Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

मथुरा न्यायालय की सुरक्षा एसएसएफ के हवाले

मथुरा। उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की मथुरा में तैनाती कर दी गई है। यहां एसएसएफ की चौथी बटालियन ने न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है। शुक्रवार को एसएफएफ के 100 से ज्यादा जवान आईपीएस राम सुरेश यादव के नेतृत्व में न्यायालय परिसर पहुंचे और वहां की सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथों में ले ली। मथुरा कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों के हाथ में था। न्यायालय की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को हटाकर अब विशेष सुरक्षा बल के हाथों में दे दिया गया है। एसएसएफ ने शुक्रवार को मथुरा कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथों में ले ली। मथुरा कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसएसएफ ने सौ जवान तैनात किए हैं। इनमें से कुछ आधुनिक हथियारों के साथ होंगे तो कुछ बिना हथियारों के। यह जवान गेट से लेकर पूरे कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था संभालने से पहले एसएफएफ की चौथी बटालियन के अधिकारी राम सुरेश यादव ने जवानों को ब्रीफ किया और फिर पूरे कोर्ट परिसर में पैदल मार्च किया।

Read More »

बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरूद्ध चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान

मथुरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमित आनन्द के निर्देशन मे स्टेशन निदेशक मथुरा जंक्शन एस के श्रीवास्तव के नेतृत्व में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध मथुरा जंक्शन स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान 67 बिना टिकट यात्रियों से 27155 रु0, 14 अनाधिकृत यात्रा करने वाले यात्रियों से 5370 रु0 तथा 08 गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से 800रु0 सहित कुल 89 यात्रियों से 033325रु0 का जुर्माना वसूल किया गया।

Read More »

भुगतान पाने बाद कार्य न करने वालो के खिलाफ होगी कार्यवाही

फिरोजाबाद। डूडा विभाग की समीक्षा बैठक मे जिलाधिकारी ने विभाग में संचालित समस्त योजना की जानकारी देते हुए निर्देश दिए है कि पीएमएवाईयू के अंतर्गत सभी डीपीआर के वंचित या शेष लाभार्थियों के कार्य पूर्ण किए जाए। कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक मे जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि भुगतान प्राप्त करने के बाद कार्य न करने वाले लाभार्थियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। जिला समनवय व कर्मचारी वर्तमान शेष डाटा का सत्यापन कर पात्र लाभार्थियों भुगतान किया जाए। अपात्रों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बैठक मे परियोजना अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, सीएलटीसी आशीष सुमन, मनोज कुमार, जिला समनवय रोहित यादव मौजूद रहे।

Read More »

छात्राओं को आपरेशन जागृति के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। ऑपरेशन जागृति फेस-2 अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी हिमांशु गौरव ने गौरीशंकर डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को ऑपरेशन जागृति के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने छात्राओं को सोशल मीडिया पर सतर्कता से काम करने और किसी अनजान को अपनी जानकारी नहीं देने की बात कही। साथ ही महिलाओं के उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया।

Read More »

व्यापारियों ने जिला अस्पताल में कैबिनेट मंत्री नंद कुमार नंदी के जन्मदिन पर बांटे फल

फिरोजाबाद। उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, निवेश प्रोत्साहन व एन.आर.आई. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का जन्मदिवस जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर मनाया। साथ ही जिला अस्पताल में भर्ती दो मरीजों के लिए रक्तदान कर उनकी प्राणो की रक्षा की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्य समिति नानक चंद्र अग्रवाल व सीएमएस डॉ नवीन जैन ने कहा कि व्यापार मंडल महानगर द्वारा प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के पुनर्जन्म दिवस के अवसर पर असहाय व जरूरतमंद, बेसहारा भर्ती मरीजों को मौसमी फलों का वितरण कर उनको स्वास्थ्य लाभ देने का मानवीय संवेदना का कार्य किया है।

Read More »

आगामी श्रावण मास के दृष्टिगत सुरक्षा और सुविधा हेतु मंदिर और घाटों का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

रायबरेली। सावन मेले में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था और कावड़ यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ जिले भर के प्रसिद्ध मंदिरों और प्रमुख गंगा घाटों का निरीक्षण कर रही हैं। इसी क्रम में आज डीएम एसपी ने लालगंज स्थित बाल्हेश्वर मंदिर और गेगासो घाट का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने सावन मेले के अवसर पर आने वाली भीड़ की वजह से होने वाली अव्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सभी मंदिरों की साफ-सफाई समय से करा ली जाए।

Read More »

रिचार्ज में वृद्धि को लेकर प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा पत्रक

