Saturday, November 16, 2024
Breaking News

2 दिन से लापता युवक की अकराबाद सीएचसी में उपचार के दौरान मौत

सिकंदराराऊ।नगर के मोहल्ला मटकोटा पुरानी तहसील रोड निवासी दो दिन से लापता 30 वर्षीय युवक गम्भीर हालात में अकराबाद में मिला। जिसे लोगों ने उपचार के लिए सीएचसी अकराबाद में भर्ती कराया। जहाँ उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने गमगीन माहौल में युवक के शव को सुपुर्द ए खाक किया है।

Read More »

सघन अभियान चलाकर बेसहारा गौवंशों को गौशालाओं में रखा जाए: डीएम

गोवंश केन्द्रों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने व प्रभावी तरीके से चलाएं: माला श्रीवास्तव
विकास एवं निर्माण कार्यो को युद्ध स्तर पर करे पूर्ण: डीएम
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास एवं निर्माण कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण करें तथा कार्यो के क्रियान्वयन में गुणवत्ता व मानक एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थलों की स्थापना, क्रियान्वयन, संचालन व प्रबंधन हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक करते हुए समस्त उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि 100 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में सघन अभियान चलाकर खुले में घूम रहें निराश्रित/बेसहारा गोवंश को सभी गौशालाओं में रखा जाये तथा प्रत्येक गौ आश्रय स्थलों पर गर्मी एवं हीटवेव से गोवंशों को बचाने हेतु समुचित प्रबंधन सुनिश्चित कराये जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि गोचर भूमि का चिन्हांकन कराकर चिन्हांकित भूमि पर संरक्षित गोवंश हेतु हरा चारा उत्पादन कराये जाये तथा कल्याण संस्थाओं एवं अन्य दान दाताओं से भूसा प्राप्त करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।

Read More »

मजिस्ट्रीरियल जांच के संबंध में साक्ष्य/बयान 15 मई तक दें

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी सदर राजेन्द्र कुमार को विगत 06 जनवरी 2022 को अपरान्ह 04ः00 बजे प्रयाग डिपो, निगम बस प्रयागराज क्षेत्र वाहन संख्या यूपी 70 एफटी 0467 से दुर्घटना में कुलदीप पुत्र सूरजपाल निवासी खोर जिला रायबरेली की मृत्यु हो गई।

Read More »

शादी कार्यक्रम के दौरान मामूली कहासुनी में हुई मारपीट,एक घायल

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के मीरा सवैया मजरे हटवा गांव में एक शादी कार्यक्रम के दौरान हुई मामूली कहासुनी में पड़ोसियों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।गाँव निवासी प्रदीप कुमार के पड़ोस में सोमवार को शादी कार्यक्रम था, जहाँ वो गया हुआ था तभी अनायास ही पड़ोसियों से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई।

Read More »

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की मारूति वैन से हुई टक्कर,घायल

कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौरंग मंडी के पास आमन.सामने अनियंत्रित ट्रैक्टर और वैन में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ट्रैक्टर और वैन को मौके से हटाकर थाने ले जाया गया। वही घायल वैन चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।करीब 2 घंटे की कड़ी मशकत के बाद जाम खुलवा कर आवागमन चालू कराया गया।

Read More »

पुलिस ने छापा मारकर किया हुक्का बार का खुलासा,तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार

कानपुर। स्वरूपनगर पुलिस ने मंगलवार शाम 8 बजे बेनाझाबर रोड स्थित इग्नाइट कैफे में छापेमारी की,मुखबिरों द्वारा सटीक सूचना पर हुई कार्रवाई में पुलिस को कैफे में हुक्काबार चलता मिला। पुलिस ने हुक्का और उसके फ्लेवर समेत मालिक व मैनेजर समेत तीन को गिरफ्तार किया। इग्नाइट कैफे बेनाझाबर में स्वरूप नगर पुलिस जब दबिश देने पहुंची, तो वहां हुक्का मय चिलम, पाइप, फ्लेवर कोल व अन्य संबंधित अवैध सामग्री सजी हुई मिली। पुलिस ने मौके से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जिनमे कैफे मालिक मोहम्मद आतिफ पुत्र अब्दुल कादिर प्रेमनगर चमनगंज, मनमोहन मिश्रा उर्फ़ मंनू पुत्र शिव कुमार मिश्रा बेनाझाबर भट्टा स्वरूप नगर व कैफे मैनेजर कुणाल रावत पुत्र पंकज कुमार रावत श्याम पैलेस थाना जूही को गिरफ्तार किया है।

Read More »

