Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मथुरा न्यायालय की सुरक्षा एसएसएफ के हवाले

मथुरा न्यायालय की सुरक्षा एसएसएफ के हवाले

मथुरा। उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की मथुरा में तैनाती कर दी गई है। यहां एसएसएफ की चौथी बटालियन ने न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है। शुक्रवार को एसएफएफ के 100 से ज्यादा जवान आईपीएस राम सुरेश यादव के नेतृत्व में न्यायालय परिसर पहुंचे और वहां की सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथों में ले ली। मथुरा कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों के हाथ में था। न्यायालय की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को हटाकर अब विशेष सुरक्षा बल के हाथों में दे दिया गया है। एसएसएफ ने शुक्रवार को मथुरा कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथों में ले ली। मथुरा कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसएसएफ ने सौ जवान तैनात किए हैं। इनमें से कुछ आधुनिक हथियारों के साथ होंगे तो कुछ बिना हथियारों के। यह जवान गेट से लेकर पूरे कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था संभालने से पहले एसएफएफ की चौथी बटालियन के अधिकारी राम सुरेश यादव ने जवानों को ब्रीफ किया और फिर पूरे कोर्ट परिसर में पैदल मार्च किया। एसएसएफ चौथी बटालियन मथुरा के अधिकारी राम सुरेश यादव ने बताया कि आज से कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। इसमें कुछ दिन उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों के साथ काम करेंगे। इसके बाद जब धीरे धीरे एसएसएफ के जवान व्यवस्थाओं को समझ जायेंगे तो जनपद का पुलिस बल हटा दिया जाएगा। अभी सौ जवान तैनात किए गए हैं। एसएसएफ जल्द ही मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथों में ले लेगी। आईपीएस राम सुरेश यादव ने बताया कि अभी जो शासन से आदेश मिला है कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था संभालने का मिला है। आगे चलकर मंदिर या अन्य किसी स्थान की सुरक्षा व्यवस्था संभालने का जो आदेश मिलेगा वह किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन जवानों को इस तरह से ट्रेंड किया गया है कि न तो आम लोगों को असुविधा हो और न ही खास को। इन जवानों के लगने से सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।