Thursday, November 28, 2024
Breaking News

ताले तोड़कर दुकानों में चोरी

बुलंदशहर/औरंगाबाद, राजेश गोयल। आज कल चोरियों का तांता लगा हुआ है। चोर देर रात्रि को ताला तोड़कर दुकानों का सामान इधर उधर कर देते हैं इससे व्यापारी खासे परेशान हैं। पुलिस चैकी के पास ही दस कदम की दूरी पर मोहित कुमार की परचून की दुकान है। देर रात्रि को अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर बीस हजार रूपये का सामान निकालकर ले गये। दूसरी ओर बुलन्दशहर स्टैन्ड पर मथुरा मार्केट में राजू सैनी पुत्र गंगा सरन सैनी सड़क पर ठेला लगाकर अपनी गुजर बसर करता है। वह अपना सामान रात्रि को मार्केट की एक दुकान में रात्रि को रख जाता है। मौका देखकर उसकी दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर समान निकालकर ले गये। चोरों ने दुकानदारी के रखे हुये आठ हजार रूपये भी पर कर दिये।

Read More »

रंगरेलियां मनाते पकडा़ महिला से छेड़छाड़

बुलंदशहर/औरंगाबाद, राजेश गोयल। यहां कस्बे में बस स्टैन्ड पर एक दुकान पर दिल्ली की महिला एक युवक के साथ रंगरेलिया मना रही थी। जिसे आसपास के दुकानदारों ने देख लिया। लोगों को आता देख युवक भाग निकला, महिला को लोगों ने पकड़ लिया कुछ उसके साथ भी छेड़छाड़ करने लगे। भीड़ ने 100 नम्बर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आकर उस महिला को हिरासत में ले लिया।

Read More »

जुआरी ने डंडा मारकर मां को मौत के घाट उतारा फरार

बुलंदशहर/औरंगाबाद, राजेश गोयल। यहां मोहल्ला गूली पर एक युवक काफी समय से जुआ खेलता था। उसने रूपये के लिये डंडा मारकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। यहां मोहल्ला गूली निवासी मुन्ना कुरैशी ने अपने पुत्र फिरोज के विरूद्ध स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। बताया जाता है कि उसका पुत्र फिरोज खाई में जुआ खेल रहा था। हारने पर उसने अपनी मां से छः सौ रूपये मांगे रूपये न देने पर उसके सर में फिरोज ने डंडा मार दिया जिससे उसकी मां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के कई दिन बाद भी अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

Read More »

निराश्रित व्यक्तियों को आश्रय हेतु तेज़ी से बनाये जा रहे हैं शेल्टर होम

नगरों के निराश्रित व्यक्तियोें के लिये संचालित 05 आश्रय स्थल (शेल्टर होम) में आश्रय पाने वाले गरीब तबके के लोगों को आवश्यक बुनियादी सुविधायें अवश्य उपलब्ध करायी जायें: राजीव कुमार
स्वरोजगार हेतु अनुदानित दिये जाने वाले ऋण के 10 हजार लक्षित लक्ष्य को पात्र शहरी गरीब के व्यक्तिगत एवं समूह को पारदर्शिता के साथ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाये: मुख्य सचिव
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के चयनित 130 शहरों में शहरी गरीब लोगों को सशक्त बनाने हेतु कौशल विकास योजना, स्वरोजगार हेतु अनुदानित ऋण, स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, शहरी पथ विक्रेताओं का सर्वे कर उनको अपना कार्य करने हेतु उपयुक्त स्थल दिलाने के कार्य प्राथमिकता से करायें सुनिश्चित: राजीव कुमार
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष हेतु निर्धारित लक्ष्यों का अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाये और मलिन बस्तियों में इन-सीटू विकास कर लाभार्थियों की सुविधा के अनुसार नियमानुसार आवास मुहैय्या करायें: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के चयनित 130 शहरों में शहरी निराश्रित व्यक्तियों को सशक्त बनाने हेतु कौशल विकास योजना, स्वरोजगार हेतु अनुदानित ऋण, स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, शहरी पथ विक्रेताओं का सर्वे कर उनको अपना कार्य करने हेतु उपयुक्त स्थल दिलाना एवं शहरी बेघरों को रात्रि विश्राम हेतु आश्रय स्थल (शेल्टर होम) का निर्माण आदि कार्य प्राथमिकता से कराकर वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्षित लक्ष्य को प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना होगा। 

