Wednesday, March 12, 2025
Breaking News

हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया मां सरस्वती का जन्मोत्सव

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में माता सरस्वती के जन्मदिवस को वसंत उत्सव के रूप में मनाया गया। विद्यालय में आचार्य, आचार्या सभी विद्यार्थी पीले वस्त्र में सजे हुए थे। विधिवत हवन पूजन किया गया। हवन संस्कृत के विद्वान जीतेंद्र द्विवेदी ने कराया। मुख्य यजमान थे विद्यालय के प्रधानाचार्य- बालकृष्ण सिंह। इस अवसर पर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष आरपी बाथम, वरिष्ठ सदस्य गया प्रसाद गुप्त, खंड संघचालक दयानंद मिश्र, प्रचारक मनजीत, अतुल त्रिपाठी सहित भारी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे 30 से अधिक बच्चों ने सरस्वती संस्कार के रूप में प्रवेश प्राप्त किया।

Read More »

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने गौशाला में गौवंशों की सेवा की मांगी अनुमति

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत ऊँचाहार पूर्व अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने गौशाला के गोवंशों को भोजन खिलाने की माँग की। नगर पंचायत ऊंचाहार की पूर्व अध्यक्ष शाहीन सुलतान के प्रतिनिधि अरशद सुल्तान ने अधिशाषी अधिकारी ऊंचाहार को पत्र देकर ननकू पूरवा में निर्मित गौशाला में पूर्व अध्यक्ष शाहीन सुल्तान द्वारा गौवंशों को गुड, दलिया, और हरा चारा इत्यादि खिलाने की इच्छा ज़ाहिर की गई। पूर्व प्रतिनिधि अरशद सुल्तान ने अधिशासी अधिकारी सिकंदरादित्य को पत्र सौपकर गौवंशों को भोजन कराने हेतु अनुमति माँगी है।

Read More »

द ओफ पब्लिक इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी

लखनऊ। फैजुल्लागंज स्थित द ओफ पब्लिक इंटर कॉलेज में सोमवार को वसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरज बोरा मौजूद रहे। विद्यालय के प्रबंधक रामजनम सिंह व प्रधानाचार्या विजय लक्ष्मी सिंह एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी पर्व की उपयोगिता के बारे में बताते हुए पीले रंग के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत रिया, प्रिया, अंजली, वेदिका, रेनु, सरिका, साक्षी सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उसके बाद स्वागत गीत नैन्सी, श्वेता ने की तथा संस्कृति कार्यकर्माे की प्रस्तुति अन्य छात्रों ने की। इस मौके पर विधायक डॉ नीरज बोराने छात्रों के लिए वाटर कूलर और एक एक्वागार्ड प्रदान किया।

Read More »

ज्ञान व बुद्धि की देवी मां सरस्वती के प्राकट्योत्सव पर हुआ पंच कुंडीय हवन

हाथरस। स्थानीय रेलवे रोड सिकंदराराऊ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ज्ञान व बुद्धि की देवी मां सरस्वती का प्राकट्योत्सव बहुत ही धूमधाम से पंच कुंडीय हवन करके मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता मां सरस्वती के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ विद्यालय प्रबंध समिति व प्रधानाचार्य के द्वारा की गई। यज्ञ में मुख्य आचार्या के रूप में डॉक्टर पवित्रा विद्यालंकर मुख्य अधिष्ठात्री कन्या गुरुकुल सासनी रही जिन्होंने पूर्ण वैदिक रीति रिवाज के अनुसार यज्ञ कार्यक्रम को पूर्ण कराया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वचन के रूप में वीर हकीकत राय की कहानी से अवगत कराया व धर्म संबंधी अच्छी आदतों को अपनाने हेतु सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।

Read More »

चिंताजनक है बच्चों के साथ समय न बिताना

बात करना बहुत ज़रूरी है, साथ ही ज़रूरत पड़ने पर दयालु होना भी ज़रूरी है। जितना हो सके अपने बच्चे को अपने काम में शामिल करने की कोशिश करें। उन पर ध्यान दें और उनकी पसंदीदा गतिविधियों में शामिल हों; इससे आप दोनों के बीच नज़दीकियाँ बढ़ेंगी। बच्चे स्वाभाविक रूप से अपने माता-पिता का ध्यान और स्वीकृति चाहते हैं, इसलिए समझदार माता-पिता इसका इस्तेमाल अपने बच्चों को अलग-अलग तरीकों से सहयोग करने के लिए करते हैं। अनुशासन का मतलब है सिखाना और सीखना। अपने बच्चों को यह समझने में मदद करने के लिए कि उन्हें क्या जानना चाहिए और ज़रूरत पड़ने पर उनके व्यवहार को सुधारने के लिए, आपको उनसे इस तरह बात करनी होगी कि वे आपका सम्मान करें और समझें।

Read More »

