महाराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के थुलवांसा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत घूरे के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये। आमने-सामने हुए दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चले।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गंभीर रूप से चुटहिलो का सीएचसी महराजगंज में इलाज कराया जहां दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार,महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के थुलवांसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत पूरे बक्खा सिंह मजरे पिंडारी कला निवासी नन्हू पुत्र नारायण के दरवाजे घूरा लगाने को लेकर गांव के ही राजकुमार से कहासुनी में विवाद हो गया और जमकर लाठी डंडे चले।सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को लेकर सीएचसी महराजगंज पहुंची।जहां एक पक्ष से नन्हू व दूसरे पक्ष के लालबहादुर का प्राथमिक उपचार किया गया व दूसरे पक्ष के गंभीर रूप से घायल हुए राजकुमार पुत्र बिंधा प्रसाद व राममिलन पुत्र बाबादीन का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मामले में कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट में दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी है।जांच कर कार्यवाही की जाएगी।