Read More »

1816 किसानों ने लिया ऋण मोचन प्रमाण पत्र

अकबरपुर तहसील के 1816 कृषकों के लघु एवं सीमान्त किसानों के 10 करोड 11 लाख रूपयें की धनराशी से हुआ ऋण मोचन
सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों आदि के किसानों को फसली ऋण मोचन का दिया गया प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र पाकर किसानों ने सरकार के प्रति प्रकट किया आभार
सरकार संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के संविधान के अनुरूप सबका साथ सबका विकास लेकर कर रही विकास कार्य: देवेन्द्र सिंह भोले
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर तहसील के अकबरपुर महाविद्यालय में आयोजित अकबरपुर तहसील स्तरीय का किसान फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि किसान जो की अन्नदाता है अपना पेट भरता है पडोसियों से लेकर देश दुनिया का पेट भरता है के रूप में जाना जाता है। किसानों के हित के लिए सरकार ने जो संकल्प लिये है उसको पूरा कर रही है। उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए एक वरदान है तथा सरकार ने यह योजना लागू कर किसानों के साथ ही सबका साथ व सबके विकास का कार्य कर रही है जिससे देश व प्रदेशों में चैमुखी विकास हो रहा है। 

Read More »

कुल्हाड़ी मारकर महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा

एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कानपुर नगर, चंदन जायसवाल। कानपुर के थाना चकेरी अन्तर्गत बीते दिनों कानपुर चकेरी के सीताराम नगर में महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। महिला की हत्या शराब के नशे में पड़ोसी युवक ने की थी हत्या से पहले महिला से रेप किया और पुलिस को बता देने की बात कहने पर महिला को कुल्हाड़ी से काट डाला आलाकत्ल और खून से सनी टीशर्ट पुलिस ने बरामद कर ली है। सनिगवां के सीताराम नगर निवासी 45 वर्षीय 1 अक्टूबर की रात घर से कुछ दूर पर नातिन के साथ सो रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला सुमेर यादव शराब के नशे में आया और महिला के साथ रेप कर दिया। महिला ने शोर मचाया, लेकिन रात होने के कारण कोई बचाने नहीं आ सका महिला ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो सुमेर ने पास ही रखी कुल्हाड़ी से महिला की हत्या कर दी शोर सुनकर उसकी नातिन उठ गई। हत्यारोपी सुमेर मासूम को भी मारने के लिए दौड़ा, लेकिन कुछ दूर पर एक व्यक्ति के दिख जाने पर मौके से भाग निकला एएसपी गौरव बंशवाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या में शामिल कुल्हाड़ी भी बरामद हो गई है और खून से सने कपड़े आरोपी ने जहां छिपाए थे, वह भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Read More »

जनता के हित की कोई परियोजना अधूरी नही रहेगी स्वामी प्रसाद मौर्य

प्रदेश सरकार जल्द देगी धन 
सैफई, इटावा, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार जनता से जुड़ी हर योजना को पूरा करेगी और इसके लिए धन भी देगी। यह बात प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सैफई के अति विशिष्ट अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत में कही। सैफई में अधूरी पड़ी परियोजनायें के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश कल्याणकारी योजनाएं, जनहित की योजनाएं जो पिछली सरकार में शुरू की गई थी उन्हें पूरा किया जाएगा। सरकार की ऐसी कोई मंशा नही है कि इन परियोजनायों को धन न दिया जाए कुछ लोग सरकार को बदनाम कर रहे है। जनहित की जो भी योजना है सरकार उनका फंड नही रोकेगी। 

