Friday, November 8, 2024
Breaking News

चिकित्सक के विरुद्ध मामला अब मुख्य सतर्कता सचिव के पास

ऊंचाहार, रायबरेली। आबादी की जमीन के साथ-साथ एनटीपीसी चिकित्सक दंपत्ति द्वारा अर्जित की गई संपत्ति का मामला अब मुख्य सतर्कता आयोग के पास पहुंच रहा है। फर्जी तरीके से जमीन खरीदकर गांव की आबादी पर कब्जा करने से पीड़ित ग्रामीण अब सतर्कता आयोग जाने की बात कह रहे हैं।
ज्ञात हो कि पीड़ितों द्वारा आरोप लगाया गया है कि एनटीपीसी में तैनात चिकित्सक डा० अशोक चौधरी और उनकी पत्नी डा० सरोज चौधरी द्वारा क्षेत्र के छीटू सिंह का पुरवा मजरे सवैया हसन के पास कथित रूप से फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन खरीदा था। उसके बाद सैकड़ों साल की बसी हुई आबादी पर कब्जा किया जा रहा है। इस मामले में ग्रामीणों ने डीएम, मंडलायुक्त, मुख्यमंत्री तक से शिकायत की थी, जिसकी जांच अभी लंबित है। ग्रामीणों का आरोप है कि तहसील प्रशासन भूमाफिया चिकित्सक से मिला हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि चिकित्सक ने ऊंचाहार में बड़े पैमाने पर बेस कीमती जमीन फर्जी तरीके से अर्जित की है। लोग बताते हैं कि चिकित्सक ने रायबरेली, प्रतापगढ़ के कुंडा तहसील, प्रयागराज, कानपुर आदि में भी जमीन अर्जित की है।

Read More »

जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन ने गांधी व शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

रायबरेली। सूचना कार्यालय रायबरेली में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को इन महापुरुषों के आदर्शों और सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिनमें गांधी जी के जीवन और कार्यों पर चर्चा, उनके विचारों को साझा करना, और सामाजिक सेवा कार्यक्रम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई में इन महापुरुषों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हम सभी को इनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Read More »

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर वन स्टाफ सेंटर में हुआ कार्यक्रम

रायबरेली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर वन स्टॉप सेंटर कार्यालय महानन्दपुर, रायबरेली में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने झण्डारोहण किया तथा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसी दौरान स्वच्छता ही सेवा (एस०एच०एस०) के अन्तर्गत वन स्टाप सेंटर कार्यालय के परिसर में वन स्टाप सेंटर के समस्त कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई किया गया। कार्यक्रम में वन स्टाप सेंटर की सेंटर मैनेजर, सुश्री आस्था ज्योति, सभासद पुष्पा यादव, नूरजहां एवं वन स्टाप सेंटर के समस्त कर्मचारी मौजूद रहें।

Read More »

स्वच्छ शहर मिशन अमृत का ऐलान

कविता पंतः नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बुधवार को स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर एक नई पहल मिशन अमृत की घोषणा की जिसके अंर्तगत, शहरों में जल और सीवेज उपचार संयंत्र स्थापित किए जाएंगे और शहरों में सफाई की बेहतर व्‍यवस्‍था हो सकेगी।
मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने देश में स्वच्छता को एक नए स्तर पर पहुंचाया है और इस सफलता के लिए उन्होंने लोगों का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री ने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। उन्‍होंने कहा कि उनकी इस पहल से ‘स्वच्छ भारत’ की भावना और मजबूत होगी।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘पिछले 15 दिनों में सेवा पर्व पर 27 लाख कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें करोड़ों लोगों ने भाग लिया।’ उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस मिशन को हर ज़िले, पंचायत और मोहल्ले तक पहुंचाये ताकि हर गली और तालाब को साफ रखा जा सके।

Read More »

पिण्डदान

“महाराज प्रणाम”!
पंडित जी:- “खुश रहो! और जजमान कहो कैसे आना हुआ?”
राहुल:- “जी, श्राद्ध करवाना है।”
पंडित जी:- “हो जाएगा, बिल्कुल करवा देंगे। तिथि बताइए और किसका करवाना है यह भी बताइए, मैं सामान की लिस्ट बनाकर दे देता हूं आपको।”
राहुल जी:- “महाराज!अ… मेरा करवाना है।”
पंडित जी चौंक गये और गुस्से से बोले, “क्या मजाक है? पूजा पाठ को भी मजाक बना रखा है तुम लोगों ने? आदर नहीं कर सकते तो इन रिवाजों का तो अनादर भी मत किया करो! जाओ यहां से।”
राहुल:- “नहीं महाराज! मैं मजाक नहीं कर रहा। मैं सच में खुद का श्राद्ध करवाने आया हूं। पता नहीं क्यों मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरे जाने के बाद मुझे कोई याद नहीं रखेगा और यह सब कर्मकांड तो शायद कोई करे ही नहीं।”
पंडित जी:- “ऐसी बेतुकी बात आपके मन में क्यों आ रही है और वैसे भी जीवित व्यक्ति का श्राद्ध नहीं किया जाता है आप अपने दिमाग से फालतू बातें निकाल दें और घर जाइये।”
राहुल:- “महाराज मैं पिछले 15 दिनों से इसी ऊहापोह में हूँ कि मुझे क्या करना चाहिए और इस समय की पीढ़ी के बच्चों की जो मानसिकता दिख रही है उससे मुझे यही लगता है कि हर व्यक्ति को चाहिए कि मरने से पहले उसे अपना श्रद्धा करवा लेना चाहिए।”