ब्लॉकों में लगेंगे 5 से 25 फरवरी तक भर्ती शिविर

हाथरस। प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राज बहादुर सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से समस्त ब्लाक स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया है कि हाथरस जनपद में 07 ब्लॉक हैं, जिसमें एस0आई0एस0 सिक्यूरिटी कंपनी द्वारा फरवरी माह में भर्ती दिनांक- 05 और 06, फरवरी सादाबाद ब्लॉक, 07 और 08 फरवरी सि0राऊ ब्लॉक, 10 और 11 फरवरी हसायन ब्लॉक, 17 और 18 फरवरी मुरसान ब्लॉक, 19 और 20 फरवरी सहपऊ ब्लॉक, 21 और 22 फरवरी सासनी ब्लॉक, 24 और 25 फरवरी को हाथरस ब्लॉक में भर्ती शिविर लगाये जायेगें। अधिक जानकारी के लिए- 8707068519, 9050500813, 7838282197, सम्पर्क किया जा सकता है।

Read More »

पूर्ण विद्युतीकरण की राह पर भारतीय रेल

पहिए के अविष्कार के साथ ही दुनिया कई गुना तेजी से आगे बढ़ने लगी। इस रफ्तार को नई दिशा सितंबर 1825 में तब मिली, जब दुनिया की पहली ट्रेन ने अपनी यात्रा शुरू की। इसी क्रम में 28 साल बाद 16 अप्रैल, 1853 को वह दिन भी आया जब भारत में पहली बार ट्रेन चलाई गई। इसके करीब 72 वर्षों बाद 3 फरवरी 1925 ने भारतीय रेल ने एक और अध्याय जोड़ते हुए पहली बार छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से कुर्ला, मुंबई तक अपनी यात्रा बिजली से चलने वाली ट्रेन चलाकर नया कीर्तिमान रच दिया। अब साल 2025 भारत में रेल विद्युतीकरण के 100 साल पूरे के होने के साथ, भारत अपने ब्रॉड गेज नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण के कगार पर है जो भारतीय रेल की उपलब्धियों में एक मील का पत्थर है। यह उपलब्धि भारत में पहली रेल यात्रा के समान ही ऐतिहासिक है तथा भारतीय रेल के विद्युतीकरण में एक सदी की प्रगति का प्रतीक है।

Read More »

149 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को पुलिस ने डीसीएम से किया बरामद, दो गिरफ्तार

चंदौली। जिले की अलीनगर पुलिस और स्वाट सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा से एक डीसीएम से पंजाब निर्मित 149 पेटी कुल 1341 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने माल बरामदगी के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में शराब तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाने व तस्करी में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकार पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस को यह सफलता मिली है।पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया गया कि हम लोगों का एक ग्रुप है,चूकि बिहार में शराब बंदी है इसलिए हम लोग पंजाब से सस्ते दामों पर शराब खरीद कर बिहार में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेंजते हैं,जिससे हम लोगों को काफी मुनाफा होता है तथा इस धंधे में होने वाली कमाई हम लोग आपस में बांटकर परिवार का भरण पोषण करते हैं।

Read More »

डॉ0 योगेंद्र और डॉ0 दीक्षा को पीडब्ल्यूए ने किया सम्मानित

कानपुर। डॉक्टर समाज में लोगों के लिए जीवन रक्षक के रूप में देखे जाते हैं। समाज में अपने कर्तव्यों और निःस्वार्थ सेवा के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले दो चिकित्सकों को वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश(पीडब्ल्यूए) के लोकहित में चले एक माह निशुल्क सेवा ड्राइव में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया है। पीडब्ल्यूए उत्तर प्रदेश द्वारा वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ योगेंद्र सिंह यादव और डॉ दीक्षा कटियार को लोकसेवा के लिए सम्मान पत्र प्रदान किया। पीडब्ल्यूए की ओर से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता संजय कटियार ने डॉक्टर्स को सम्मान पत्र भेंट किया और लोकहित में उनकी सेवा और सहयोग की सराहना की गई। पीडब्ल्यूए के महासचिव पंकज कुमार सिंह ने बताया कि समाज में असहाय और निर्धनों के लिए मदद में डॉक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई है, साथ ही इनके द्वारा निःशुल्क औषधीय वितरण में सहयोग भी दिया गया है।

Read More »

एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस

फिरोजाबाद। एस.आर.के.(पीजी) कॉलेज में बसंत पंचमी के अवसर पर अपना स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर माँ सरस्वती की आराधना के साथ ही हवन पूजन कार्यक्रम हुआ। साथ ही सुंदकाण्ड का भी आयोजन किया गया। इसके पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया ने कहा एस.आर.के. शिक्षण संस्थान की स्थपना सन् 1919 में आज ही के दिन हुई थी। इसके पश्चात 1939 में इण्टरमीडिएट तथा वर्ष 1959 में डिग्री कॉलेज के रूप में संबद्धता मिली।

Read More »