Read More »

डीएवी कॉलेज में कानपुर बार एसोसिएशन की वोटिंग, सख्त पहरा

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। आज कानपुर बार एसोसिएशन की वोटिंग कानपुर नगर के डीएवी कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी जो शाम तक चलेगी। आपको बता दें कि इस बार कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव में 72 अलग अलग पदों के लिए प्रत्याशी खड़े हुए हैं इस दौरान सरसैया घाट से लेकर ग्रीनपार्क वाले रास्ते तक अधिवक्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा जहां हर कोई अपने अपने कैंडिडेट के लिए लोग कुछ इस अंदाज में नारे लगाकर लोगों से अपने कंडीडेट के लिए वोट की अपील करते नजर आये। ग्रीनपार्क से लेकर सरसैया घाट तक करीब 1 किलोमीटर की दूरी में अधिवक्ताओं ने अपने कंडिडेट्स के स्टाल लगाए हुए हैं। वहीं स्टाल के दौरान वोटर्स जो वोट डालने के लिए पहुंच रहे उन्हें हर स्टालों के माध्यम से वोटिंग के लिए अपील करते भी नजर आये।
प्रशासन का सख्त पहरा

Read More »

चलते ट्रक कंटेनर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मची

कानपुर नगर, धर्मेन्द्र रावत। आज रामादेवी इलाहाबाद नेशनल हाइवे पर एक चलते ट्रक कंटेनर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई आग लगते ही ड्राइवर की सूझबूझ से ट्रक कंटेनर को रोक लिया गया जहां उतर कर उसने अपनी जान बचाई वही इस दौरान हाइवे पर यातायात को रोक दिया गया जानकारी के मुताबिक ट्रेलर ड्राइवर इंद्रमणि पांडेय बस्ती का रहने वाला है। उसके मुताबिक लखनऊ से खाली ट्रक कंटेनर लेकर गुड़गांव के लिए निकला था जैसे ही ट्रक कंटेनर कानपुर के रामादेवी फ्लाईओवर पहुंचा अचानक ट्रक के इंजिन से शार्ट सर्किट हो गया जिससे आग निकलने लगी देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसके बाद ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर जान बचाई। मौके पर पहुंची चकेरी थाने की फोर्स और दमकल की गाड़ी ने आग पर कड़ी मशककत के बाद काबू पा लिया गया है।

Read More »

बाल्मीकि जयंती पर भंडारे का किया आयोजन

मर्यादा में रहने का दिया विश्व को सुन्दर ज्ञान ,
शत-शत नमन है आपको हे बाल्मीकि भगवान !
संजय कुमार गिरि, बाहरी दिल्ली। महर्षि वाल्मीकि मंदिर धार्मिक ट्रस्ट द्वारा बाल्मीकि जयंती के शुभअवसर पर पूजा अर्चना एवं भंडारे का आयोजन आज पी-4 ब्लॉक, सुल्तानपुरी में बहुत धूम धाम से किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक संदीप कुमार (आ आ पा), पूर्व विधायक भाई जयकिशन और निगम पार्षद संजय खिलवाडिया और ब्लॉक के प्रधान अशोक गंगवाल एवम समिति के कार्य कर्ता रामेश्वर, नीटू परचा, देवेंद्र महतो, संजय संगेलिया, राकेश कुमार, परवीन, मनीष गंगवाल , गोल्डी कांगड़ा, ईश्वर, रोहताश, रोशन लाल, सुंदर लाल, अमित सी बी आई, वीशू, अज्जू, रोहित, रामश्याम हसीन, दीपांक देवा, चंद्रभान, दलीप पाचन, आर्यन , बंटी, एवम समस्त क्षेत्रवासी शामिल हुए., जयंती के समापन में प्रधान अशोक गंगवाल जी ने सभी क्षेत्र वासियों को भगवान बाल्मीकि के विचारों को स्वयं में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

Read More »