शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के एक मौहल्ला में एक महिला का एक वर्ष तक यौन शोषण किए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति शादी के बहाने एक साल तक महिला का यौन उत्पीड़न करता रहा। शादी के मना करने पर महिला ने थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक मौहल्ला निवासी एक महिला शुक्रवार को थाने पहुंची और उसने अपने साथ हुए अत्याचार की दास्तान पुलिस को सुनाई। पुलिस के मुताबिक महिला ने शिकायत में कहा कि वह विधवा है। वह थाना क्षेत्र के एक मौहल्ले में जान पहचान वाले युवक के मकान में किराये पर अपनी 1 साल की बेटी के साथ रहने लगी। वह किसी स्कूल में पढाकर अपना भरण-पोषण करती है। मकान मालिक युवक ने उससे शादी का वादा करके एक वर्ष तक उसका यौन उत्पीड़न किया है। विगत दिन जब उसने शादी करने के लिये कहा तो युवक आग बबूला हो गया और उसकी गर्दन दबाकर कहने लगा कि मुझे तुझसे शादी नहीं करनी है। यदि कही भी जुवान खोली या कोई कार्यवाही की तो तुझे जानसे मार दूंगा। इस सम्बन्ध में महिला ने थाना मे न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने थाना में तहरीर दी है। मामला दर्ज कर जाॅच शुरू कर दी है।
दया शंकर होंगे फिरोजाबाद के जिला सूचनाधिकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फिरोजाबाद के जिला सूचना अधिकारी प्रशांत अवस्थी का स्थानांतरण सीतापुर हो गया है। उनके स्थान पर मथुरा में तैनात अपर सूचना अधिकारी दया शंकर फिरोजाबाद के नये जिला सूचना अधिकारी होंगे।
Read More »बोर में मिला शव भूरीसिंह का निकला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज क्षेत्र सूरजपुरा नहर में बोर में बन्द मिले व्यक्ति के शव की शिनाख्त परिजनों न आज सुबह थाना खैरगढ़ क्षेत्र गांव बिबाई निवासी भूरीसिंह के रूप में की गयी। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
बताते चले कि विगत दिन थाना सिरसागंज क्षेत्र सूरजपुरा नहर में एक बोर में अज्ञात व्यक्ति का शव पडा मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आज सुबह परिजनों ने समाचार पत्रों में पढ़ने के बाद अस्पताल पहुच कर शव की शिनाख्त थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव बिबाई निवासी 43 वर्षीय भूरीसिंह पुत्र तोताराम यादव के रूप में की गयी। मृतक के भाई छोटेलाल ने बताया कि भूरी सिंह दो दिन पूर्व घर से बीमार पुत्री को देखने यूनिटी हाॅस्पिटल अस्पताल के लिए निकला था। जो कि अस्पताल नही पहुचा। तो परिजनों ने उसको काफी तलाशा कहीं पता नही चला तो थाने में गुमशुदी दर्ज करायी। आज समाचार पत्रों में अज्ञात व्यक्ति का शव नहर में मिलने की जानकारी पर देखने पहुचे। तो पैरो तले जमीन खिसक गयी। क्यो कि शव किसी ओर का नही भूरी सिंह का था। भाई की हत्या की गयी है। परिजनों ने अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।
पत्नी से विवाद होने पर पति ने फांसी लगाकर दी जान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नगला सिन्घी क्षेत्र के गांव ठारमाताछारी में एक युवक ने पत्नी से कहासुनी होने पर स्वंय को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना नगला सिन्घी के गांव ठारमाताछारी निवासी 35 वर्षीय वासूदेव पुत्र भगवानसिंह का विगत रात्रि में किसी बात को लेकर उसकी पत्नी पंचैदेवी से कहासुनी हो गयी। पत्नी से नाराज पति ने आज सुबह स्वंय को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो रूधन मच गया। परिजनों की रोने की आवाज सुनकर गांव के अन्य लोग भी एकत्रित हो गये। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।
