सरकारी योजनाओं की जानी हकीकत, मुख्य विकास अधिकारी संग लगायी चैपाल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गांव के सभी 400 परिवार आज यह शपथ लें कि वह अपने-अपने बच्चों के नाम से एक-एक पेड़ अवश्य ही लगायेंगे जिससे गांव डार्कजोन से बाहर आ सके और भविष्य में आने वाले संकटों से बचा जा सके। उपरोक्त अपील ग्रामीणों से मुख्य विकास अधिकारी प्रभान्शु श्रीवास्तव ने बुधवार को विकास खंड शिकोहाबाद के 1866 जनसंख्या वाले लोहिया गांव गलामई में अपर आयुक्त पीके अग्रवाल द्वारा सरकारी योजनाओं का भौतिक सत्यापन व निरीक्षण करने की दौरान कही। निरीक्षण के दौरान अपरायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण जनता के साथ चैपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के आदेश दिए। चैपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, आरईएस, विद्युत, पंचायती, जल निगम, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास पुष्टाहार, कृषि, समाज कल्याण, नेडा, पशु विभाग एवं मनरेगा सहित गांव में संचालित 35 योजनाओं की एक-एक कर संम्र्बिन्धत अधिकारियों द्वारा प्रगति को जाना और उपस्थित ग्रामीणों से हाथ उठवाकर योजनाओं का सत्यापन कराया। अपरायुक्त ने पंचायती राज विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान गांव में बने 400 शौचालयों का क्रियाशील होना पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया। जल निगम की समीक्षा के दौरान गांव में 26 हैंडपम्प लगे हुए हैं जिनमें से 24 क्रियाशील व 1 खराब, 1 रिबोर होने योग्य जिसकी पुष्टि ग्रामीणों से हाथ उठवाकर कराई गई, इसी प्रकार नेडा विभाग द्वारा प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत 13 सौलर स्ट्रीट लाइटें एक दम क्रियाशील पाई गई जिस पर संतोष व्यक्त किया गया।
पुलिस ने दो लोगों को भेजा जेल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग-अलग थाना पुलिस ने दो लोगों को विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा है। पुलिस ने अभियुक्तो का जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना भी कराया गया। थाना दक्षिण पुलिस ने रात्रि में गस्त के दौरान कटरा पठानान से 24 वर्षीय जफर पुत्र सादिक को चाकू सहित दबोच लिया। जिसके खिलाफ सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज करने के बाद पुलिस ने जेल भेजा। दूसरी घटना में थाना रसूलपुर पुलिस ने हाजीपुरा निवासी 20 वर्षीय जाहिद पुत्र सराफत के खिलाफ गैंगस्टार की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है।
Read More »शराबी पति की मारपीट से तंग आकर थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नारखी क्षेत्र के गांव बरतरा में एक महिला ने पति पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल महिला को उपचार व डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना नारखी के गांव बरतरा निवासी 22 वर्षीय मंन्जू देवी पत्नी जुगेन्दपाल सिंह ने थाने में बुधवार की सुबह अपने भाई सुभाष के सहयोग से शराबी पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला के शरीर में काफी चोट के निशान होने पर पुलिस ने पति के खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद डाक्टरी परीक्षण व उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पीड़ित महिला की माने तो उसकी शादी को मात्र चार वर्ष हुए है। शादी के कुछ दिनों बाद ही शराब पीकर आये दिन मारना-पीटना शुरू कर दिया। कई बार परिजनों के समझाने पर मामले को शान्त कराया गया। लेकिन शराबी पति आये दिन मारपीट करता है। जब पानी सिर से ऊपर हो गया तो उसके बाद आज थाने में तहरीर दी है।
Read More »चाकू सहित दो लोग दबोचे
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जीआपी टूण्डला द्वारा दो लोगों को थाना क्षेत्र से चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा दिया गया। थाना जीआरपी टूण्डला रात्रि में रेलवे स्टेशन पर गस्त कर रही थी। उसी दौरान रेलवे परिसर सीमा में दो युवक संदिग्घ हालत में घूमते नजर आये। पुलिस के टोकने पर वह भाग खड़े हुए, पुलिस ने घेरा बन्दी करने के बाद दोनो युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया। पकडे़ गये युवकों ने अपने नाम जनपद इटावा के कटरा बलसिंह निवासी 20 वर्षीय मोहित पुत्र अरविन्द, मुरादाबाद रेलवे कालौनी निवासी 30 वर्षीय राजेश पुत्र श्यामलाल बताये दोनो लोगों से पुलिस ने एक-एक चाकू भी बरामद किया। जिनके खिलाफ सम्बन्घित धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा।
Read More »युवक ने किया विषाक्त सेवन अचेत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला खेड़ा में विषाक्त सेवन से एक युवक अचेत हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला खेडा निवासी बालेश्वर के 18 वर्षीय पुत्र जानू ने विगत रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे वह अचेत हो गया, अचेत युवक को आनन -फानन में परिजनों द्वारा रात्रि में ही सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया गया।