Read More »

जमैका के किसी प्रधानमंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा, पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में की मुलाकात

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि जमैका के प्रधानमंत्री 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी, और जमैका के किसी प्रधानमंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा भी होगी।
जमैका के किसी प्रधानमंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा
यह उनकी भारत की पहली यात्रा होगी, और जमैका के किसी प्रधान मंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा भी होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री होल्नेस कई बार बहुपक्षीय बैठकों से इतर मुलाकात कर चुके हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले होल्नेस ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।

Read More »

ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

ऊंचाहार, रायबरेली। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के आदेशानुसार राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत जूनियर स्कूल मुस्तफाबाद में ब्लाक स्तरीय छात्र-छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में विकास खण्ड के सभी परिषदीय विद्यालयों से बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी ऊंचाहार ऋचा सिंह की देखरेख में हुआ। प्रतियोगिता का संचालन गणित एआरपी अश्विनी शुक्ल,भाषा एआरपी रवि प्रकाश श्रीवास्तव, एआरपी सीमा ने किया। प्रतियोगिता में जूनियर स्कूल कन्दरावा की छात्रा स्नेहा, जूनियर स्कूल हटवा से प्रतिमा, जूनियर स्कूल पिपरहा से अंशिका, जूनियर स्कूल जमुनापुर से गौरी व अंजलि ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Read More »

स्वस्थ जीवन के लिए उत्तम स्वस्थ वातावरण होना आवश्यकः वैभव जैन

फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय में 17 सितंबर से एक अक्टूबर तक चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वभाव, स्वच्छता, संस्कार, स्वच्छता की थीम पर छात्र-छात्राओं ने एक गीत प्रस्तुत किया। साथ ही महाविद्यालय के ग्राउंड को पॉलिथीन मुक्त किया गया।
प्राचार्य प्रो. डॉ वैभव जैन ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए उत्तम स्वस्थ वातावरण होना आवश्यक है। महात्मा गांधी द्वारा स्वच्छ, स्वस्थ व विकसित भारत की कल्पना की गई थी। घर, महाविद्यालय इसके अतिरिक्त अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ स्वस्थ व हरा भरा रखना होगा।

Read More »

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठजनों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। वृद्धाश्रम बन्ना रोड टूंडला में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हास्य कवि लटूरी सिंह लट्ठ ने कविताओं के माध्यम से लोगों का उत्साहवर्धन किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसीएमओं की मौजदूगी में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा प्रदान की। कार्यक्रम में राजकीय सेवा से निवृत वरिष्ठ नागरिकों का माला पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ठा. उदय प्रताप सिंह, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अनूप चंद्र जैन, समाज कल्याण अधिकारी सूर्य कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी टूंडला अविनेश कुमार सिंह, मुकेश धामा अध्यक्ष सहकारिता क्रय विक्रय समिति, ठा. चेतन बिहारी, मुरारीलाल, कैलाश चंद्र पालीवाल, विजय दीदी, रेनू राजपूम, मुकेश धामा चेयरमैन सहकारिता, प्रेमकुमार के अलावा वृद्धाश्रम समिति के सदस्य एवं अनेक सम्मानित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

Read More »

एटीएम कार्ड लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से दो घायल

फिरोजाबाद। प्रतापगढ़ और रायबरेली से आकर फिरोजाबाद में एटीएम कार्ड की लूट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से 41 एटीएम, नगदी, तमंचे और कार बरामद हुई है।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सिरसागंज पुलिस और एसओजी टीम थाना सिरसागंज क्षेत्र के कठपुरी हाईवे से दिहुली रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक सफेद रंग की वैगनआर कार आती हुई नजर आई। पुलिस ने कार सवारों को रोकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने कार को दौडाते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कार को रुकवा लिया। गांव फक्करपुर तथा ग्राम घुड़िया टीकुर के मध्य कार से उतर कर भागने का प्रयास करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Read More »