कोतवाल प्रवेण राणा को भाजपाईयों ने किया सम्मानित
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस सदर क्षेत्र में पुलिस कप्तान के निर्देश पर शहर कोतवाल प्रवेश राणा द्वारा सदर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये लूट, डकैती, सट्टा, नशीला व्यापार, अपराधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने पर भाजपा शहर इकाई द्वारा सदर कोतवाल प्रवेश राणा का भव्य स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सदर कोतवाल प्रवेश राणा ने कहा कि हाथरस सदर की जब से जिम्मेदारी मिली है। इस जिम्मेदारी को अपने शीर्ष अधिकारियों के सहयोग से हाथरस सदर क्षेत्र को अपराधों से मुक्त करने में पूरी तरह से लगा हुआ हूं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र के अपराधियों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा। उनका स्थान जेल में है। अपराध मुक्त हाथरस बनाया जायेगा।
सम्मानित करने वालों में शहराध्यक्ष मोहन मंडित, अशोक गोला, विवेक वाष्र्णेय, प्रदीप गुप्ता, दिनेश शर्मा, राकेश शर्मा अनाड़ी, विशाल दीक्षित, शुभम् गोस्वामी, शरद माहेश्वरी, यश शर्मा आदि थे।
खारे पानी को लेकर नगला मयां के परिवार का अनशन जारी
हसायन/हाथरस, जन सामना संवाददाता। ब्लाक क्षेत्र के गांव नगला मयां में खारे पानी की समस्या को लेकर शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों आदि से गुहार लगा चुके गांव के युवा समाजसेवी युवक ने कल से अन्न, जल त्याग कर शुरू किया गया अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा और युवक के आन्दोलन को विभिन्न संगठनों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है।
जिले में खारे पानी की समस्या का शासन और प्रशासन द्वारा मजाक किये जाने के बाद मजबूर चन्द्रपाल सिंह का परिवार कल 27 जून से अन्न और जल का त्याग करके अपने अन्तिम सफर पर निकल चुका है। आज उसके सफर को दूसरा दिन है। इस परिवार की शारीरिक हालत बिगड़ने लगी है, मगर यह परिवार अपने द्वारा लिए गए प्रण पर अडिग है। आज युवक का मेडिकल टीम के द्वारा चैकअप किया गया और उसका शुगर लेवल धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। आज भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष हरिपाल सिंह चैधरी उक्त परिवार से आकर मिले और उन्हें अपना पूरा समर्थन दिया।
मुठभेड़ में हाथरस के मदनपाल सिंह शहीदःशोक
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान शहीद हो गए और एक महिला की भी मौत हो गई तथाउक्त मुठभेड़ में सीआरपीएफ के शहीद तीन जवानों में एक जवान हाथरस का भी शहीद हो गया है और जवान की शहादत की खबर पाकर पूरे क्षेत्र में भारी शोक की लहर दौड़ गई है।
बीजापुर जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल गांव के करीब जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 199 वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक मधु पाटिल, सहायक उपनिरीक्षक मदन पाल और हवलदार ताजू ओटी शहीद हो गए। वहीं एक अन्य जवान घायल हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में वाहन में सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि एक युवती घायल हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब केशकुतुल गांव के करीब जंगल में था तभी नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।
खारे पानी की समस्या को लेकर पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर मिले प्रमुख सचिव से
