फिरोजाबाद,जन सामना। किसान बिलों के विरोध में सांसद के घर ताल व थाली बजाने जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने घर पर ही नजरबंद कर दिया। उन्हें वहां तक जाने नही दिया गया। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आहवान पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं द्वारा इस सरकार को कुम्भकर्ण नींद से जगाने के लिए तथा तीनों किसान विरोधी बिल की वापसी हेतु फिरोजाबाद सांसद चंद्रसेन जादौन के घर पर ताली व थाली बजाने जाना था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उनके घर पर ही गिरफ्तार कर लिया।प्रदेश सरकार की इस कायराना हरकत पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के हित में खड़ी है और खड़ी रहेगी। किसान हमारा अभिमान है लेकिन सरकार किसानों के प्रति बेईमान है। हम इन तीनों काले कानूनों को रदद करने की मांग करते हैं और किसानों पर हुए अत्याचार और अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे। इस दौरान जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, नगर अध्यक्ष साजिद बेग, जिला महासचिव दुष्यन्त धनगर, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गौड़, पूर्व प्रत्याशी चेयरमैन शिकोहाबाद चंद्रकांत यादव, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव संजय यादव, जिला सचिव कमल किशोर जादौन, मदनपुर ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिंह, यूथ के अध्यक्ष चांद कुरैशी, सेवादल के नगर अध्यक्ष नूरुल हुदा लाला राइन गाँधी आदि लोग मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » सांसद के घर ताली थाली बजाने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने घर पर ही किया गिरफ्तार