकिन अब तो राजनैतिक दल खुल कर अपने संकल्प पत्रों में ही डंके की चोट पर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। मुफ्त बिजली पानी की घोषणा के बल पर पिछले विधानसभा चुनावों में अपनी बम्पर जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी अपने उसी पुराने फॉर्मूले को इस बार फिर दोहरा रही है। मध्यप्रदेश राजिस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के कर्जमाफी की घोषणा के कारण सत्ता से बाहर हुई बीजेपी भी इस बार कोई खतरा नहीं लेना चाहती।

Read More »

किसानों को निजात दिलाने के लिए सड़क पर उतरेगी कांग्रेस – राधेश्याम

कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
10 फरवरी से 17 मार्च तक चलेगा किसान जन जागरण अभियान
कौशांबी, जन सामना संवाददाता। प्रदेश की सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है। जिसका परिणाम है कि आज किसान त्राहि त्राहि कर रहा है। किसानों के सामने आवारा पशु, कर्ज माफी, समर्थन मूल्य में वृद्धि, मजदूरी में वृद्धि, किसानों की जमीनों का मुआवजा चार गुना किए जाने की मांग को लेकर किसान जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। जो 10 फरवरी से 17 मार्च तक चलेगा उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेठी के पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया ने संबोधित करते हुए कहा।
इस मौके पर बोलते हुए जिले के प्रभारी युवा प्रदेश सचिव विवेकानंद पाठक ने कहा कि जिले में प्रत्येक ब्लॉक में 14 नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा। बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहां की जिले का किसान पानी और बिजली की समस्याओं से जूझ रहा है यही नहीं जिले में धान और गेहूं की खरीद के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया है किसानों की उपजाऊ की जगह सरकारी कर्मचारियों ने व्यापारियों व बिचौलियों का आना खरीदा है जिसका हम विरोध करते हैं। बैठक में किसान जन जागरण अभियान के प्रभारी आशीष पांडे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करने की बात कही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष अजीम, पूर्व विधायक सिराथू राम सजीवन निर्मल, किसान कांग्रेस मोर्चा के जिला अध्यक्ष रजनीश पांडे, आशीष मिश्रा पप्पू, फैसल अली, कौशलेश द्विवेदी, वेद प्रकाश पांडे, शशि प्रताप त्रिपाठी, देवेश श्रीवास्तव, मिसबाहउल ऐन, राजेंद्र त्रिपाठी, सरदार हुसैन रिजवी सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Read More »

अखिल भारतीय श्री गीता मेला 10 से 14 फरवरी तक

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय श्री गीता मेला का उद्घाटन कल बृहस्पति महिला महाविद्यालय प्रांगण में कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडे के हाथों संपन्न होगा। गीता मेला 10 से 14 फरवरी तक चलेगा। जिसमें भारतीय सभ्यता और संस्कृति पर परिचर्चा के अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कानपुर प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय श्री गीता मेला की संयोजिका उषा रत्नाकर शुक्ला तथा नीता अग्निहोत्री ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गीता मेले में विभिन्न प्रकार के भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें गुरु सूफी संत, शाह मंजूर की सरपरस्ती में कवि सम्मेलन के अलावा देश की विशिष्ट शैली के नृत्य लोक संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पाँच दिन चलने वाले इस मेले के अंतिम दिन सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना है। जिसमें वरिष्ठ विद्वानों विशिष्ट योग्यता प्राप्त विद्यार्थियों समाज सेवियों पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से डॉ. प्रमिला अवस्थी, डॉ. सौमिनी सिंह, डॉ. उषा रत्नाकर शुक्ला, डॉ. नीता अग्निहोत्री, राकेश शुक्ला, उमा सेवक आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »