फिरोजाबाद। भारत सरकार द्वारा युवा एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से छात्रों को विज्ञान की अवधारणा को समझाने के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपने दस अभिनव परियोजनाएं प्रस्तुत की थी। कार्यक्रम में स्मार्ट हेलमेट को जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। प्रोजेक्ट का उद्देश्य आज के समय में सड़क दुर्घटना में होने वाली वृद्धि की समस्या को कम करने का प्रयास किया गया।
इसी कड़ी में मंगलवार को डॉ. भीमराव यूनिवर्सिटी आगरा में आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपने स्मार्ट हेलमेट का प्रदर्शन किया।
हिंदुओं में बांग्लादेश के खिलाफ बढ़ रहा आक्रोश
फिरोजाबाद। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार के विरोध के स्वर फिरोजाबाद के हिंदुओं में आक्रोश के रूप में भड़कने लगे हैं। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद व विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी सुबह 11 बजे बम्बा चौराहे पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार और उनकी हत्याओं के विरोध को लेकर नारेबाजी की। हिंदू संगठन के कौशल किशोर उपाध्याय ने कहा कि जिन-जिन देशों में मुस्लिम समाज के लोग बहुतायत संख्या में हैं। वहां अल्पसंख्यक के रूप में रहने वाले हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। चाहे वह पाकिस्तान हो या फिर बांग्लादेश। बांग्लादेश में आज हिंदू ऊंची आवाज में बात नहीं कर सकता। अपनी बातों को नहीं रख सकता। विरोध करने वालों को मौत के घाट उतार दिया जाता है।
कंटेनर-टाटा मैजिक में भीषण भिड़न्तः 7 की मौत, एक दर्जन गंभीर घायल
हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मथुरा बरेली रोड पर गांव जैतपुर पर आज एक कंटेनर और टाटा मैजिक की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और एक मासूम बच्चा भी शामिल है। हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से 7 की हालत गम्भीर है। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। मैजिक में बैठे लोग उछलकर सड़क पर गिर गए। घायल लोग सड़क पर तड़पते दिखे। घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
बागपत के रैन बसेरा बोर्ड पर गलत मोबाइल नंबर देख भड़क उठे डीएम
विश्व बंधु शास्त्री: बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मगंलवार रात्रि में शीत ऋतु के दृष्टिगत गौरीपुर चौराहे पर अलाव व पंचायतघर गौरीपुर में बने रैन बसेरा व महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में अस्थाई रैन बसेरा व अलाव नगर पालिका परिषद बागपत का निरीक्षण किया।
उन्होंने प्रमुख स्थलों पर रैन बसेरा के सम्बंध में बैनर लगाने व रैन बसेरा में मोटी रजाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा रैन बसेरा में रजिस्टर रखा होना चाहिए। रैन बसेरा बोर्ड पर गलत मोबाइल नंबर लिखा देख जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा संबंधित एसडीएम व अधिशासी अधिकारी का बोर्ड पर नाम मोबाइल नम्बर लिखा होना चाहिए। अलाव के लिए मोटी लकड़ियों का इंतजाम रहना चाहिए।
यह कैसा डिजिटल युगः शहर में ऑनलाइन पेमेंट के लिए दुकानदार कर रहे आनाकानी, मांग रहे कैश पेमेंट, ग्राहकों की बढ़ रही परेशानी
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण अभियान ‘डिजिटल इंडिया’ का अंत होता नजर आ रहा है। क्योंकि रायबरेली में जिला प्रशासन और खाद्य/उद्योग विभाग की डिजिटल युग के लिए उदासीनता दिखाई पड़ रही है। जिससे हर रोज सैकड़ों ग्राहक परेशान हो रहे हैं। आज हर हांथ में मोबाइल है जिसके चलते अधिकांश ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं। अधिकांश व्यापारी/दुकानदार ऑनलाइन पेमेंट ले भी रहे हैं, लेकिन कुछ दुकानदार ऑनलाइन पेमेंट लेने से इंकार भी कर रहे हैं।
रायबरेली शहर के सुपरमार्केट में संचालित काशी कचौरी भंडार नाम से मशहूर दुकान का संचालक प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया योजना से अपने आप को काफी दुखी महसूस कर रहा है। यहां तक कि वह ग्राहकों के सामने उन्हें अपशब्द कहने से भी पीछे नहीं हट रहा है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
आरेडिका में कार्यस्थलों पर लैंगिक उत्पीडन विषय पर जागरूकता के लिए सेमीनार का आयोजन
