पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आज गुरुवार की दोपहर 3 बजे के करीब एनटीपीसी ऊंचाहार के सुरक्षा बलों द्वारा आवासीय परिसर के मुख्य गेट समेत सारे प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए। एकाएक बिना किसी सूचना के एनटीपीसी आवासीय परिसर के प्रवेश द्वार का बंद हो जाना, आम नागरिकों को संदेहास्पद लगा और परिसर के गेट पर काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। वहीं कई लोगों ने इस पर आश्चर्य जताया, कुछ लोगों ने वीडियो भी वायरल की। जिसके बाद जानकारी करने पर एनटीपीसी ऊंचाहार के कर्मचारियों ने कहा कि कुछ देर के लिए ही प्रवेश द्वार को बंद किया गया है। परिसर के अंदर सुरक्षा और मानव संसाधन विभाग द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया है, जिसमें आपातकालीन खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने एनटीपीसी परिसर में मॉकड्रिल किया है।
महात्मा गांधी पुण्यतिथिः राजघाट पर बापू को देश का नमन
नई दिल्ली। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी ने राजघाट जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और तीनों सेनाओं के प्रमुख तथा चीफ, डिफेंस स्टाफ भी मौजूद रहे। इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘‘पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। मैं हमारे राष्ट्र के लिए शहीद हुए सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं और उनकी सेवा एवं बलिदान को याद करता हूं।’’
व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने प्रयागराज महाकुम्भ में भगदड़ से हुई मौतों पर गहरा दुःख व्यक्त किया
रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी ने प्रयागराज महाकुम्भ में भगदड़ से हुई मौतों पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री रस्तोगी ने कहा कि अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुःखद है। उन्होंने हादसे में घायल हुए सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की कामना की है। श्री रस्तोगी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से अपील की है कि भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं की सरकार अच्छे से अच्छा इलाज कराये, मृतको के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौपने और उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध करे, जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किए जायें एवं महाकुम्भ में हेलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ायी जाए।
सैकड़ो जरूरतमंदों को बसपा नेता डॉ0 अविन शर्मा ने बांटे कंबल
सादाबाद। विधानसभा क्षेत्र के कस्बा स्थित रॉयल पैलेस में सभी जरूरतमंद लोगों को वरिष्ठ बसपा नेता एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. अविन शर्मा द्वारा कम्बल वितरण किये गये। कम्बल लेने के लिए जरूरतमंद, असहाय व गरीब लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कम्बल वितरण कार्यक्रम में भगवती गौतम, सौदान सिंह, उमेश शर्मा (सभासद अध्यक्ष), निजामुद्दीन, नन्दकिशोर सविता, एस. के. उपाध्याय, बुद्धप्रकाश गौतम, रामवीर चौधरी, जबर सिंह, शिशुपाल गौतम, अनिल शर्मा, राजू दिवाकर, उमाशंकर गौतम, जगदीश प्रसाद गौतम, लक्ष्मीकांत शर्मा, सौरभ शर्मा, वसीम ठेकेदार, निर्भय भट्ट, राहुल जैसवाल, जगवीर सिंह, ओमवीर सिंह, गुड्डू प्रधान, नेत्रपाल गौतम, साविर प्रधान, व्रजमोहन गौतम, विक्रम सिंह, मंजू देवी सभासद, मीनू चौधरी, सलमा बेगम, नगीना, अनीश बेग, दिनेश चन्द्र, उर्मिला चौधरी, रेशमी देवी, शशि शर्मा, रेशमपाल, नासिर खान एवं तमाम महिलाओं व बुजुर्गों का वरिष्ठ बसपा नेता एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. अविन शर्मा द्वारा आशीर्वाद प्राप्त कर आभार व्यक्त किया।
Read More »परीक्षा (अर्थशास्त्र) सफलता हेतु कैसे करें तैयारी ?
