Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी नेे दो घरों में फोन करके डोर-टू-डोर सर्वे की जानी हकीकत

जिलाधिकारी नेे दो घरों में फोन करके डोर-टू-डोर सर्वे की जानी हकीकत

प्रतिदिन 14 हजार नागरिकों को वैक्सीन अवश्य लगायी जाये: जिलाधिकारी

कानपुर देहात| जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिले की कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया, इस बैठक में डोर-टू-डोर अभियान के तहत किये गये कार्यो की समीक्षा करते हुए और इसकी प्रगति के आकलन हेतु जिलाधिकारी ने दूरभाष से लाभार्थियों से वार्ता कर स्थितियों की जानकारी ली, इस दौरान उन्होंने अमरौधा ब्लाक के दो घरों में फोन कर इस बात की जानकारी ली कि उनके घर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री निरीक्षण करने के लिए आयी थी अथवा नही, जिलाधिकारी ने पाया कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लगातार घरों का निरीक्षण इस अभियान के तहत कर रही है, जिलाधिकारी ने इस अभियान के नोडल अधिकारी डा0 झा को निर्देशित किया कि हर ब्लाक में पांच-पांच गांव का चयन कर 50-50 लाभार्थियों से दूरभाष पर वार्ता करें और उनके सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें। डा0 सुखलाल वर्मा ने बताया कि जनपद में 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक गोल्डन कार्ड बनाये जाने का महा अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने कहा कि हर एमओआईसी पांच गांव का माइक्रोप्लान तैयार करें, साथ ही एक ड्राफ्ट तैयार कर लिया जाये, जिसमें कार्यो का समुचित विवरण हो, जिससे इस अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। मरेलिया अधिकारी डा0 मारूती दीक्षित ने जिलाधिकारी को जानकारी दी कि मलासा ब्लाक के बरौर में 110 घरों के 80 जलपात्रों की जांच की गयी, जिसमें 35 में डंेगू के लार्वा पाये गये, जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन के बार-बार चेतावनी के बावजूद भी जो भी नागरिक जलपात्रों में पानी को एकत्र होने देगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए कहा कि अब हमारे पास वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता है इसलिए जरूरी है कि हम प्रतिदिन 14 हजार लोगों का वैक्सीनेशन अवश्य करें, उन्होंने साथ ही कहा कि 45 प्लस नागरिकों को वैक्सीन कराने में हमारी स्थिति बहुत अच्छी नही है, इसमें और काम करने की आवश्यकता है, साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि आरोग्य मेले की पूरी तैयारी कर ले, 25 सितम्बर को जिले में वृहद कल्याणकारी योजनाओं का एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें गरीब कल्याण योजना, आरोग्य मेला इत्यादि का आयोजन किया जायेगा।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 एके सिंह, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे