Friday, November 8, 2024
Breaking News

बिजली विभाग की कारगुजारी जनता पर पड़ रहीं भारी

मथुरा। बिजली विभाग की कारगुजारी से मथुरा में जनता परेशान है। विभाग में कोई उपभोक्ता की सुनने को तैयार नहीं है। विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों से जेई और अधिकारी वसूली करा रहे हैं। नौहझील के व्यापारी टोली मोहल्ला निवासी बुजुर्ग विधवा महिला अपने घर का एक किलोवाट का कनेक्शन कराने ऑफिस पहुंची थी। यहां लाइनमैन योगेश संविदा पर तैनात है। वह सीएससी पर बैठा मिला। उसने कनेक्शन की रसीद के नाम पर 1800 रुपये लिए। महिला ने जब इसकी रसीद मांगी तो उसे 1306 रुपये की रसीद दी। महिला ने 494 रुपये फालतू लेने का कारण पूछा तो उसने उसे फटकारा। फिर धमकाकर वहां से भगा दिया। महिला ऑफिस पहुंची तो वहीं भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। घटना से क्षेत्रीय उपभोक्ताओं में रोष है। उपखंड पर तैनात जेई अशोक शर्मा ने कहा कि बीच में विद्युत सप्लाई ग्रामीण में दी जा रही थी। उस समय 1306 की रसीद थी। अब विद्युत सप्लाई टाउन में होने वाली है, इसलिए 1800 रुपये लिए गए हैं। वहीं 1306 की रसीद क्यों दी गई, इस पर जेई भी चुप्पी साध गए।

Read More »

संघ लोकसेवा परीक्षा पास कर मनीष परिहार ने अपने स्वर्गीय ताऊ का सपना साकार किया

मथुरा। बलदेव के गांव कचनऊ के किसान परिवार के बेटा मनीष परिहार ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर 734 वीं रैंक हासिल की इस खुशी में परिवार और पूरे ग्राम में जश्न मनाया गया और मिठाई वितरित की गई।
शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए मनीष परिहार ने बताया कि उनकी इंटरमीडिएट तक पढ़ाई अपने ताऊ स्वर्गीय कोमल सिंह के पास रहकर की और आंखो में आंसू भरकर भावुक होकर बताया कि उनके ताऊ सोनीपत हरियाणा में एक ईंट के भट्टे पर मुनीम का काम करते थे तथा पिताजी ग्राम में खेती बाड़ी का काम करते हैं ताऊजी का सपना था कि वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर उनका नाम रोशन करके देश सेवा करे। ग्रेजुएशन आगरा यूनिवर्सिटी से तथा पोस्ट ग्रेजुएशन इग्नू से करते हुए कंपटीशन तैयारी शुरू कर दी। इस दौरान सीडीएस की लिखित परीक्षा पांच बार उत्तीर्ण की। तथा यूपीपीसीएस की परीक्षा पास कर सब रजिस्ट्रार का पद हासिल किया।

Read More »

पीड़ित व्यापारी का आरोप, न्यायालय में विचाराधीन मामले में भी विपक्षियों से पैसा लेकर सिपाही और दरोगा ने किया प्रताड़ित

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पटेरवा का है, पटेरवा गांव निवासी बीनू अग्रहरि जो कि गांव गांव घूमकर किराना और गल्ला का सामान बेचता है। उसने बीती मंगलवार को बताया कि उसका अपने सगे भाई (विपक्षी) से पुस्तैनी जमीन को लेकर विगत कुछ वर्षों से रंजिश चल रही है और यह मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। बावजूद इसके विपक्षीगण उसे आए दिन परेशान करते हैं और घर में उसके आने जाने के मार्ग को अवरूद्ध करते हैं, जिसकी शिकायत पीड़ित व्यापारी बीनू अग्रहरि कई बार ऊंचाहार कोतवाली में कर चुका है। पीड़ित व्यापारी बीनू ने यह भी बताया है कि वह आईजीआरएस पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा चुका है, परंतु उसकी शिकायत को आज तक संज्ञान में नहीं लिया गया है।

Read More »

सरबजीत सिंह पंजाब के फरीदकोट सीट से लड़ेगा लोकसभा चुनाव

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। इंदिरा गांधी के हत्यारों में से एक बेअंत सिंह के बेटे ने पंजाब के फरीदकोट निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। 45 वर्षीय सरबजीत सिंह ने कहा कि फरीदकोट में कई लोगों ने उनसे चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है और वह निर्दलीय के रूप में ऐसा करने की योजना बना रहे हैं।
सरबजीत सिंह बेअंत सिंह का बेटा है, और वह पूर्व प्रधानमंत्री के दो हत्यारों में से एक है। तत्कालीन प्रधानमंत्री के अंगरक्षक बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने 31 अक्टूबर 1984 को राजधानी दिल्ली में उनके घर पर श्रीमती गांधी की हत्या कर दी थी। बेअंत को सुरक्षा गार्डों ने मार डाला, जबकि सतवंत सिंह को पकड़ लिया गया और बाद में मौत की सजा सुनाई गई। इंदिरा गांधी की दो अंगरक्षकों, बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने, ऑपरेशन ब्लू के दौरान सिखों के साथ कथित दुर्व्यवहार और स्वर्ण मंदिर के अपमान के प्रतिशोध में, उन पर करीब से 30 से अधिक गोलियां चलाईं।
इंदिरा गांधी की हत्या ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया, जिससे देश में अब तक की सबसे गंभीर सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। केवल तीन दिनों में, लगभग 3,350 सिख (सरकारी अनुमान के अनुसार) मारे गए, जिनमें से 2,800 तो राष्ट्रीय राजधानी में ही मारे गए।

