Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बर्रा में धूमधाम से मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118 वी जयंती

बर्रा में धूमधाम से मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118 वी जयंती

कानपुर,जन सामना।पूर्व पार्षद विष्णु कुमार यादव पंगू के द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती बर्रा स्थित कार्यालय पर धूमधाम के साथ मनाई गई इस मौके पर पूर्व पार्षद विष्णु यादव के द्वारा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया इस दौरान शिवा यादव ने बताया कि चौधरी चरण सिंह का जन्म मेरठ जिले के किसान परिवार में हुआ था वह किसानों के नेता माने जाते थे पद में रहते हुए उनके द्वारा कई बार सरकारी विभागों का औचक निरीक्षण किया गया आज के वक्त और हालात को देखते हुए उनकी कमी आज भी महसूस होती है वहीं दूसरी ओर पंगू यादव ने अपने संबोधन में बताया कि चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता एवं ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया 1940 के व्यक्तिगत सत्याग्रह में भी चरण सिंह गिरफ्तार हुए 9 अगस्त 1942 को अगस्त क्रांति के माहौल में चरण सिंह जी ने भूमिगत होकर गाजियाबाद हापुड़ मेरठ मवाना सरथना बुलंदशहर के गांवों में गुप्त क्रांतिकारी संगठन तैयार किया मेरठ कमिश्नरी में चौधरी चरण सिंह ने क्रांतिकारी साथियों के साथ मिलकर ब्रिटिश हुकूमत को कई बार चुनौती दी उस समय कि मौजूदा ब्रिटिश हुकूमत के द्वारा मेरठ प्रशासन ने चौधरी चरण सिंह को देखते ही गोली मारने के आदेश दे रखे थे जेल में ही उनके द्वारा लिखित पुस्तक शिष्टाचार भारतीय संस्कृति और समाज के शिष्टाचार के नियमों पर लिखी गई। जयंती के अवसर पर उमेश यादव दिनेश यादव ने चौधरी चरण सिंह के जीवन पर संक्षिप्त विवरण दिया नमन के बाद जयंती के अवसर पर मिष्ठान वितरित किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से विष्णु यादव,दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, उमेश कुमार यादव, जगराम सिंह यादव, शिवा यादव,संतोष यदुवंशी, जय नारायण यादव, सीताराम सिंह, वीरेंद्र यादव, महेश यादव, गुड्डी, दीपक, धर्मेंद्र त्रिपाठी सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।