रायबरेली। आरेडिका के जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में सोमवार को कार्यस्थलों पर लैंगिक उत्पीडन विषय पर जागरूकता के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें आरेडिका की सभी कार्य करने वाली महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस सेमीनार में प्रधान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आभा जैन ने महिलाओं जागरूकता के बारे में कुछ नियम कानूनों के संबंध में समझाया एवं महिला से पूछा कि अगर किसी महिला को अगर इस प्रकार की कोई भी समस्या हो तो बताएं तथा आगे आने वाले समय में भी अगर इस प्रकार की समस्या आती है तो वे तुरन्त सम्पर्क कर सकती हैं।
सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के जिलाध्यक्ष बने शैलेंद्र व महानगर अध्यक्ष सौरभ
फिरोजाबाद। भ्रष्टाचार मिटाकर, हक और सम्मान दिलाने को अचूक हथियार है सूचना का अधिकार उक्त विचार गंगा विहार कॉलोनी में आयोजित बैठक में सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रमुख महासचिव रामनिवास यादव ने व्यक्त किये। साथ ही संगठन का विस्तार कर पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गये।
सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रमुख महासचिव रामनिवास यादव ने कहा कि सूचना का अधिकार का प्रयोग करके लोगों की शिकायत और समस्याओं का निस्तारण कराकर अधिकारी और कर्मचारियों को उनका कर्तव्यबोध कराइए।
11 दिसंबर को एक मिनट एक साथ गीता के तीन श्लोक का कराया जायेगा पाठ
फिरोजाबाद। विश्व विख्यात गीता मनीषी संत ज्ञानानंद महाराज के आह्वान पर जनपद के अलग-अलग स्थानों पर 11 दिसंबर को प्रातः 11 बजे वैश्विक अभियान एक मिनट एक साथ गीता के तीन श्लोक का पाठ कराया जाएगा। इसको लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार द्वारा स्थानीय होटल में रखी गई।
अजय जिंदल ने बताया कि संपूर्ण विश्व में गीता जयंती 11 दिसंबर को मनाई जाती है। इसी को लेकर विश्व विख्यात गीता मनीषी संत ज्ञानानंद महाराज के आह्वान पर जनपद के फिरोजाबाद, टूंडला, सिरसागंज, शिकोहाबाद में अधिक से अधिक स्थानों पर 11 दिसंबर को प्रातः 11 बजे गीता के तीन श्लोक का पाठ कराया जाएगा। अभिषेक मित्तल क्रांति ने बताया कि 11 दिसंबर को भगवत गीता के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है, माना जाता है कि इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश देना शुरू किया था, इसलिए गीता
बिसावर में निजी अस्पताल संचालको की मनमानी, स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का नहीं हो रहा पालन
हाथरस। बिसावर क्षेत्र के निजी अस्पताल संचालक लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। निजी अस्पतालों मे रोजाना निकलने वाले बायो वेस्ट के निस्तारण के उचित प्रबंध नहीं हैं। कस्बे के सहकारी संघ के परिसर के पीछे इन दिनों बायो वेस्ट खुले में बिखरा हुआ है। पट्टियां, सीरिंज, खाली बोतल, टिश्यू आदि मेडिकल कचरे का ढेर पड़ा है। हैरानी की बात तो यह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी भी स्थिति में बायो मेडिकल वेस्ट को खुले में न फेंकने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, निस्तारण के नियम भी तय किए गए हैं।
महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
चन्दौली। ग्राम्या संस्थान के तत्वाधान में 25 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस से 10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस तक चलाए जा रहे महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सोमवार को ब्लॉक सभागार नौगढ़ में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किशोरियों महिलाओं पर हो रहे घरेलू हिंसा छेड़छाड़ आदि विषयों पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कर लोगों को जागरूक किया। संस्थान के सुरेंद्र ने अभियान के बारे में बताया कि नौगढ़ के विभिन्न गांव में रैली, बैठक, पपेट शो, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से महिला हिंसा एवं लिंग आधारित भेदभाव पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी ने महिलाओं से जुड़े मुद्दों पेंशन आवास शौचालय आदि के बारे में बताया कि कोई पात्र व्यक्ति है उसको यह सुविधा नहीं मिली है तो हमारे कार्यालय में आए उसके समस्या का अवश्य समाधान होगा।