Read More »

छोटे उद्यमी हुए परेशान, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल पहुंची सुप्रीम कोर्ट

मथुरा। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर करते हुये मांग की है कि देश के एमएसएमई में रजिस्टर्ड सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को धारा 43 बीएच के तहत खरीद भुगतान के लिये बाध्य न किया जाए। ऐसा करने से उद्योग जगत की अपनी आर्थिक भुगतान की समय पालना स्थिति को लेकर नया संकट पैदा हो जाएगा। भारत सरकार ने एक अप्रैल 2024 से 45 दिनों के अंदर व्यापारिक खरीद के भुगतान की समय सीमा निश्चित कर दी है। ऐसा न होने की स्थिति में उंस भुगतान को उंस औद्योगिक फर्म की आय मान लिया जाएगा।

Read More »

बागपत में एयर बैलून से मतदान के लिए प्रेरित होंगे मतदाता

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में हाइड्रोजन बैलून की लॉन्चिंग की। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, ये बैलून जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पांच स्थानों पर लगाए गए है, जिनमें कलेक्ट्रेट बागपत, नगर पालिका परिषद् खेकड़ा, छपरौली विकासखंड, जीवाना टोल प्लाजा व पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय बड़ौत शामिल है। हाइड्रोजन एयर बैलून पर जनपद में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए बागपत के मतदाताओं को प्रेरित किया गया है। स्वीप जिला समन्वयक अरुण तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में स्वीप के अंतर्गत बैलून पर मतदान तिथि 26 अप्रैल लिखी हुई है जिससे मतदाता मतदान करने के लिये अवश्य प्रेरित होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्कूल/ विद्यालयों में जगह जगह मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई जा रही है। वॉल पेंटिंग सहित अन्य रचनात्मक माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

Read More »

भाजपा की बैठक में अपने-अपने बूथो को मजबूत करने पर दिया जोर

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की सयुंक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की कार्ययोजना व रणनीति तैयार कर विचार विमर्श किया। वहीं अपने-अपने बूथों को मजबूत करने पर जोर दिया। इस दौरान विधायक सदर मनीष असीजा ने भाजपा प्रत्याशी ठा. विश्वदीप सिंह को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाकर प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के संकल्प को साकार किए जाने की अपील की।

Read More »

मतदान बनाता है लोकतंत्र को मजबूत-हिमांशु शर्मा

फिरोजाबाद। गुरुवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, डीआईओएस डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन में बीएसस हाईटेक स्कूल में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए जागरूक किया। साथ ही मतदान का महत्व बताया। ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने छात्रों को बताया कि मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है। मतदान करके आप बदलाव ला सकते हैं और अपने समुदाय में बदलाव ला सकते हैं। कॉलेज प्रंबधक रवि शर्मा ने कहा कि मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य है, जो हमारे देश के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है। मतदान राजनेताओं को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह बनाए रखने में मदद करता है और हमारे लोकतंत्र के लिए रूपरेखा तैयार करता है। सभी विद्यार्थियों से कहा कि सभी छात्र अभिभावको को चुनाव बाले दिन मतदान केंद्र पर अवश्य भेजें। विशाल गौतम ने कहा कि चुनाव वह प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से लोग अपनी राजनीतिक राय व्यक्त कर सकते हैं।

Read More »

वैश्य समाज की युवा कार्यकारी के प्रदेश अध्यक्ष बने समाजसेवी अमित गुप्ता

फिरोजाबाद। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष व विधायक डॉ नीरज बोरा, कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक अनुपमा जयसवाल, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक रमेश जयसवाल के निर्देश पर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ दिलीप सेठ, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सचिन गोयल, युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने फिरोजाबाद निवासी समाजसेवी अमित गुप्ता रक्तवीर को युवा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है। अमित गुप्ता रक्तवीर ने उत्तर प्रदेश का युवा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर कहा कि मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्व को निभाउंगा। हमेशा वैश्य समाज के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन से समाज के सभी उप वर्गो को संगठित कर संगठन और समाज की सेवा करूंगा और वैश्य समाज को नई उंचाई तक पहुंचाने का प्रयत्न करता रहूंगा।

Read More »

धूमधाम से मनाई जायेगी महावीर जयंती

» 21 अप्रैल को निकलेंगी नयनाभिराम रथ यात्रा
फिरोजाबाद। दिगम्बर जैन महावीर जयंती महोत्सव समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर जयंती 21 अप्रैल से धूमधाम से मनाई जायेगी। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। समिति के अध्यक्ष संजीव जैन विक्की, महामंत्री संजय जैन रैमजा ने महावीर जयंती को लेकर होने वाले त्रिदिवसीय कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की 2623 वीं जन्म जयंती की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 21 अप्रैल को प्रातः छह बजे निर्भय सागर पाठशाला के बच्चे एक प्रभात फेरी के रूप में अहिंसा स्थल से कन्हैयालाल की जीन तक भगवान महावीर का उद्घोष करते हुये निकालेंगे। प्रातः आठ बजे से विभिन्न झांकियों ढोल नगाड़ों के साथ नयनाभिराम रथ यात्रा राजा दालमिल रसूलपुर से निकाली जायेगी। जो कि विभिन्न मार्गो से होते हुए नसिया जी स्थित मेला स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न होगी।

Read More »