Sunday, November 17, 2024
Breaking News

यमुना का जलस्तर बढ़ने से हजारों बीघा कछार डूबा

ग्रामीणों एवं पालतू व अन्ना पशुओं के सामने भुखमरी का संकट गहराया
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना सजेती क्षेत्र के बीरबल अकबर पुर सहित यमुना नदी के किनारे बसे गांवों की फसलें यमुना का जलस्तर बढ़ने से डूब गई है। प्रभावित किसानों के सामने भूखों मरने एवं पालतू व अन्ना जानवरों के सामने चारे का गम्भीर संकट पैदा हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में बारिश के पानी के चलते यमुना का जलस्तर बढ़ने से बीरबल अकबर पुर गांव स्थित आसपास के गांवों की फसले व भैरव बाबा का चबूतरा यमुना जल में सराबोर हो गया है। यमुना का पानी बढ़ने से केवल बीरबल अकबर पुर ग्राम सभा क्षेत्र की 2000बीघा तिली एवं करीब 500 बीघा चरी ज्वार जुंडी आदि की फसलें पानी में डूब गई है। जिसके चलते किसानों के सामने भुखमरी की समस्या पैदा हो गई है। वहीं कछार क्षेत्र पानी में डूबने से बांगर क्षेत्र की तिली उरद ज्वार बाजरा धान की फसलों के लिए समस्या खड़ी हो गई है। क्योंकि अन्ना जानवर अब इस ओर अपना रुख करेंगे फसल बर्बाद होने से दोनों क्षेत्रों के किसानों की कमर टूट जाएगी। वहीं जलभराव के बाद बीमारियां फैलने की आशंका से भी ग्रामीणों में दहशत है। ग्राम प्रधान बलवंत सिंह ने बताया की खरपतवार सड़ने से बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ जाती है। वर्तमान में बुखार व खांसी का प्रकोप छाया हुआ है। यमुना जल की चपेट में आए ग्रामीणों की सुध लेने के लिए शासन-प्रशासन से कोई भी अधिकारी या राजनेता नहीं पहुंचा है। वहीं ग्रामीण सहायता की उम्मीद की आस लगाए बैठे हैं।

Read More »

चपरासी से जबरन प्रधानमंत्री आवास योजना के शिकायती पत्र में जांच रिपोर्ट लगाने का दबाव

पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार, आत्म हत्या को मजबूर कर रहे अधिकारी
शिवराजपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना में शिकायती पत्र की जांच में जबरन मनचाही रिपोर्ट लगवाने व आत्म हत्या पर मजबूर करने के आरोप चपरासी राजेन्द्र द्वारा ईओ प्रवीण दुबे, लिपिक अतुल दुबे, अध्यक्ष विनोद तिवारी पर गम्भीर आरोप लगाए गए है। आपको बता दे कि चपरासी ने जिलाधिकारी कानपुर कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगाई है। वही आरोप ये भी लगा है की मनमानी रिपोर्ट न लगाने पर आउट सोर्सिंग पर ड्राइवर पद पर पुत्र रामलखन नगर पंचायत शिवराजपुर में कार्यरत है रिपोर्ट न लगाने पर पुत्र को नौकरी से निकाल दिए जाने की लगातार धमकी दी जा रही है कि रिपोर्ट न लगाया तो उसको भी निकाल देगे जैसे पूर्व माह में 5 लोग आउट सोर्सिंग में लगे कर्मचारियों को निकाला गया था।

Read More »

व्यापारियों के साथ पुलिस अधीक्षक ने की बैठक

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा जनपद के समस्त व्यापारियों के साथ मीटिंग की गयी। जिसमे उनकी समस्यों का सुना गया एवम सूरक्षा के दृष्टि से आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि समस्त क्षेत्राधिकारी प्रत्येक माह में अपने सर्किल में समस्त व्यपारियों के साथ मीटिंग करेंगे तथा मेरे द्वारा प्रत्येक माह मीटिंग/समीक्षा की जायेगी व समस्त व्यापारी एक वाट्सप ग्रुप बनायेंगे जिसमें सम्बन्धित थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को जोडेंगे। इस ग्रुप का उद्देश्य लाभप्रद सुचनाओं/दिशा-निर्देश का आदान प्रदान करना होगा जिससे व्यपारियों के समस्या का समाधान किया जा सके। समस्त व्यापारीयो को अपने प्रतिष्ठानों मे सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि पुलिस के कार्य में व्यापारियो के सहयोग की महत्वपुर्ण भूमिका होती है चन्दौली पुलिस सदैव व्यापारियो की सूरक्षा के लिए तत्पर है उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/आपरेशन व समस्त क्षेत्राधिकारी, लक्ष्मीकान्त जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल चन्दौली, चन्द्रशेखर जयसवाल महामंत्री व्यापार मण्डल चन्दौली, गुलाब साहु वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश मदनवाल महामंत्री व्यापार मण्डल व अन्य- हनुमान चौरसिया, भानु प्रताप मुरारी, अशोक गुप्ता, सुनील कुमार, नरायण जयसवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Read More »

डॉ. शंकर दयाल शर्मा की जयंती पर राष्ट्रपति ने पुष्पांजलि अर्पित की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर डॉ. शंकर दयाल शर्मा के पारिवारिक सदस्यों और राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Read More »

