राजधानी लखनऊ में हुए तमाम नवाचार – डाक निदेशक केके यादव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। डाक विभाग दिनों-ब-दिन अपने को अद्यतन कर रहा है, चाहे वह सेवाओं का मामला हो या टेक्नालॉजी का। वर्ष 2019 में भी डाक सेवाओं में तमाम नवाचार हुए। लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2019 में ग्रामीण डाकघरों को टेक्नोलॉजी से अद्यतन करने के लिए दर्पण सी०एस०आईं० का रोल आऊट किया गया। शहरों में लेटर बॉक्स को स्मार्ट बनाते हुए पत्र निकासी की सूचना के तात्कालिक अपडेशन के लिए ‘नन्यथा’ सॉफ्टवेयर की शुरुआत की गई। ग्राहकों को डाक वितरण की वास्तविक समय वितरण सूचना उपलब्ध कराने के लिए ‘पोस्टमैन मोबाइल एप्प’ की शुरुआत की गई। ई कामर्स के दौर में पार्सल के त्वरित वितरण के लिए लखनऊ जीपीओ व चौक प्रधान डाकघर में नोडल डिलीवरी सेंटर बनाये गए, जहाँ से शहर भर के पार्सलों का वितरण होता है। पार्सल वितरण के लिए मेकेनाइज्ड बीट बनाते हुए मारुति वैन व मोटर साइकिल का इस्तेमाल आरम्भ किया गया।
केंद्र और राज्य सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत लोगों से जोड़ने हेतु इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है। लखनऊ परिक्षेत्र में 3.27 लाख खाते खुल चुके हैं। डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि “इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक” के द्वारा संचालित आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सेवा के अंतर्गत घर बैठे बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के किसी भी बैंक से 10,000 रुपये तक निकालने की सुविधा की सितंबर 2019 में शुरुआत हुई । ग्रामीण लोगों को डिजिटल ट्रांसेक्शन के लिए प्रेरित करने के क्रम में IPPB सक्षम ग्राम बनाये गए।
डीएम ने जिला पूर्ति विभाग की समीक्षा दिये निर्देश
डीएम ने पूर्ति निरीक्षकों के कार्यो में लापरवाही बरतने पर दिये स्पष्टीकरण के निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला सर्तकता समिति/आपूर्ति विभाग की बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनपदवासियों को आने वाले नववर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए आपूर्ति संबंधी बिदुओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान राशन कार्डो की फीडिंग में धीमी होने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हर हाल में एक माह में आधार फीडिंग हो जानी चाहिए। जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक झींझक, मैथा व मलासा विकास खण्डों के कार्य में शिथिलता पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये है।
एसडीएम व चेयरमैन ने गरीबों को कंबल वितरण किए
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कड़ाके की ठण्ड से मार झेल रहे गरीब असहाय को नगर पंचायत शिवली में ठंड के बीच गरीबों को राहत देने के लिए कंबल वितरण कराया गया। एसडीएम रामशिरोमणि व चेयरमैन अवधेश शुक्ल ने आज सोमवार की दोपहर नगर पंचायत के पचास गरीबों को कंबल वितरण किए। दस वार्डों के पांच-पांच गरीबों को कंबल वितरण के लिए बुलाया गया। उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने बताया कि हर वार्ड से 5 लोगो को चिन्हित किया गया था। जिसमे 10 वार्ड से 50 लोगो को कम्बल वितरण किया गया है। वही गरीब असहाय लोगों ने आभार प्रकट किया। उनके चेहरे पर मुश्कान दौड़ उठी। इस मौके पर लेखपाल जयनारायण, वीरेंद्र तिवारी, श्याम मिश्रा, डॉ एके सिंह, विष्णु दीक्षित, रामू तिवारी, अवनीश शुक्ल, अमन पाठक आदि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक
चंदौली, जन सामना, ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा अवगत कराया गया की औद्योगिक क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा न होने के कारण भारी वाहन रास्ते में खड़े होते हैं। जाम की समस्या निरन्तर बनी रहती है, इस पर जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी वाराणसी को निर्देशित किया कि उद्यमियों से समन्वय स्थापित कर किसी खाली स्थान पर अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के पार्कों में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कर मॉडल पार्क बनाए जाएं। लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड मुगलसराय को पटना से सिंधीताली होते हुए सड़क निर्माण कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक समाप्ति के तत्पश्चात औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष से कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए शासन व प्रशासन द्वारा गरीबों में कंबल वितरण किया जा रहा है। आप भी अपने संगठन के तरफ से गरीबों में कंबल वितरण कराना सुनिश्चित करें, यह एक पुनीत कार्य है। बैठक के दौरान जीएमडीसी गौरव मिश्रा सहित औद्योगिक एसोसिएशन के लोग उपस्थित थे।