चन्दौली। भारत की जनवादी नौजवान सभा व स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त नेतृत्व में मोबाइल रिचार्ज कंपनियों के द्वारा रिचार्ज में भारी वृद्धि के खिलाफ प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन के आह्वान के क्रम में चंदौली जिले के मुगलसराय तहसील पर उप जिलाधिकारी के समक्ष दर्जनों की संख्या में छात्र नौजवानों ने केंद्रीय सूचना मंत्री के नाम पांच सूत्री मांग पत्र मुगलसराय एसडीएम को सौंपा।
उससे पहले जुलूस पोखरे से निकाला गया, जुलूस में मोबाइल कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए रिचार्ज के दामों में भारी वृद्धि को वापस लिया जाए, मोबाइल कंपनियों द्वारा मनमानी पर रोक लगाई जाए, सरकारी मोबाइल टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल को मजबूत किया जाए, छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु डाटा फ्री दिया जाए, जो आम उपभोक्ता डाटा का उपयोग नहीं कर रहा है उसको सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज की व्यवस्था की जाए आदि नारे लगा रहे थे।

Read More »

अब कंपनियों के सीएसआर फंड से रायबरेली शहर का होगा सौंदर्यीकरण

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश के क्रम में नगर पालिका रायबरेली जनपद के सौर्न्दीयकरण के लिए पूरी तरह कटिबंध नजर आ रही है। इसके लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर रोड मैप तैयार कर लिया गया है। अपनी रायबरेली रमणीय रायबरेली के नाम से शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा सिविल लाइन चौराहा, राजघाट तिराहा, झलकारी बाई, डीएम रेजिडेंसी, राजघाट तिराहा, जिला हॉस्पिटल, गोरा बाजार, आईटीआई चौराहा, मुंशीगंज, भदोखर आदि स्थानों के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही इन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट, सेल्फी प्वाइंट भी लगाए जाएंगे। इसी प्रकार नगर पालिका द्वारा ही सुपरमार्केट में प्रचार प्रसार के लिए एलईडी स्क्रीन भी स्थापित की जाएगी। इन कार्यों में सहयोग के लिए रायबरेली विकास प्राधिकरण, एनटीपीसी, विद्युत विभाग और लोक निर्माण विभाग को भी लगाया गया है।

Read More »

सरकारी स्कूल की बदहाली और गुणवत्ताउक्त शिक्षा पर सवालिया निशान!

बच्चे हमारे कल की तस्वीर है, आज हम उनके जीवन में जैसे रंग भरेंगे भविष्य में वैसी ही उनकी एक परिपक्य तस्वीर नजर आयेगी। बच्चों का उन्नत पालन-पोषण एवं उनकी शिक्षा उनका भविष्य निर्माण करती है। घर में बच्चों को जीवन कौशल, संस्कार, और सामाजिक एवं भावनात्मक विकास की शिक्षा मिलती है। समाज, दोस्त, पड़ोस बच्चों को बहरी ज्ञान एवं सामाजिकता सीखता है स इसके आलावा स्कूल ऐसा स्थान है जहाँ बच्चों को मानसिक रूप से ससक्त करने एवं जीवन कौशल का ज्ञान दिया जाता है। किसी भी बच्चे का व्यक्तित्व निखारने और उसका भविष्य संवारने में स्कूल की भूमिका सर्वाधिक होती है। स्कूल एक ऐसी जगह है, जहां बच्चों का सामाजिक विकास तेजी से होता है। हम उम्र बच्चों के साथ वे घुलमिलकर चीजों को बेहतर तरीके से समझते हैं। वैसे तो समाजीकरण के मामले में घर को सबसे बड़ा स्कूल माना जाता है। जहां पर बच्चा प्राथमिक स्तर पर सबकुछ सीखने लगता है, लेकिन इसके बाद स्कूल उसे ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में मिलता है, जिसके जरिए उसका विकास होता है।

Read More »

कर्बला रिश्तों का ही नहीं दोस्ती का भी इम्तहान है: शाज़ू नक़वी

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर के रहने वाले शाज़ू नक़वी ने कर्बला की दास्तां बयां करते हुए बताया कि कर्बला रिश्तों का ही नहीं दोस्ती का भी इम्तहान है। हबीब इब्ने मज़ाहिर 75 साल के बूढ़े इंसान हैं। इमाम हुसैन के बचपन के दोस्त हैं। उनका भरा पूरा परिवार था। दौलत, इज़्ज़त सब थी। जब इमाम हुसैन का पैग़ाम मिला तो कूफे का सुरक्षा घेरा तोड़कर वह करबला पहुंचे। लोगों ने कहा इस उम्र में क्या करोगे.?
उन्होंने कहा कि कुछ न कर पाया तो उन तीरों के सामने खड़ा हो जाऊंगा जो हुसैन की तरफ चलेंगे। उन्होंने जो कहा करके दिखाया। दोस्ती के रिश्ते को निभाया और आशूर के रोज़ इमाम हुसैन की नुसरत में अपनी जान दे दी।

Read More »