Saturday, May 17, 2025
Breaking News

आत्मनिर्भर बनाने हेतु अनुसूचित जाति के व्यक्ति करें आवेदन

कानपुर देहात| जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) हर्ष मवार ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के आर्थिक उत्थान हेतु उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा अनु0 जाति के व्यक्तियों/परिवार जिनकी ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय-46080.00 रूपये एवं नगरीय क्षेत्र में वार्षिक आय-56460.00 रूपये से कम है, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु योजनायें संचालित है। सभी योजनाओं में आधार कार्ड, पहचान प्रपत्र, दो फोटो तथा तहसील स्तर से प्राप्त आय, जाति, व निवास प्रमाण पत्र आदि संलग्न करना आवश्यक है।

Read More »

सुनिधि यादव बनी समाजवादी छात्र सभा की प्रदेश सचिव

कानपुर । सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी का प्रचार प्रसार करने वाली कानपुर की सुनिधि यादव को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने सुनिधि को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गई। सुनिधि यादव पिछले कई सालों से कानपुर मे युवाओं की राजनीति में सक्रिय है सुनिधि यादव सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटी रहती है। पार्टी के हर कार्यक्रम में सुनिधि यादव बढ़चढ़ कर भाग लेती है, उनकी माँ वंदना यादव भी पार्टी में काफी सक्रिय है। सुनिधि फेसबुक पर सपा का प्रचार प्रसार करती रहती है। उनकी सक्रियता को देखकर खुद अखिलेश यादव ने सुनिधि को अपने फेसबुक की मित्रता सूची में जोड़ा और बाद में मेहनत को देखते हुए प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी। छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने कहा है कि राजनीति में युवाओं का स्वागत है और पार्टी नेतृत्व के आदेश पर सुनिधि यादव को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

Read More »

मुख्यमंत्री ने सड़कों का किया ई-लोकार्पण

चंदौली| प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 बैच-1 के अंतर्गत जनपद चंदौली में स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से एनआईसी चंदौली में कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत टी-05 से चकिया जमालपुर सड़क ईदगाह मार्ग, टी-07 से रूपेठा मार्ग, टी-06 से पूर्वा वाया चकिया, टी-07 से नौगराहा वाया हार्दिक मार्ग, टी-03 जगदीशपुर वाया मसौनी मार्ग, अवही से गौसपुर वाया कमालपुर मार्ग, अलीनगर से लंका मार्ग, मुगलसराय चकिया से सेंगर मार्ग, टी-03 से केशवपुर मार्ग, सैदपुरा से अमरा वाया चंदौली- कैली मार्ग, एन. एच.-2 नौबतपुर मार्ग के मुड्डा तक मार्गो का शिलान्यास किया गया।
इसी क्रम में जिला पंचायत चंदौली द्वारा हॉटमिक्स 6 नये सम्पर्क मार्गों का कार्य लोकार्पण किया गया। जिसमें मुड्डा नौबतपुर मार्ग चिरईगांव से सनहद, मालदह पुल से नहर की पटरी होते हुए मालदह अनुसूचित बस्ती तक संपर्क मार्ग, पचोखर हसनपुर में चकिया संपर्क मार्ग का निर्माण, ग्राम सभा सिकठा से बराठी गांव में संपर्क मार्ग निर्माण कार्य, आर0के0 नहर ग्राम सभा पालपुर प्राथमिक पाठशाला होते हुए बहाल के घर तक संपर्क मार्ग निर्माण कार्य, लालतापुर में ट्रांसफार्मर से सियाराम के घर तक संपर्क मार्ग निर्माण कराया गया।

Read More »

राजकीय आयुर्वेदिक संघ का चुनाव संपन्न

कानपुर। राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी फार्मेसिस्ट संघ कानपुर नगर एवं देहात के तत्वाधान में आज सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह तथा संघ के चुनाव का आयोजन नौबस्ता स्थित गेस्ट हाउस में संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ बृजेश सिंह कटियार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया साथ ही मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर एवं शॉल देकर प्रांतीय अध्यक्ष ने स्वागत किया।

Read More »

बाइक सवार दो भाईयों को रौंदा,1 की मौत

हाथरस। थाना चंदपा क्षेत्र के आगरा अलीगढ बाईपास पर कोटा कपूरा चौराहा पर बीती रात बाइक सवार दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी। इस दुर्घटना में दोनों को गम्भीर चोट आयी और एक घायल ने अलीगढ ले जाते समय दम तोड़ दिया जबकि दूसरे का उपचार जारी है। घटना की खबर से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।
बताया जाता है थाना चंदपा क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ बाईपास पर बीती रात्रि को गांव कोटा कपूरा चौराहा के पास जनपद अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ निवासी सुधीर व नवरत्न पुत्रगण रघुवीर बीती रात बाइक से आगरा जा रहे थे कि तभी कोटा कपूरा चौराहे पर आते ही किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और भाग गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो को बागला अस्पताल पँहुचाया, जहां से प्राथमिक उपचार देकर अलीगढ़ रेफर कर दिया।

Read More »

राजा महेन्द्र प्रताप यूनिवर्सिटी की कल नींव रखेंगे पीएम मोदी

हाथरस से सैकड़ों वाहनों से पहुंचेंगे हजारों कार्यकर्ता

हाथरस। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के  14 सितंबर को अलीगढ़ आगमन पर जहां अलीगढ़ मंडल को नई-नई एवं ऐतिहासिक सौगात देंगे। वहीं हाथरस जनपद की शान, महान क्रांतिकारी, शिक्षाविद राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की नींव भी रखेंगे और प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गौरव आर्य के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला प्रभारी चौ. देवेंद्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बैठक में सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने जिला प्रभारी का स्वागत व सम्मान किया। जिला प्रभारी ने अलीगढ़ में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये जा रहे राजा महेन्द्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के शिलान्यास व सभा की तैयारियों का जायजा लिया व सभी का मार्गदर्शन किया। चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक बूथ से लेकर जिले तक वह भाजपा को मजबूती दिलाएंगे व कभी भी किसी भी बूथ, मंडल व विधानसभा पर जा सकते हैं। वह तीनां विधानसभाओं को जीत कर परचम लहरायेंगे।