भगवान परशुराम की जयंती पर हुई पूजा

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। नगर स्थित सीएचसी गेट पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने भगवान परशुराम की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई, इस दौरान कई लोग मौजूद रहे। सीएचसी गेट पर ब्राहमण समाज के लोगों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माला चढ़ाकर पूजा अर्चना करते हुए प्रसाद का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैलाश शंकर तिवारी ने सप्तर्षि भगवान परशुराम व लक्ष्मण के बीच हुए वाक युध्द की भी चर्चा की। जब सीता स्वयंवर के दौरान शिव धनुष तोड़ने के उपरांत लक्ष्मण व परशुराम के बीच वाकयुध्द हुआ। इस दौरान लक्ष्मण ने कहा था कि “इहाँ कुम्हड़ बतिया कोऊ नाही, जे तर्जनी देख मर जांहि’ इसका जिक्र तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरित मानस में भी किया गया है।इस मौके पर मनमाना मिश्रा, रोहित पांडे, अनिल पाण्डे, आलोक उपाध्याय, बबलू मिश्रा, ऋषिकेश मिश्रा, पंकज तिवारी, सत्येंद्र पांडे, अनुज पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

 

Read More »

पूर्व विधायक की बहन पूनम सिंह ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर किए विभिन्न आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।कमला फाउंडेशन अध्यक्ष व पूर्व विधायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह की बहन पूनम सिंह ने अपनी मां की प्रथम पुण्यतिथि पर आज दिनांक 4 मई 2022 को गुरुद्वारा पहुंचकर अरदास की। इसके बाद 9 बजे सुपर मार्केट में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में उमड़े जनसैलाब ने स्व. कमला सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और साथ ही प्रसाद ग्रहण कर कमला फाउंडेशन अध्यक्ष को आशीर्वाद प्रदान किया। कमला सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों के बीच में जाकर फल वितरण किया। इस दौरान जिला अस्पताल सीएमएस नीता साहू डॉक्टर अल्ताफ डॉ. बीरबल, डॉक्टर सलीम मौजूद रहे। मरीजों ने अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर पूनम सिंह से अपनी शिकायत भी दर्ज कराई। जिसमें एक मरीज ने अपनी बीमार बच्ची के लिए खून की गुहार लगाई। फाउंडेशन अध्यक्ष ने सीएमएस से मिलकर बीमार बच्ची को ब्लड दिलवाने को कहा। कमला सिंह यहीं नहीं रुकी उन्होंने महिला जिला अस्पताल पहुंचकर महिला सीएमएस रेनू चौधरी से अस्पताल का हाल पूछा वो एडमिट मरीजों से मुलाकात की साथ ही फल वितरण भी करवाया। इस दौरान ममता सिंह, संजय शुक्ला, कमल सिंह चौहान, दीपू सिंह, विशाल सिंह, विकास जायसवाल, गोपाल एडवोकेट, संदीप कुमार मिश्रा, सुमित सिंह, अमीन पठान व फाउंडेशन के दर्जनों कार्यकर्ता
मौजूद रहे।

Read More »

सुधर नहीं रहे सरकारी डॉक्टर: सलोन सीएचसी से लापरवाही का वीडियो वायरल

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक घायल महिला जिसके खुद के सर पर पट्टी बंधी हुई है और शरीर पर काफी चोटें आई है। घायल महिला के साथ उसका लगभग 3 साल का एक बच्चा है, साथ में उसका पति जो कि अस्पताल परिसर के मुख्य गेट पर फ़र्स पर लेटा हुआ है। मरीज इलाज के लिए तड़प रहा है और चारों तरफ से कुछ भीड़ सी इकट्ठा है। वायरल वीडियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन का बताया जा रहा है।

Read More »

एंबुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव, जच्चा बच्चा स्वस्थ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कार्यरत एम्बुलेंस चालक व ईएमटी की सजगता से एम्बुलेंस में सकुशल प्रसव कराया गया, जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।बताते चलें कि रायबरेली जनपद के रोहनियां सीएचसी केंद्र एंबुलेंस में मौजूद टीम की सजगता कार्य में निपुणता उस समय काम आई जब क्षेत्र के खीली रोहनियां गाँव निवासी गोविंद की पत्नी पूजा देवी को बुधवार को सुबह बच्चे के प्रसव हेतु पीड़ा शुरू हो गई। जिसके बाद स्वजनों की 108 पर दी गई सूचना पर एम्बुलेंस(UP 32 BG 9829) लेकर चालक रामगोपाल व ईएमटी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। जिसके बाद प्रसव पीड़िता को लेकर वो सीएचसी आ रहे थे तभी ग्राम सभा रोहनियां के निकट सुबह करीब 6:40 पर महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। तभी चालक रामगोपाल , ईएमटी शिवम श्रीवास्तव व आशा बहु ज्ञानवती ने सजगता दिखाते हुए एम्बुलेंस में ही पीड़िता का सकुशल प्रसव कराया। महिला ने इस दौरान बेटे को जन्म दिया। उसके बाद स्वस्थ अवस्था में जच्चा व बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां पर सीएचसी अधीक्षक एम. के. शर्मा ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और पीड़िता के बेहतर उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया है।

Read More »