Tuesday, March 11, 2025
Breaking News

लेखपालों ने किया गाजीपुर में लेखपाल को झूठा फंसाने का विरोध

हाथरस। लेखपाल संघ की सादाबाद इकाई ने झूठा फंसाए जाने की नीयत से साधारण शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन, विजिलेंस टीम द्वारा जबरन ट्रैप की कार्रवाई पर रोक लगाए जाने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में संघ ने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है जिसका सम्बन्ध जनता से सीधे होता है। जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से सम्बन्धित संदर्भ निस्तारण हेतु लेखपाल के पास ही आते हैं। दो पक्षों के विवाद के निस्तारण सम्बन्धी की गयी कार्रवाई से किसी एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है। ऐसे में असंतुष्ट पक्ष लेखपाल को क्षेत्रीय राजनीति में घसीटते है।

Read More »

स्व० दिनेश बहादुर सिंह की स्मृतियां सदैव हम सब के बीच जीवित रहेंगीः डा मनोज पाण्डेय

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, शाखा-रायबरेली के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व0 दिनेश बहादुर सिंह की स्मृति में स्थापित प्रवेश द्वार का लोकार्पण ऊंचाहार विधायक/पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडेय द्वारा जिलाध्यक्ष के पैतृक गांव धोबहा, जगतपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यक्रम में फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि स्व0 दिनेश बहादुर सिंह ने शिक्षक समाज के साथ-साथ सर्वसमाज के लिए संघर्ष किया। इसीलिए समाज में आज उनकी स्मृतियां हम सब के बीच जीवित हैं और सदैव वह हम सब के बीच जीवित रहेंगे। उनकी सरलता, सहजता, कर्मठता,सांगठनिक क्षमता को आज भी याद किया जाता है।

Read More »

बोर्ड की बैठक में सभासदों ने नगर की समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया

पवन कुमार गुप्ताः डलमऊ, रायबरेली। आदर्श नगर पंचायत डलमऊ में आज शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इस बोर्ड बैठक में सभासद ऋषभ मिश्रा ने प्रस्ताव रखा कि मोहल्ला चौरासी को जाने वाला मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में है। जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी समस्या हो रही है। इस मार्ग को तत्काल बनवाया जाए, सभासद विनोद निषाद ने प्रस्ताव रखा कि नगर क्षेत्र में खाली पड़ी सरकारी भूमि को चिन्हांकन कराने के साथ ही चारों तरफ खाली भूमि पर बैरिकेडिंग का कार्य कराया जाए, जिससे भूमि सुरक्षित रहे। सभासद विनीत जायसवाल ने प्रस्ताव रखा कि ठंड का प्रकोप चल रहा है, नगर क्षेत्र के सभी चिन्हित स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराई जाए।

Read More »

आखिर क्यों नहीं थम रहा रुपये में गिरावट का सिलसिला ?

निर्यात की तुलना में आयात में वृद्धि के कारण व्यापार घाटा बढ़ने से विदेशी मुद्रा का बहिर्वाह बढ़ता है, जिससे रुपया कमजोर होता है। कच्चे तेल और सोने के बढ़ते आयात के कारण 2022 में भारत का रिकॉर्ड व्यापार घाटा रुपये के मूल्यह्रास को बढ़ाता है। भारतीय रुपये में गिरावट बाहरी क्षेत्र की कमज़ोरियों के बीच मुद्रा स्थिरता बनाए रखने की चुनौतियों को रेखांकित करती है। मुद्रा मूल्य में उतार-चढ़ाव वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों जैसे रूस-यूक्रेन युद्ध, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और पूंजी बहिर्वाह के साथ-साथ राजकोषीय घाटे जैसे घरेलू कारकों से उत्पन्न होते हैं। भारत के बाहरी लचीलेपन को बढ़ाने और इसकी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए प्रभावी नीतिगत उपाय महत्त्वपूर्ण हैं।

Read More »

खेल, शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नारी शक्ति हुई सम्मानित

फिरोजाबाद। ग्राम असन में माता सावित्रीबाई फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर खेल, शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा आदि क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली नारी शक्ति को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा देश की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निहारिका वर्मा ग्राम प्रधान, वसई मोहम्मदपुर ने कहा महिलाओ और बेटियों को ना देवी मानने की जरूरत है और ना पूजने की, बल्कि स्त्री का सम्मान करना और बराबरी का अधिकार देना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि नरेश बाबू प्रधानाध्यापक ने कहा कि राष्ट्रमाता सावित्रीबाई कहती थी कि स्वाभिमान से जीने के लिए पढ़ाई करो, पाठशाला ही इंसानों का सच्चा गहना है। कार्यक्रम की आयोजन कर्ता प्राजंलि कुशवाह प्रज्ञान ने कहा कि माता सावित्रीबाई फुले ने देश के महिलाओं से आवाहन किया कि कब तक तुम गुलामी की बेड़ियों में जकड़ी रहोगी, उठो और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करो।