Read More »

जिला कारागार मे विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

कानपुर देहात| राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों में अनिल कुमार झा, जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के अनुपालन में निर्देशानुसार साक्षी गर्ग, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा जिला कारागार, कानपुर देहात में वरिष्ठ नागरिको के अधिकार विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान जिला कारागार के डिप्टी जेलर तथा विचाराधीन महिला व पुरूष बंदी उपस्थित रहे। जेल में जिन महिलाओं व पुरूषों के पास पैरवी के लिए अधिवक्ता उपलब्ध कराने हेतु उनके आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अग्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान बंदियों से उनके दैनिक दिनचर्या के विषय में विस्तार से बातचीत करने पर कुछ सामान्य पाया गया। उपस्थित बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता तथा बंदियों को विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष रूप से चयनित योजनाओं नालसा की सात स्कीमों तथा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

Read More »

जिलाधिकारी नेे दो घरों में फोन करके डोर-टू-डोर सर्वे की जानी हकीकत

प्रतिदिन 14 हजार नागरिकों को वैक्सीन अवश्य लगायी जाये: जिलाधिकारी

कानपुर देहात| जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिले की कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया, इस बैठक में डोर-टू-डोर अभियान के तहत किये गये कार्यो की समीक्षा करते हुए और इसकी प्रगति के आकलन हेतु जिलाधिकारी ने दूरभाष से लाभार्थियों से वार्ता कर स्थितियों की जानकारी ली, इस दौरान उन्होंने अमरौधा ब्लाक के दो घरों में फोन कर इस बात की जानकारी ली कि उनके घर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री निरीक्षण करने के लिए आयी थी अथवा नही, जिलाधिकारी ने पाया कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लगातार घरों का निरीक्षण इस अभियान के तहत कर रही है, जिलाधिकारी ने इस अभियान के नोडल अधिकारी डा0 झा को निर्देशित किया कि हर ब्लाक में पांच-पांच गांव का चयन कर 50-50 लाभार्थियों से दूरभाष पर वार्ता करें और उनके सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें। डा0 सुखलाल वर्मा ने बताया कि जनपद में 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक गोल्डन कार्ड बनाये जाने का महा अभियान चलाया जायेगा।

Read More »

अयोध्या पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, विकास कार्यों की रिपोर्ट पर हुयी चर्चा

अयोध्या के विकास के लिए 20107 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओं पर चल रहा है काम

लखनऊ| अयोध्या के विकास कार्योें की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गठित अंर्तविभागीय समन्वय के लिए उच्च शक्ति प्राप्त माॅनीटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि अयोध्या मास्टर प्लान फेज वन को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाये। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी अयोध्या कार्यदायी संस्थाओं के साथ नियमित बैठकें कर परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें तथा सभी सम्बन्धित विभाग पाक्षिक सूचनाएं उपलब्ध करायें एवं सभी परियोजनाओं की कार्यवार टाइम लाइन निर्धारित करें। उन्होंने निर्धारित समय सारिणी के अनुसार सभी परियोजनाएं पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये।इससे पूर्व अयोध्या के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण करते हुए प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने बताया कि अयोध्या के विकास के लिए 20107 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जिनमें से 79 परियोजनाएं 15 दिसम्बर, 2021 तक पूर्ण हो जायेगी। आवास विकास परिषद की 03 अयोध्या विकास प्राधिकरण की 12, अयोध्या नगर निगम की 16, लोक निर्माण विभाग की 20, पर्यटन विभाग की 14, संस्कृति विभाग की 04, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण की 04, परिवहन निगम की 03, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की 06, डाॅयट 01, शिक्षा विभाग की 04, कारागार विभाग 01, सेतु निगम 03, पुलिस की 03, उच्च शिक्षा की 02, पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की 04, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास की 03, माध्यमिक शिक्षा विभाग की 04, प्राविधिक शिक्षा विभाग 01, होम्योपैथिक विभाग 01, विद्युत विभाग 01, मण्डी परिषद 04, खेलकूद 01, आयुष विभाग 01, युवा कल्याण 01, सौर ऊर्जा 01, एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफइण्डिया की 01 तथा रेलवे की 01 परियोजना पर काम चल रहा है।

Read More »

मामूली विवाद होने पर दो पक्ष भिड़े

महाराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के थुलवांसा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत घूरे के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये। आमने-सामने हुए दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चले।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गंभीर रूप से चुटहिलो का सीएचसी महराजगंज में इलाज कराया जहां दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार,महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के थुलवांसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत पूरे बक्खा सिंह मजरे पिंडारी कला निवासी नन्हू पुत्र नारायण के दरवाजे घूरा लगाने को लेकर गांव के ही राजकुमार से कहासुनी में विवाद हो गया और जमकर लाठी डंडे चले।सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को लेकर सीएचसी महराजगंज पहुंची।जहां एक पक्ष से नन्हू व दूसरे पक्ष के लालबहादुर का प्राथमिक उपचार किया गया व दूसरे पक्ष के गंभीर रूप से घायल हुए राजकुमार पुत्र बिंधा प्रसाद व राममिलन पुत्र बाबादीन का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

Read More »