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। एक तरफ जहाँ पूरे जनपद में खारे पानी को लेकर आम आदमी द्वारा तरह-तरह के आन्दोलन किये जा रहे हैं। वहीं सादाबाद से विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने अपने क्षेत्र के लोगों के दर्द को समझते हुये आज लखनऊ सचिवालय में प्रमुख सचिव ग्राम विकास अनुराग श्रीवास्तव से जाकर मिले और उन्हें खारे पानी की समस्या को लेकर अवगत कराया।
पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने प्रमुख सचिव ग्राम विकास को उन सभी गाँव जिनमें ब्लाॅक-सादाबाद के अन्तर्गत नानऊ, नन्द का नगला (पचावरी), नगला धांधू (दगसह), नगला घूरा (अरौठा), नगला खेम, नगला ठाड़ा (नौगवां), नगला बबूल (नौगवां), नगला बाग नौगवां, नगला बनारसी, नगला कली, नगला हरिया (नौगवां), नगला रद्दू, नगला छत्ती बिसावर, नगला फत्ता, नगला तासी, नगला जगराम (मन्स्या), अभयपुरा, गढ़ी खमानी, गढ़ी रत्ना (जटोई), गीगला, गोबरा (सिथरापुर), गोविन्दपुर, गुरसौटी, एदलपुर, धानौटी, घूँचा, ढकरई, ऊँचागाॅव, बहादुरपुर भूप, बरामई खेड़ा, बरौस, बेदई, करकौली, करैया, कुम्हरई, कुरसण्डा मोड़ एन.एच-93, मढ़ाका, मढ़ाका भाग कली, मढ़ाका पट्टी बहराम, मढ़नई, मई, मीरपुर, मन्स्या कला, विलारा, तिल्हू (बिसावर), नितिनिवास, हैली (मिढ़ावली), भदूरी, पचावरी, रैपुरा, सरौठ, वासदत्ता, तामसी, ताजपुर, जंजरिया (करसौरा), जारऊ एवं ब्लाॅक सहपऊ के अन्तर्गत धाधऊ, भुकलारा, सहबाजपुर, रूदायल, खौड़ा, ऊघई, बाग बधिक, बुर्ज नौजी, कौकना खुर्द, कौकना कला, सलेमपुर, मकनपुर, महरारा, माँगरू, थरौरा, सिखरा, हसनपुर बारू, भुकलारा, राजनगर खुर्द, समदपुर, दोंहई, छोटी बहरदोई, चंदवारा, चैबारा, नगला खेरिया लाइन, नगला बंजारा खौड़ा, नगला बादाम, नगला बैरू, नगला ब्राह्मण (भोज), नगला बिहारी, नगला भाव सिंह (नगला दली), नगला प्राण (भोज), नगला सेवा, आरती, गढ़ी रूस्तम, गढ़ी जुलिया (खौडा), गुतहरा, लोधई के नाम बताये जिनमें लोग खारे पानी को लेकर पेरशानी का सामना कर रहे हैं।
नीतू हाथरस की नई एआरटीओ
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन द्वारा प्रदेश भर में परिवहन अधिकारियों एआरटीओ के किये गये तवादलों में हाथरस के एआरटीओ महेश कुमार शर्मा का तवादला जनपद हापुड़ के लिये कर दिया गया है। जबकि उनके स्थान पर शासन द्वारा फिरोजाबाद से कु. नीतू को हाथरस का एआरटीओ प्रशासन तैनात किया गया है।
Read More »मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात पेंशन बाबू ने मांगी रिश्वत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात पेंशन बाबू खुले आम रिश्वत की मांग कर रहा है। पेंशन बाबू एम के अग्निहोत्री ने रिटायर्ड एएनएम से जीपीएफ का पैसा निकालने के लिए 1 प्रतिशत कमीशन की मांग की है।रिश्वत के पैसे नही देने पर बाबू ने फाइल को लटकाने की धमकी तक दे डाली। पूरे प्रकरण में सासनी में तैनात बाबू वंदना शर्मा भी शामिल है। अब वार्ड 23 की सभासद अंजली शर्मा ने डीएम से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया है और लिखितरूप से पेंशन बाबू एम के अग्निहोत्री की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएससी सासनी में तैनात रही एएनएम विभा सेंगर जनवरी 2018 को रिटायर्ड हो गई थी। रिटायर्ड होने के बाद सासनी में तैनात बाबू वंदना शर्मा द्वारा विभा सेंगर से पेंशन के लिये 20000 हजार रुपये और जीपीएफ निकलवाने के लिए 1 प्रतिशत कमीशन की मांग की।विभा सेंगर ने किसी भी प्रकार की रिश्वत देने से मना कर दिया था। इसके बाद दोनों बाबूओं ने विभा सेंगर को परेशान करना शुरू कर दिया था। जनसुनवाई पोर्टल पर कई शिकायतें करने एवं सभासद अंजली शर्मा द्वारा तत्कालीन जिलाधिकारी से शिकायत करने के बाद विभा सेंगर की पेंशन तो बन गई लेकिन जीपीएफ का अभी तक भुगतान नही हुआ है।