Read More »

सांकरौद में पीड़ित परिवार से मिले सांसद चन्द्रशेखर

खेकड़ा, बागपत। लोकसभा क्षेत्र नगीना के सांसद चंद्रशेखर शुक्रवार को क्षेत्र के सांकरौद गांव में पहुंचे। वहां उन्होंने हमले के पीडित मेहर सिंह दलित के परिवार से मुलाकात की। घटना के बारे में जानकारी ली। परिजनों ने उन्हें बताया कि 22 दिसंबर को उन पर हमला किया गया था। हमले में दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ भी की थी। कार और बाइक को क्षतिग्रस्त किया था। तभी घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी। फिर भी कई आरोपी अभी खुले घूम रहे हैं। सीओ प्रीता सिंह ने उन्हें बताया कि रिपोर्ट में छह हमलावरो को नामजद किया गया था और कुछ को अज्ञात बताया गया था।

Read More »

18 वर्ष से कम किसी भी व्यक्ति को न दिया जाए लाइसेंसः जिलाधिकारी

बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं, विशेष रूप से हिट एंड रन मामलों पर चर्चा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनवरी माह को ‘सड़क सुरक्षा माह’ के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा और जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे और जो अतिक्रमण की समस्या उसे भी खत्म किया जाएगा।

Read More »

छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मददगार होगा टेबलेटः सत्यवीर

बड़ौत, बागपत। शुक्रवार को नगर के बिनौली रोड़ पर स्थित राजपूत रवा आईटीआई में छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री केपी के प्रतिनिधि पंकज मलिक, कॉलेज प्रबन्धक व बड़ौत देहात भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यबीर सिंह बड़का ने टैबलेट वितरण किये। टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिले गये। छात्रों को टेबलेट वितरण करते हुए भाजपा नेता सत्यवीर सिंह बड़का और प्रतिनिधि पंकज मलिक ने कहा कि टैबलेट्स छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करेंगे। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री मोबाइल फोन और टैबलेट बांटने की योजना बनाई है।

Read More »

नगर आयुक्त से मिला सूचना का अधिकार टास्क फोर्स का प्रतिनिधि मंडल

फिरोजाबाद। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला और आवेदनों का 30 दिन में निस्तारण कराने की मांग की।
सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रमुख महासचिव रामनिवास यादव एवं महानगर अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त ऋषि राज से मुलाकात कर कहा कि सूचना कानून के तहत दिए जाने वाले आवेदनों का निर्धारित समय (30 दिन) में निस्तारण नहीं किया जाता है और जानबूझकर सूचनाएं नहीं दी जाती हैं, यदि दी भी जाती हैं तो अपूर्ण और भ्रामक जिसके चलते प्रथम अपील की जाती है। जिनका निस्तारण कानूनी तरीके से नहीं किया जाता है, अधिकतर मामलों में जन सूचना अधिकारी का ही समर्थन कर दिया जाता है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि निर्धारित समय में सूचना न देने वाले जन सूचना अधिकारी से जवाब तलब करके उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए। जिससे किसी भी पक्ष को आयोग तक जाने की जरूरत ना पड़े, क्योंकि आयोग आने-जाने में धन व समय बर्बाद होता है और सूचना आवेदक को जन सूचना अधिकारी द्वारा ही दी जानी है, फिर जानबूझकर टालमटोल क्यों की जा रही है।

Read More »

पालिकाध्यक्ष ने आर ओ तथा चिलर वॉटर प्लांट का किया उद्घाटन

हाथरस। नगर की जल व्यवस्था को और बेहतर बनाये जाने हेतु नगर पालिका द्वारा 15 वां वित्त आयोग की धनराशि से चावड गेट के चौराहे पर 500 एल. पी. एच क्षमता के आर.ओ.वाटर प्लांट मय 1.5 टन चिलर के अधिष्ठापन का कार्य कराया गया। जिसका उद्घाटन पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने किया और जनता की सेवा में समर्पित किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर उपस्थित रहे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि आम जन मानस में जुड़ी हर समस्या पर नगर पालिका कार्य कर रही है चाहे वे पेयजल की हो या सड़कों की अथवा जल निकासी सभी का निस्तारण हेतु वे प्रयासरत हैं। इस अवसर पर श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया, सत्य प्रकाश रंगीला, दिलीप चौधरी, किशन लाल शर्मा, सभासद नन्हे भैया आदि मौजूद रहे।

Read More »