Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

नेकद्वार के सदस्यों द्वारा निर्धनों की सेवा करने का लिया संकल्प

2017.05.22 02 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। इंसानियत से प्यार है, इंसानियत और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को मजबूती प्रदान करने में निरंतर योगदान देंगे। गरीबों निर्धनों की सेवा करेंगे, सामान दान लेंगे व देंगे तथा उपलब्ध सामान जरूरतमंद के लिए निडर व निष्पक्ष होकर ले जाकर इंसानियत के मानवीय रिश्ते को मजबूत करेंगे तथा गरीबों के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करेंगे। नेकद्वार के माध्यम से किये जा रहे कार्यो से गरीबों की पूरी मदद करेंगे। समाज के हर वर्ग के विकास में सहयोग करेंगे तथा कानून का राज स्थापित करने में पूरा सहयोग देंगे। इसके अलावा आतंकवाद का डट का विरोध करेंगे, अपने घर उसके इर्दगिर्द साफ सफाई स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देंगे। राष्ट्रीय एकता अखंडता मजबूत करने व निर्धनों की निरंतर सेवा करेंगे का संकल्प नेकद्वार द्वारा 

Read More »

जिला कार्यान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक 25 मई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम द्वारा संचालित विश्व बैंक पोषित उप्र सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन तृतीय परियोजना की जिला कार्यान्वयन एंव समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 25 मई को सांय 4 बजे आहूत की गई है। बैठक में ऊसर सुधार एवं बीहड़ सुधार योजनान्तर्गत चयनित ग्रामों की प्रगति, सोडिक हाट निर्माण की प्रगति, बीहड़ सुधार हेतु पीवाई-7 के चयनित ग्रामों आदि पर चर्चा होगी।

Read More »

सहकारिता मंत्री 23 को समीक्षा बैठक करेंगे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 23 मई को दोपहर 12 बजे विकास भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, समस्त जनप्रतिनिधि, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। ये जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने दी है।

Read More »

7 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मनचले युवक ने की 7 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ बच्ची के शोर मचाने पर पड़ोसियों को देख भागा युवक। पीड़ित के पिता ने युवकों के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिवली कोतवाली क्षेत्र मैथा मार्ग गाँव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि बीते रविवार को उसकी 7 वर्षीय पुत्री अपने दरवाजे पर खेल रही थी तभी पड़ोस का ही रहने वाला युवक बाबू तिवारी उसको बहला फुसला कर पैसो का लालच देकर अपने घर के अन्दर ले गया और उसके कपड़े फाड़कर अश्लील हरकत करने लगा। उसकी पुत्री ने शोर मचाया तो पड़ोस के लोग दौड़ पड़े लोगों को आते देख बाबू तिवारी भाग निकला। इस घटना की शिकायत करने के लिए जब वह चैकी जा रहा था तो रास्ते में बाबू तिवारी ने अपने दरवाजे के सामने घेर लिया और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट पर आमादा हो गया। घटना के बाबत मैथा चैकी प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया आरोपी बाबू तिवारी पुत्र मुनुआ तिवारी निवासी मैथा के खिलाफ दलित उत्पीड़न पाक्सो एक्ट व 354 ए के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली में डॉक्टरो की मनमानी के चलते इमरजेंसी सेवा ठप

2017.05.21 11 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। डॉक्टरो का शहर प्रेम के चलते कई प्रयासों के बाद भी डॉक्टरो व नर्सो ने अपने रवैये नही बदले। जहां एक ओर प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं के लिये नये नये पैतरे खोज रही है वही सरकारी मुलाजिम सरकार के कार्यों को दरकिनार कर रहे है। योगी सरकार का भय कानपुर देहात जिले में शून्य साबित हो रहा है, कानपुर देहात जिले का एक मामला जब सामने आया कि एक महिला प्रसव के लिए दर दर भटक रही थी उसकी प्रसव करने वाला कोई नही था। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली में डॉक्टर व नर्स नदारद मिले। जिसके चलते महिला का प्रसव वाहन में ही हो गया। रामपुर शिवली गांव के हरिशन्द्र ने बताया उनकी पत्नी के करीब रात 2 बजे पीड़ा शुरू हुई तो आशा बहू को बुलाया। आशा बहू मनीषा ने बताया कि गांव की ही महिला के पेट में पीड़ा हुई तो एम्बुलेन्स को फोन करके मैथा पीएचसी ले गयी। वहाँ पर तैनात नर्स ने बदसूलीकी करते हुए घण्टो इंतजार कराया और कहा कि यदि दवा अपने पास से लगाई तो रुपये देने पड़ेंगे। ऐसा सुनकर सभी मायूस हो गए। उसके बाद पर्सनल गाड़ी से शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये वहाँ पर कोई डॉक्टर व नर्स नही मिले और महिला का प्रसव गाड़ी में ही करना पड़ा। कई बार नर्स को फोन किया पर किसी ने फोन रिसीव करना जरूरी नही समझा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली में तैनात स्टॉप नर्स रेनू पाल, पूनम, रश्मी मैसी अस्पताल से नदारद मिली। अस्पताल में तैनात फार्मेशिस्ट रामेंद्र व आशा बहू मनीषा देवी ने कई बार फोन किया पर किसी ने कॉल रिसीव नही की। मरीज के परिवार वालों में जबरजस्त आक्रोश देखने को मिला। वही एस ओ आई सी मैथा डॉक्टर श्री मोहन ने बताया कि तीनों नर्सो को हीलाहवाली 

Read More »