भारत और लिथुआनिया के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार बढ़ाने की अपार संभावनाएं : उपराष्‍ट्रपति

उपराष्‍ट्रपति ने दोनों देशों की संस्‍कृतियों के एकीकरण में एक सेतु के रूप में काम करने के लिए भारतीय समुदाय की भूरि-भूरि प्रशंसा की
श्री नायडू ने महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए लिथुआनिया की सराहना की
श्री नायडू ने काउनस प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय की सांताका घाटी का दौरा किया
लिथुआनिया के पूर्व राष्‍ट्रपति ने उपराष्‍ट्रपति श्री नायडू से भेंट की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्‍ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज लिथुआनिया के भारतीय समुदाय से दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्‍कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए एक सेतु के रूप में काम करने का आह्वान किया।
उपराष्‍ट्रपति ने बाल्टिक क्षेत्र के तीन देशों की अपनी यात्रा के दौरान दूसरे दिन लिथुआनिया की राजधानी विलनियस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार का स्‍तर इसकी कुल क्षमता से कम है। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि लिथुआनिया विशेषकर लेजर, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि-खाद्य प्रसंस्‍करण और जीवन विज्ञान (लाइफ साइंस) जैसे क्षेत्रों में भारत के लिए एक महत्‍वपूर्ण तकनीकी साझेदार हो सकता है।

Read More »

भारतीय नौसेना का जहाज तर्कश आज स्‍पेन के कैडीज बंदरगााह पहुंचा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। अफ्रीका, यूरोप और रूस के लिए भारतीय नौसेना की विदेश में तैनाती के क्रम में, भारतीय नौसेना का जहाज तर्कश आज 19 अगस्‍त,2019 को तीन दिन के लिए स्‍पेन के केडीज बंदरगााह पहुंचा। आईएनएस तर्कश का केडीज बंदरगााह पर पहुंचना, स्‍पेन के साथ भारत के मजबूत संबंध को प्रदर्शित करने के साथ-साथ मित्र देशों के साथ संचालन संबंधी पहुंच, समुद्री सुरक्षा और एकजुटता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित करता है। आईएनएस तर्कश ने केडीज हार्बर में प्रवेश करने से पहले, रॉयल नेवी शिप एचएमएस डिफेंडर के साथ कोंकण-19 अभ्‍यास में हिस्‍सा लिया था।

Read More »

सरकार हाथ से मैला साफ करने की प्रथा को पूरी तरह समाप्‍त करने के लिए प्रतिबद्ध

यांत्रिक सफाई को बढ़ावा देकर हाथ से मैला सफाई को समाप्‍त करना समय की जरूरत है : हरदीप सिंह पुरी
सतत स्वच्छता पर राष्ट्रीय कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. थावर चंद गहलोत ने कहा कि सरकार हाथ से मैला साफ करने वाले मेहतर के रूप में नियुक्ति निरोध एवं उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 के माध्‍यम से हाथ से मैला साफ करने की प्रथा का उन्‍मूलन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वे आज दिल्‍ली में सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता तथा आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा सतत स्‍वच्‍छता पर आयोजित राष्‍ट्रीय कार्यशाला एवं प्रदर्शनी के अवसर पर बोल रहे थे। आवास और शहरी मामलों के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पुरी इसी मंत्रालय के सचिव श्री दुर्गाप्रसाद मिश्रा,सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय में सचिव श्रीमती नीलम साहनी, प्रमुख सचिव (शहरी विकास), राज्‍यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में अमृत और स्‍वच्‍छ भारत मिशन/शहरी के मिशन निदेशक और 500 से अधिक प्रतिनिधि तथा दोनों मंत्रालयों के वरिष्‍ठ अधिकारी इस कार्यशाला में उपस्थित थे।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस 20 अगस्त को रसूलाबाद तहसील में डीएम की अध्यक्षता में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गंभीरता के साथ लेने के आदेश दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पूर्ण समाधान का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाये। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी जिसमें अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। यदि उक्त तिथि को सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले दिन आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।

Read More »

मछली शिकार में दो पाये गये लिप्त: डा0 रणजीत सिंह

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा सेंगुर नदी का निरीक्षण किया गया जिसमें ग्राम पलनापुर विकास खण्ड संदलपुर तहसील सिकन्दरा थाना मंगलपुर के बवली पुत्र पंचम मय नाव, जाल, बरछी एवं वंशी के बिना नदी का ठेका लिए शिकारमाही करते पाये गये। वहीं दूसरी ओर धरमपुर निवासी लल्लन पुत्र बाबूराम भी मछलियों की अवैध शिकारमाही में लिप्त पाया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि उक्त दोनो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी प्रति कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करे ताकि नदी में नीलामी होने से पूर्व अवैध एवं अनियंत्रित शिकारमाही को रोका जा सके।

Read More »

किसान दिवस का आयोजन 21 अगस्त को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि माह अगस्त 2019 में किसान दिवस का आयोजन दिनांक 20 अगस्त 2019 दिन बुधवार को विकास भवन के सभागार कक्ष में समय पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन एवं रेशम विभागों के अतिरिक्त कृषि विज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इंश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।

Read More »