Read More »सड़क हादसों में महिला की मौत दो लोग घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग-अलग सड़क हादसों में महिला की मौत हो गयी। वही दो लोग घायल हो गये, घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां घायलों का उपचार किया गया। थाना उत्तर क्षेत्र के गांव नगला पानसहाय के समीप मंगलवार की सुबह दो बाइकों की भिडन्त में थाना एका के गांव नगला कन्ही निवासी 55 वर्षीय रेखा देवी पत्नी सुनहरीलाल गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल से आगरा रैफर किया गया। जहां बुधवार की सुबह उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी, मृतक के शव को परिजन पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। वही दूसरी घटना में थाना टूण्डला चैराहा पर टैम्पों से गिरकर 40 वर्षीय शान्ति देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी सरस्वती नगर टूण्डला घायल हो गयी। जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना नारखी क्षेत्र के रिजावली चैराहा पर बाइक से गिरकर गांव कातकी निवासी 25 वर्षीय रामू पुत्र जोगेन्द्रपाल सिंह घायल हो गया। जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read More »तमंचे के बल पर नगदी मोबाइल बाइक लूटी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के पक्का तालाब पर विगत रात्रि में एक एम्बुलेन्स चालक को गांव जाते समय तमंचे की नोक पर हजारों की नगदी व मोबाइल बाइक लूट ली। पीड़ित ने मंगलवार की सुबह थाने में घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव उगठी निवासी इशाक नामक का युवक सरकारी अस्पताल के समीप प्राईवेट एम्बुलेन्स चलाने का कार्य करता है। विगत रात्रि में अस्पताल पर कार्य खत्म करने के बाइक द्वारा अपने घर जा रहा था। उसी दौरान पक्का तालाब के समीप अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर उसको रोकते हुए उसके पास रखी आठ हजार की नगदी मोबाइल व बाइक लूट ले गये। घटना के बाद पीड़ित जिला अस्पताल अपने साथियों के साथ लौट आया। जहां से आज सुबह शिकोहाबाद थाने तहरीर देने गया।
डम्पर के पलटने से चालक की मौत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना मटसैना क्षेत्र गांव दो कैली के समीप निर्माणधीन रेलवे लाइन का कार्य चल रहा है। कार्य में लगे डम्पर के पटलने से चालक की दबकर मौत हो गयी। चालक को उसके साथ जीवित होने की आश लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया।
थाना मटसैना क्षेत्र गांव मटसैना निवासी 45 वर्षीय राजन सिंह पुत्र किशोरीलाल मजदूर बतौर रेलवे लाइन निर्माण कार्य में डम्पर चलाने का कार्य करता था। जो कि रोजाना की तरह मंगलवार को डम्पर से मिट्टी लाने ले जाने के कार्य में लगा था। अचानक दोपहर वाद डम्पर अचानक पलट गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, शरीर पर चोट के निशान न होने के कारण जीवित होने की आश लेकर काम में लगे अन्य मजदूर उसको आनन-फानन उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर पहंुचे। जहां चिकित्सक ने उसकी मौत होने की पुष्टि कर दी। मृतक के शव को अस्पताल के लोगो द्वारा पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया। कुछ लोगो का कहना था कि चालक की हद्यगति रूकने से मौत हुई है।
बुधवार को भी ज्यादातर बैंकों में नहीं रहा कैश
डाकघर में तीन दिन से लौटाया जा रहा वापिस
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बुधवार को सुहागनगरी की ज्यादातर बैंकों में कैश न होने के कारण लोग परेशान रहे। इस कारण घंटों लाइन में लगे लोगों को वापिस होना पड़ा तो कई बैंकों के बाहर पहले ही सूचना चस्पा हो गयी थी कि कैश न होने के कारण भुगतान प्रक्रिया बाधित रहेगी। जहां बीते दिन बैंकों में कैश की समस्या नहीं रही थी तो बुधवार को फिर समस्या जस की तस हो गयी।
बताते चलें कि एसएन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा, सीएल जैन रोड स्थित बैंक आॅफ इंडिया, गांधी पार्क रोड स्थित कई बैंके, स्टेशन रोड स्थित बैंकों आदि में कैश पर्याप्त मात्रा में न होने के कारण लोग कैश निकालने से वंचित रहे। वहीं शहर के बर्फखाना चैराहे के पास स्थित डाकघर में भी पिछले दो तीन दिनों से कैश न होने से लोग परेशान रहे।
आदर्श शिक्षा वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आदर्श शिक्षा सहायक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैठक में शिक्षा मित्रों की समस्याओं पर गंभीर मंथन किया गया।
पदाधिकारियों ने कहा कि उप्र सरकार द्वारा आदर्श शिक्षा सहायक शिक्षा मित्रों के साथ बार बार आश्वासन देने के बावजूद भी सौतेला व्यवहार कर रही है। प्रदेश में लगभग 2600 शिक्षा मित्रों को 116 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से 3500 प्रति माह देती हैं, जिसमें भी साल में एक माह का पैसा सरकार खा जाती है चैराहे पर मजदूरी करने वाले सरकार 35 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी देती है। जिसके कारण शिक्षा मित्रों के परिवार के बच्चे एवं असमायोजित शिक्षामित्र गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। जबकि भारत सरकार मनरेगा के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को सरकार दो रूपये किलो गेहूं, तीन रूपये किलो चावल देती है। शिक्षा मित्रों के बच्चे फटे पुराने टैकरी लगे कपड़े पहनने को मजबूर हैं। इनके बच्चे पढ़ाई से वंचित होने के कारण घरांे पर बैठे हैं, क्योंकि फीस भरने के लिये पैसे नहीं हैं। जिलाध्यक्ष आदर्श शिक्षा सहायक वेलफेयर के अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने कहा कि अगर उप्र सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तो 2017 में विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी पार्टी का विरोध करेंगे एवं बहिष्कार करेंगे। चार दिसम्बर को शिक्षामित्र बेसिक शिक्षा सचिव का घेराव करने को इलाहाबाद कूच करते हुये हल्ला बोल आंदोलन करेंगे। सभा स्थल पर रहीशपाल यादव, ओमकार सिंह, मो. रहीश, नीलम यादव, योगेंद्र यादव, विनीता, शबनम, धीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, नीलेश कुमार, हजारीलाल आदि मौजूद रहे।