Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 22 जनवरी 2020 तक

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 22 जनवरी 2020 तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दिनांक 23 दिसम्बर 2019 को सभी मतदेय स्थलों पर किया जा चुका है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 23 दिसम्बर 2019 से 22 जनवरी 2020 तक किया जाना है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त के साथ साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर दिनांक 29 दिसम्बर 2019 दिनांक 5 जनवरी 2020 और 12 जनवरी 2020 दिन रविवार को विशेष अभियान निर्धारित है। उक्त अविधि में जिन व्यक्तियों ने दिनांक 1 जनवरी 2020 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है तथा किसी के नाम में आपत्ति या किसी नाम में संशोधन आपेक्षित व एक ही विधानसभा क्षेत्र में स्थान परिवर्तन हेतु क्रमशः प्रारूप 6,7,8 व 8क में जो आपेक्षित हो अपना आवेदन संबंधित मतदेय स्थल पर उपस्थित बीएलओ, पदाभिहित अधिकारी को दिनांक 29 दिसम्बर 2019 दिनांक 5 जनवरी 2020 और दिनांक 12 जनवरी 2020 को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे के मध्य प्रस्तुत कर सकते है। या सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार के कार्यालय में भी आवेदन दिनांक 22 जनवरी 2020 तक प्रस्तुत कर सकते है। इसके अतिरिक्त इस राष्ट्रीय महत्वपूर्ण कार्य में बूथ लेबिल एजेन्ट, ग्राम स्थरीय कार्यकर्ता, आंगनबाडी वर्कर, आशा, एएनएम, किसान सेवक, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सिविल सोसाइटी संगठन, स्वयंसेवक छात्रों एवं एनसीसी कैडिटो आदि से सहयोग आपेक्षित है। उक्त दिनांक को अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर उपस्थित होकर मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित तैयार कराने में अपना पूर्ण सहयोग दे।