जय जागेश्वर मंदिर समिति का दसवां वार्षिकोत्सव कलश यात्रा शुरू
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जय जागेश्वर मंदिर समिति का दसवां वार्षिकोत्सव की शुरुआत कलश यात्रा निकालकर शुरू कर दी गई। वहीं दूसरे दिन भगवत आचार्य ने भागवत के प्रवचन सुनाते हुए दर्शक प्रवचन सुनते रहे। ठंड पर आस्था का सैलाब भारी दिखा कथा पंडाल से महिलाएं की छोरियां सिर पर कलश रखकर पदयात्रा में मंगल गान करती हुई पांडव नदी के तट पर पहुंची। वहां मंत्रोच्चार से वरुण पूजन कराया गया। इसके बाद कलश भरकर नगर भ्रमण के लिए कलश यात्रा वापस हुई। इसके बाद कस्बे में मंदिर में कलश पूजन कराया गया। वहीं भक्त जयकारा लगाते हुए झूमते नजर आए रास्ते में कलश पर पुष्प वर्षा कर जगह-जगह पूजन और यात्रा का स्वागत किया गया। कलश यात्रा वापस कथा पंडाल में पहुंची वहां यज्ञ चार बनारस के रमेश शास्त्री ने पृथ्वी पूजन गणेश पूजन कर कलश स्थापना कराई।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 22 जनवरी 2020 तक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दिनांक 23 दिसम्बर 2019 को सभी मतदेय स्थलों पर किया जा चुका है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 23 दिसम्बर 2019 से 22 जनवरी 2020 तक किया जाना है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त के साथ साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर दिनांक 29 दिसम्बर 2019 दिनांक 5 जनवरी 2020 और 12 जनवरी 2020 दिन रविवार को विशेष अभियान निर्धारित है।
साक्ष्य प्रस्तुत करें 20 जनवरी तक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार, कानपुर देहात में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी गोपाली उर्फ राजू, उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम इन्द्रनगर थाना उरई, जनपद जालौन की दिनांक 8 दिसम्बर 2019 की प्रातः समय 7ः30 बजे एलएलआर चिकित्सालय कानपुर नगर में भर्ती रहने के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच जिलाधिकारी द्वारा उप जिला मजिस्ट्रट अकबरपुर कानपुर देहात को दी गयी है।
उक्त के तहत उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर द्वारा अपील की गयी है कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो दिनांक 30 दिसम्बर 2019 से 20 जनवरी 2020 तक कार्यालय समय में आकर कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट, अकबरपुर कानपुर देहात के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।
अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष 30 को जनपद में करेंगे जनसुनवाई
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार/सांसद डा0 रामशंकर कठेरिया जनपद कानपुर देहात में दिनांक 30 दिसम्बर 2019 को अपरान्ह 12 बजे राजपुर सिकन्दरा व 2 बजे डेरापुर पहुंचकर जन सुनवाई करेंगे। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी आदि संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी प्रोटोकाल द्वारा दी गयी है।
Read More »निर्वाचन में लगे वाहनों के भुगतान हेतु जमा करें लागबुक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में जनपद कानपुर देहात में निर्वाचन कार्य हेतु उपयुक्त किये गये समस्त वाहनों के स्वामियों को पुनः जानकारी देते हुए बताया कि जिन वाहन स्वामियों ने अभी तक किराये भाडे के भुगतान हेतु लागबुक तथा बैंक खाता की पासबुक की फोटो कापी जमा नही की है वह वाहन की लागबुक तथा बैंक खाता की पासबुक की फोटोकापी भारी वाहनों के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कानपुर देहात के कार्यालय में तथा हल्के वाहनों के लिए जिला पूर्ति अधिकारी कानपुर देहात के कार्यालय में दिनांक 4 जनवरी 2020 तक अनिवार्य रूप से जमा करा दे। जिससे वाहनों के किराये भाडे की धनराशि बैंकखातों के माध्यम से भुगतान किया जा सके।
Read More »कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में अवकाश 30 व 31 को रहेगा: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अत्यधिक ठण्ड, शीतलहरी के दृष्टिगत जनपद कानपुर देहात के कक्षा-1 से कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त समस्त बोर्डो के विद्यालय दिनांक 30 व 31 दिसम्बर 2019 को भी अवकाश रहेगा।
उपरोक्त आदेश जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व विद्यालयों के प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यो आदि को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का कडाई से पालन किया जाये।