प्यारे बच्चों, परीक्षा का उद्देश्य आपको बुद्धिहीन समझना या असफल करना नहीं होता अपितु यह जानना होता है कि आपके पाठ्यक्रम में जो कुछ है उसकी आपको कितनी समझ है। इसलिये प्रश्नपत्र सदैव पाठ्यक्रम पर आधारित होते हैं। सीबीएसई कक्षा 12 के अर्थशास्त्र के पेपर में अच्छे अंक लाने हैं तो आपको अपनी पढ़ाई से पहले एक खास रणनीति बनानी/अपनानी होगी-
कुल 100 अंक के पेपर में 80 फीसदी अंक की लिखित परीक्षा होती है। जिसमें 20 नं0 के एम0सी0क्यू0 प्रश्न व 60 नं0 के लघु व दीर्घउत्तरीय प्रश्न होते हैं। 20 प्रतिशत अंक प्रोजेक्ट व मौखिक परीक्षा के होते हैं जो विद्यालय के स्तर पर होते हैं। अच्छी तैयारी के लिये इन बातों पर ध्यान दें।
परीक्षा से पूर्व की पुनरावृत्ति प्रबंधन के अन्तर्गत सर्वप्रथम उन पाठों का चयन कीजिये जिनसे किसी भी चित्र या गणना की जरूरत नहीं होती। यह प्रश्न आसान होते हैं और सीधे पूछे जाते हैं। अनुत्तीर्ण होने की संभावना समाप्त हो जाती है। जैसे मुद्रा, बैंकिंग, बजट, भुगतान, संतुलन आदि।
होल्डिंग एरिया में रोंके गए श्रद्धालुओं की नगर पंचायत की टीम और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मिलकर की व्यवस्था
रायबरेली। मौनी अमावस्या को महाकुम्भ प्रयागराज में होने वाले शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ काफ़ी बढ़ गई, इस दरम्यान संगम क्षेत्र में काफी दबाव होने के चलते भगदड़ मच गई और कुछ श्रद्धालुओं की मौत और काफ़ी संख्या में श्रद्धालु घायल हो गए।
जिसके चलते प्रयागराज महाकुम्भ में मौजूद प्रशासन ने महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को कम करने के लिए पड़ोसी जनपद के प्रशासन से मदद ली और प्रयागराज की ओर आने वाले श्रद्धालुओं को अपने अपने जनपद की सीमा पर ही बने होल्डिंग एरिया में रोंकने की अपील की। जिसके बाद रायबरेली प्रशासन ने भी राजमार्ग पर प्रयागराज की ओर जाने वाले चार पहिया वाहनों और भारी वाहन को राजमार्ग पर बने होल्डिंग एरिया में रोंक दिया।
जिसके बाद प्रयागराज, महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में बनाए गए होल्डिंग एरिया डॉक्टर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय और जवाहर इंटर कॉलेज, अरखा में रोंके गए श्रद्धालुओं की समुचित व्यवस्था नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल के नेतृत्व में कराई गई।
जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया जिला कारागार का निरीक्षण
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जिला कारागार का निरीक्षण करते हुए बंदियों की संख्या की जानकारी ली, जिसपर अवगत कराया गया है कारागार में 1465 बंदी है। अधिकारियों ने रसोई घर/पाकशाला का निरीक्षण किया, जहां पर खाना बन चुका था तथा किचेन की पूरी साफ सफाई की जा चुकी थी। जिलाधिकारी रसोई घर में साफ-सफाई से संतुष्ट नजर आए। इसके बाद जेल चिकित्सालय के निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चिकित्सालय में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सभी बंदी मरीजों से अलग अलग बातचीत भी की गई और उनसे स्वास्थ्य व इलाज के बारे में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने समस्त मूल भूत सुविधाओं को प्रदान करने के निर्देश दिए। खाने-पीने, रहने अथवा अन्य कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
एक ही परिवार के तीन बच्चे सम्मानित
जन सामना डेस्कः जयपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाड़मेर में एक ही परिवार के तीन बच्चों को खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने पर जिला प्रशासन ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। मरुधर लोक कला केंद्र, बाड़मेर के सचिव नरेंद्र तनसुखानी ने बताया कि स्थानीय निवासी तरुण कुमार सोनी की पुत्री लुभांसी सोनी, पुत्र अभिषेक सोनी और पुत्री निशा सोनी ने दिसंबर 24 और जनवरी 24 में हैदराबाद में आयोजित सब जूनियर नेशनल बास्केटबाल चौम्पियनशिप और भावनगर गुजरात में आयोजित सीनियर चौम्पियनशिप में भाग लेकर बाड़मेर का नाम रोशन किया। इनके कोच गेमर सिंह थे। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में रोजगार और उद्यमिता मंत्री के के विश्नोई और जिला कलेक्टर टीना डाबी ने तीनों को सम्मानित किया।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी पर होंगे विशेष कार्यक्रम
हाथरस। भाजपा जिला कार्यालय पर अटल जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा प्रेस वार्ता की गई। उन्होंने कहा कि सभी के लिए हर्ष का विषय है कि यह वर्ष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष है और अटल जी की जयंती 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप मनाई गयी। इस अवसर पर बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों कार्यक्रम व्यापक रूप से संपन्न हुए।
भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि अटल जी के स्मारक सदैव अटल नई दिल्ली पर श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित केन्द्रीय मंत्रीगण के साथ-साथ एनडीए के नेतागण एवं अन्य प्रमुख हस्तियों ने सभा में भाग लिया। अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सभी देशवासी गौरवान्वित हैं कि देश के दूरदर्शी, कर्मठ एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनेकों ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ विकसित भारत के संकल्प की ओर बढ़ रहे हैं एवं अटल जी की सोच साकार हो रही है।
पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान में तृतीय डॉ. एस. के. तालपत्रा स्मारक भाषण का किया आयोजन
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा, उत्तर प्रदेश मे प्रख्यात पशु पोषण विज्ञानी डॉ. एस. के. तालपात्रा तृतीय स्मारक भाषण का आयोजन, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार आयोजित किया गया। स्मारक भाषण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उप महानिदेशक (पशु विज्ञान) डॉ. राघवेन्द्र भट्टा ने बताया कि हमें अच्छी उत्पादकता वाले देशी पशुओं के पालन हेतु पशु पालकों को प्रेरित करना चाहिए। स्वस्थ पशु पालन एवं अच्छी उत्पादकता हेतु, संतुलित आहार अत्यंत आवश्यक है। पशुओं को संतुलित मात्रा में सूखा चारा, हरा चारा, दाना तथा खनिज लवण उपलब्ध कराना चाहिए। पशुओं को स्वच्छ वातावरण तथा आवास उपलब्ध कराना चाहिए।