Friday, May 9, 2025
Breaking News

बुनकरों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध सरकार

उत्तर प्रदेश में खेती के बाद अर्थव्यवस्था में हथकरघा उद्योग का महत्वपूर्ण स्थान है। हथकरघा क्षेत्र रोजगार और उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है। आधुनिक तकनीक और डिजाइन विकास ने इस उद्योग को एक नई पहचान दिलाने में सराहनीय और प्रमुख भूमिका निभाई है। देश में कुल बुनकरों की संख्या में से एक चैथाई बुनकर उत्तर प्रदेश में है, जो प्रदेश की जनता की वस्त्र आवश्यकता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
अत्यधिक प्रतिस्पद्र्धा वाले बाजार की परिस्थितियों और हथकरघा एवं पावरलूम से अपनी आजीविका का संचालन करने वाले बुनकरों के व्यवसाय को बेहतर बनाने हेतु अनेक कल्याणकारी कदम सरकार ने उठाये हैं। अनुकूल वातावरण सृजित किया गया है। गरीब बुनकरों के हालातों को सुधारने के लिये अनेक प्रभावी निर्णय लिये गये हैं, जिससे बिचैलिए बुनकरों का शोषण न कर पायें और उन्हें उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके। बुनकरों को आर्थिक सहायता, कच्चे माल की सहज उपलब्धता, प्रबंधकीय एवं प्रशिक्षण की मदद, कार्यशालाओं का निर्माण, डाई एवं प्रोसेसिंग विपणन एवं ई-मार्केटिंग आदि की सुविधा उपलब्ध कराने की सुचारू व्यवस्था की गई है।

Read More »

अध्ययनतर छात्र, छात्राएं करें आवेदन

कानपुर देहात। वित्तीय वर्ष 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनतर छात्र, छात्राओं हेतु मुख्य सचिव, उ0प्र0, शासन के द्वारा आनलाईन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 10 जनवरी 2021 कर दी गई है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत सम्बन्धित छात्र, छात्रायें दिनांक- 10 जनवरी 2021 तक सम्बन्धित वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उक्त तिथि तक अपना आवेदन ऑनलाइन न कर पाने की स्थिति में छात्र/छात्रायें स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Read More »

किसान सम्मान समारोह में हुआ किसानों का सम्मान

फिरोजाबाद,जन सामना। भारत के पूर्ब प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय दबरई पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। किसान सम्मान समारोह का शुभारम्भ विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर किया। इस सुअवसर पर किसानों ने विभिन्न किस्म की फसलों, सब्जियों आदि की स्टाल भी लगाई। इस अवसर पर किसानों को उनकी आमदनी दुगनी करने के उपाय भी बताये गये। इस मौके पर विधायक टूण्डला प्रेमपाल सिंह धनरग, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, ब कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ जिले के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस मौके पर किसानों को पुरस्कार भी वितरित किये गये।

Read More »

सांसद के घर ताली थाली बजाने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने घर पर ही किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद,जन सामना। किसान बिलों के विरोध में सांसद के घर ताल व थाली बजाने जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने घर पर ही नजरबंद कर दिया। उन्हें वहां तक जाने नही दिया गया।  कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आहवान पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं द्वारा इस सरकार को कुम्भकर्ण नींद से जगाने के लिए तथा तीनों किसान विरोधी बिल की वापसी हेतु फिरोजाबाद सांसद चंद्रसेन जादौन के घर पर ताली व थाली बजाने जाना था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उनके घर पर ही गिरफ्तार कर लिया।प्रदेश सरकार की इस कायराना हरकत पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के हित में खड़ी है और खड़ी रहेगी। किसान हमारा अभिमान है लेकिन सरकार किसानों के प्रति बेईमान है। हम इन तीनों काले कानूनों को रदद करने की मांग करते हैं और किसानों पर हुए अत्याचार और अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे।

Read More »

डेयरी में चोरों ने बोला धावा, नकदी व सामान ले उड़े चोर

फिरोजाबाद,जन सामना। थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत चोरों ने एक डेयरी से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने सूचना पुलिस को दी है। थाना उत्तर क्षेत्र के तिलक नगर सर्विस रोड पर  कृष्णा डेयरी है। डेयरी संचालक \उमेश माहेश्वरी मंगलवार की रात डेयरी कर बंद कर घर गये थे। बताया जाता है कि तभी आधी रात्रि बाद चोरों ने उनकी डेयरी को निशाना बना लिया और चोरी कर भाग गये। घटना की जानकारी डेयरी संचालक को बुधवार की सुवह उस समय हुई जव वह डेयरी खोलने पहुंचे। वह डेयरी का ताला टूटा देख सन्न रह गये। पीड़ित के अनुसार चोर उनके यहां से इन्वर्टर, वैटरी व आठ हजार रूपये चोरी कर ले गये है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Read More »

अज्ञात वाहन के रौंदने से फ्लाई ओवर पर काम कर रहे दो मजदूरों की मौत

फिरोजाबाद,जन सामना। थानाशिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत फ्लाई ओवर पर काम करते समय अज्ञात वाहन के रौंदने से बुधवार को दो मजदूरों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। जनपद बुलंदषहर के कस्बा डिवाई निवासी पंकज (28) पुत्र अजय सिंह व उसका साथी भारत सिंह (27) पुत्र गंगाचरन किसी प्राइवेट कम्पनी में कर्मचारी थे। वह दोनों बुधवार को शिकोहाबादथाना क्षेत्र अन्तर्गत फ्लाई ओवर पर साइड़ पर ग्रिल लगाने का काम कर रहे थे। बताया जाता है कि तभी अचानक उन दोनों को कोई अज्ञात वाहन रौंद गया। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।

