Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जि0वि0नि0 ने मांगी विद्यालय प्रमुखों से सूचनाएं

जि0वि0नि0 ने मांगी विद्यालय प्रमुखों से सूचनाएं

कई सूचनाएं देने में प्राइवेट काॅलेजों को आएंगीं दिक्कतें
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आगामी शैक्षिक सत्र के दौरान बोर्ड परीक्षा केद्रों का निर्धारण कम्प्यूटराईज्ड किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिषद ने जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रमुखों से विद्यालय की स्थलीय एवं आधार भूत सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय रविद्र सिह द्वारा गत 18 मई को माध्यमिक शिक्षा प्रमुखों को भेजे पत्र में जनपद में संचालित माध्यमिक विद्यालयों के बारे में लगभग 16 बिंदुओं पर आधारित सूचनाएं मांगी हैं। जो सूचना मांगी गईं हैं। उनमे प्रमुख रूप से विद्यालय का प्रकार,विद्यालय को किस प्रकार की मान्यता प्राप्त है। यानि ए श्रेणी, बी श्रेणी अथवा सी श्रेणी। विद्यालय को बालिका शिक्षा की मान्यता है अथवा बालक यही नहीं वि़द्यालय ग्रामीण इलाके में अथवा शहरी इलाके में संचालित किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक जिविनि द्वारा मांगी गई कई सूचनाओं को देने में कई विद्यालयों के प्रबंधकों और संस्था प्रमुखों को दिक्कतें आ सकती हैं। जैसे कि विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं कि नहीं, विद्यालय में विद्युत आपूर्ति भंग होने पर जनरेटर की व्यवस्था हैं कि नहीं,विद्यालय में सुरक्षा की दृष्टि से चारदीवारी हैं कि नहीं इसके अतिरिक्त वर्ष 2017 में परीक्षाकाल में अनियमिताएं बरते जाने की शिकायत पर डिबार किए जाने का विवरण निर्धारित प्रपत्र में जमा कराना होगा।