वृद्ध से पांच हजार की टप्पेबाजी

2017.05.21 08 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज सुबह कुष्माण्डा देवी दर्शन करने आए वृद्ध की जेब से टप्पेबाजी कर पाॅच हजार रूपये टप्पेबाजों ने उड़ा दिये, पीड़ित वृद्ध ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कशलपुर पतारा निवासी रामनाथ साहू ने पुलिस को बताया कि आज सुबह करीब दस बजे कुष्माण्डा देवी मन्दिर दर्शन करने आया था। मन्दिर परिसर से पहले तिराहे पर मिले दो बाइक सवार यूवकों ने राम गुहार के बाद रिश्तेदार बताते हुए बाइक से मन्दिर तक छोड़ने की बात कही, मन्दिर के अन्दर जब वृद्ध ने अपनी जेब टटोली तो उसमें रखे पाॅच हजार रूपये गायब थे।

Read More »

चाचा का हत्यारोपी पुलिस हिरासत में

2017.05.21 09 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम तिलसड़ा में बीती रात रामकुमार की उसके भतीजे मनोज ने कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी। हत्या की सूचना के बाद सक्रिय हुई घाटमपुर पुलिस ने ताबड़ तोड़ छापे के बाद आज रविवार की सुबह करीब छः बजे हत्यारोपी भतीजे मनोज को गिरफ्तार कर लिया है। बारह घण्टे के अन्दर आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। ज्ञात हो कि शनिवार देर शाम नीम के पेड़ के विवाद मंे भतीजे मनोज ने कुल्हाड़ी से चाचा रामकुमार को काट डाला था। जिसके बाद सी0ओ0 राजेश पाण्डेय, एस0एच0ओ0 संजय त्यागी, के निर्देशन में पतारा चैकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह सोेलंकी व एच0सी0पी0 कृष्ण कुमार, सिपाही मो0 फरीद, प्रदीप मिश्रा, योगेन्द्र सिंह, जय किशोर रविन्द्र सिंह व हंसराज की टीम ने लगातार छापामारी कर सफलता पाई।

Read More »

आर्य समाज मन्दिर में यज्ञ सम्पन्न

2017.05.21 07 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज सुबह स्थानीय आर्य समाज मन्दिर में हवन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें भारी संख्या में आर्य समाजियों ने शिरकत की। आचार्य राम प्रसाद ने अपने प्रवचन में कहा कि बिना ज्ञान के मुक्ति नहीं मिल सकती और ज्ञान वेदों से ही प्राप्त होता है। वरिष्ठ अधिवक्ता हरिओम सिंह सचान ने सभी वेदों पर संक्षिप्त चर्चा करते हुए बताया कि मानव जीवन प्रेम, अहिंसा और समर्पण पर आधारित है। जिससे समाज को दिषा मिले और समाज की दषा सुधरे। यज्ञ में जिला प्रधान बृजेन्द्र आर्य, जिलामंत्री चन्द्रपाल, आचार्य राम प्रसाद, डा0 राजकुमार आर्य, एड0 हरिओम सिंह, चन्द्रबदन आर्य, राम औतार प्रजापती, रामबाबू चैरसिया, बिन्दू सैनी, सन्तोष बेदा, वीरेन्द्र आर्य, वन्दना, संगीता सचान आदि महिला पुरूष यज्ञ कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Read More »

यूपी बोर्ड नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा का पंजीकरण शुल्क बढ़ा

छात्रों से बीस रूपए की जगह तीस रूपए लिए जाएंगे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र 2016-17 के लिए छात्रों से अग्रिम पंजीकरण शुल्क की धनराशि को 20 रूपए से बढा कर तीस रूपए कर दिया हैं। जिविनि कार्यालय में इस बाबत आवश्यक निर्देश शासन स्तर से जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक शैक्षिक सत्र 20151-16 तक कक्षा नौ और ग्यारहवीं में दाखिल लेने वाले छात्रों से अग्रिम पंजीकरण की मद में बीस रूपए निर्धारित किए गए थे। लेकिन गत 17मई को माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव के एक पत्र ने मान्यता प्राप्त शासकीय, राजकीय, अशासकीय गैर सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में कक्षा नौ और ग्यारहवीं के छात्रों से अग्रिम पंजीकरण शुल्क के रूप से तीस रूपए की किए जाने की बात कही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की सचिव शैल यादव ने गत 17 मई को जारी पत्र में सभी प्रधानाचार्यो को निर्देशित करते हुए कहा है कि छात्रों से प्राप्त तीस रूपए की धनराशि में से बीस रूपए सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद के खाते में और दस रूपए विद्यालय के खाते में जमा कराने को कहा है। यही नहीं राजकीय कोष में जमा कराई गई धनराशि की स्कैन काॅपी को संस्था प्रधान द्वारा परिषद को भेजी जाए।

Read More »

जि0वि0नि0 ने मांगी विद्यालय प्रमुखों से सूचनाएं

कई सूचनाएं देने में प्राइवेट काॅलेजों को आएंगीं दिक्कतें
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आगामी शैक्षिक सत्र के दौरान बोर्ड परीक्षा केद्रों का निर्धारण कम्प्यूटराईज्ड किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिषद ने जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रमुखों से विद्यालय की स्थलीय एवं आधार भूत सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय रविद्र सिह द्वारा गत 18 मई को माध्यमिक शिक्षा प्रमुखों को भेजे पत्र में जनपद में संचालित माध्यमिक विद्यालयों के बारे में लगभग 16 बिंदुओं पर आधारित सूचनाएं मांगी हैं। जो सूचना मांगी गईं हैं। उनमे प्रमुख रूप से विद्यालय का प्रकार,विद्यालय को किस प्रकार की मान्यता प्राप्त है। 

Read More »