Read More »

थाली ओर ताली बजाकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

इटावा,जन सामना। देशभर में कृषि कानून बिल को लेकर किसान से लेकर राजनीतिक पार्टियां भी विरोध प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही हैं और सरकार से मांग कर रही है कि कृषि कानून बिल को वापस लिया जाए इसी का असर जनपद इटावा में भी देखने को मिला जहां कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव समेत तमाम पार्टी के कार्यकर्ता थाली और ताली बजाकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया से मुलाकात करने जा रहे थे तभी प्रशासन को सूचना हुई जिसके बाद प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सांसद से मिलने जा रहे कांग्रेसियों को मौके पर रोका इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव का कहना है कि सरकार के द्वारा पास किए गए कृषि कानून बिल को लेकर सांसद को ज्ञापन पत्र देने जा रहे थे लेकिन प्रशासन के द्वारा हमें रोक लिया गया हम अपनी बात सांसद ने से कहना चाह रहे हैं लेकिन प्रशासन में मिलने नहीं दे रहा है।

Read More »

बर्रा में धूमधाम से मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118 वी जयंती

कानपुर,जन सामना।पूर्व पार्षद विष्णु कुमार यादव पंगू के द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती बर्रा स्थित कार्यालय पर धूमधाम के साथ मनाई गई इस मौके पर पूर्व पार्षद विष्णु यादव के द्वारा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया इस दौरान शिवा यादव ने बताया कि चौधरी चरण सिंह का जन्म मेरठ जिले के किसान परिवार में हुआ था वह किसानों के नेता माने जाते थे पद में रहते हुए उनके द्वारा कई बार सरकारी विभागों का औचक निरीक्षण किया गया आज के वक्त और हालात को देखते हुए उनकी कमी आज भी महसूस होती है वहीं दूसरी ओर पंगू यादव ने अपने संबोधन में बताया कि चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता एवं ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया 1940 के व्यक्तिगत सत्याग्रह में भी चरण सिंह गिरफ्तार हुए 9 अगस्त 1942 को अगस्त क्रांति के माहौल में चरण सिंह जी ने भूमिगत होकर गाजियाबाद हापुड़ मेरठ मवाना सरथना बुलंदशहर के गांवों में गुप्त क्रांतिकारी संगठन तैयार किया मेरठ कमिश्नरी में चौधरी चरण सिंह ने क्रांतिकारी साथियों के साथ मिलकर ब्रिटिश हुकूमत को कई बार चुनौती दी उस समय कि मौजूदा ब्रिटिश हुकूमत के द्वारा मेरठ प्रशासन ने चौधरी चरण सिंह को देखते ही गोली मारने के आदेश दे रखे थे जेल में ही उनके द्वारा लिखित पुस्तक शिष्टाचार भारतीय संस्कृति और समाज के शिष्टाचार के नियमों पर लिखी गई। जयंती के अवसर पर उमेश यादव दिनेश यादव ने चौधरी चरण सिंह के जीवन पर संक्षिप्त विवरण दिया नमन के बाद जयंती के अवसर पर मिष्ठान वितरित किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से विष्णु यादव,दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, उमेश कुमार यादव, जगराम सिंह यादव, शिवा यादव,संतोष यदुवंशी, जय नारायण यादव, सीताराम सिंह, वीरेंद्र यादव, महेश यादव, गुड्डी, दीपक, धर्मेंद्र त्रिपाठी सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Read More »

अभाविप ने किया राष्ट्रआधिवेशन पोस्टर का विमोचन

सासनी/हाथरस,जन सामना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनरतले द्वारा दयानन्द कन्या जूनियर हाई स्कूल मे बैठक आहूत की गई। जिसमें नागपुर मे 25 दिसंबर को होने बाले 66 वे राष्ट्रआधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया। जिस का प्रसारण प्रांत भर कि प्रत्येक इकाई पर लाइव होगा। पोस्टर विमोचन के दौरान नगर अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, नगर मंत्री गोपाल शर्मा, अभिषेक शर्मा, अंशुल कुशवाहा, लव उपाध्याय, रजत वार्ष्णेय, समीर हुसैन, अभिषेक कुमार, लक्ष्य, आदित्य, मनीष कश्यप, समीर, दिव्यांश, वार्ष्णेय, तरुण तोमर, सहिल, अरुण कुमार, विनीत कुमार, शिव कुमार, सगुन शर्मा, आदि मौजूद थे।

Read More »

शांतिभंग में कोतवाली पुलिस ने किए तीन पाबंद

सासनी/हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर तीन लोगों को शांतिभंग के अरोप में बंद किया है।एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार वह शांति व्यवस्था हेतु कस्बा में चेकिंग अभियान पर थे। तभी उन्हें गांव गोपालपुर भूतपुरा में आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने की सूचना मिली। जिसे लेकर उन्होंने पुलिस भेजकर धर्मेन्द्र पुत्र गोपल, रमेश्ज्ञ च्रदं पुत्र गोपाल, राजपाल पुत्र प्रेमपाल को कोतवाली बुला लिया। जहां उनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।

Read More »