Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बागपत के रैन बसेरा बोर्ड पर गलत मोबाइल नंबर देख भड़क उठे डीएम

बागपत के रैन बसेरा बोर्ड पर गलत मोबाइल नंबर देख भड़क उठे डीएम

विश्व बंधु शास्त्री: बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मगंलवार रात्रि में शीत ऋतु के दृष्टिगत गौरीपुर चौराहे पर अलाव व पंचायतघर गौरीपुर में बने रैन बसेरा व महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में अस्थाई रैन बसेरा व अलाव नगर पालिका परिषद बागपत का निरीक्षण किया।
उन्होंने प्रमुख स्थलों पर रैन बसेरा के सम्बंध में बैनर लगाने व रैन बसेरा में मोटी रजाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा रैन बसेरा में रजिस्टर रखा होना चाहिए। रैन बसेरा बोर्ड पर गलत मोबाइल नंबर लिखा देख जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा संबंधित एसडीएम व अधिशासी अधिकारी का बोर्ड पर नाम मोबाइल नम्बर लिखा होना चाहिए। अलाव के लिए मोटी लकड़ियों का इंतजाम रहना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अलाव जलाने की व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को ठंड से राहत के लिए हरसंभव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरे में उपलब्ध सुविधाओं जैसे बिस्तर, कंबल और स्वच्छता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे भी जरूरतमंद लोगों को अलाव और रैन बसेरे की जानकारी दें ताकि अधिकतम लोग इसका लाभ उठा सकें।