Saturday, November 30, 2024
Breaking News

राॅग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर एयर बैग खुला

गोविन्द नगर पुल से राॅग साइड से आने वाले वाहन बनते हैं खतरा
अर्थव्यवस्था को सही करने में लगी रहती है पुलिस
गड़रियन पुरवा के कोल्ड स्टोर चौराहे की तरफ से पुलिस के सामने लोग चढ जाते हैं राॅग साइड
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज पर आज दोपहर दो तेज रफ्तार कार में जबरदस्त भिडंत हो गयी। टक्कर की गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर लगने वाली कार के एयर बैग खुल गये।
केनरा बैंक गोविन्द नगर ब्रांच के मैनेजर गोपाल पाण्ड़े बैंक के कुछ काम से विकास नगर जाने के लिये जैसे ही ओवर ब्रिज पर चढ़े उल्टी साइड से आ रही अल्टो कार में सवार हरदोई निवासी चंद्रकुमार पाल ने जबरदस्त टक्का मार दी। टक्कर की भयावता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बैंक मैनेजर गोपाल की कार के दोनो एयर बैग खुल गये। जिससे उनको मामूली चोटे आयी। वही चंद्रपाल अपनी पत्नी रेनू को गेस्ट्रोलीवर अस्पताल दिखाने आये थे। दवा लेने किदवई नगर जा रहे थे। उन्होने बताया कि वे हरदोई के रहने वाले है। और उन्हे यहाॅ के रूट के बारे में जानकारी नहीं थी। इसलिये पुल चढ़ गये। टक्कर में चंद्रपाल व उनकी पत्नी भी घायल हो गये हैं। पुलिस ने दोनो पक्षों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया वही गोविन्द नगर पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर क्षेत्र निवासी प्रमोद कुमार के घर पर 16 दिन पूर्व किराये पर रहने आये सिपाही विकास सोनी ने गमछे से फाॅसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस व फोरेसिंक टीम ने जाॅच पड़ताल कर मौके पर पाई गई डायरी व फोन को कब्जे में लेकर अन्य साक्ष्य जुटाये।
नौबस्ता थाने में तैनात सिपाही विकास सोनी मूलता आगरा के मलपुरा कस्बे का रहने वाला है। 2018 बैच का विकास सोनी की हमराह में डियूटी लगी थी। आज सुबह विकास के डियूटी न आने पर साथ के सिपाहियों ने घर जाकर देखा तो विकास ने पंखे के कुंडे से अंगौछा के सहारे फाॅसी लगाकर सुसाईड कर ली। मौके पर विकास की लिखी डायरी व उसका फोन मिला जो की फोरेंसिक टीम ने जाॅच के लिये अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही नौबस्ता पुलिस ने मृतक विेकास के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। परिजनो के आने के बाद शव को मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा जायेगा।
प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा हैं। बाकी डायरी व फोन के आधार पर परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।
गोविन्द नगर क्षेत्राघिकारी का वर्जन

Read More »

भाजपा सरकार में आम नागरिक परेशान: कुँवर प्रमोद चंद मौर्य

ज्ञानपुर भदोही, योगेश चौधरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशानिर्देश में आवाह्न पत्र को ज्ञानपुर विधानसभा के दरवासी जंगीगंज सेक्टर में समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री कुँवर प्रमोद चंद मौर्य  के नेतृत्व में दरवासी  गांव के पंचायत भवन बिंद बस्ती से साइकिल रैली निकालकर सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रजमला, सदाशिव पट्टी शिव सेवक पट्टी, कुटिया हनुमान मंदिर, तक साईकिल चला कर संदेश आवाह्न पत्र को वितरित किया गया। इस दौरान  जनता जनार्दन को समाजवादी  महा अभियान आवाह्न पत्र पढ़ कर सुनाया और संदेश पत्रिका वितरण भी किया गया।

Read More »

दबिश देने गए चौकी प्रभारी की रोड एक्सीडेंट में मौत दो सिपाही घायल

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के चकेरी थाना के शिवगोदावरी चौकी प्रभारी मनोज पाटिल काफी समय से हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी की पकड़ के लिये दो गाड़ियों से अपनी टीम लेकर झाॅसी गये थे वापसी आते समय देर रात झाॅसी के मोठ थाना क्षेत्र में कार पलटने से हुआ हादसा। कार में मनोज के साथ दो सिपाही प्रबल व का0 अंकुर सवार थे। जो की गंभीर रूप से घायल हैं। वही दूसरी गाड़ी में पीछे से आ रहे टीम के अन्य लोगों ने झाॅसी के जिला अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया हैं। जहाॅ डाक्टरो ने मनोज पाटिल को मृत घोषित कर दिया वही दोनो सिपाहियो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

Read More »

अपहरण माामले में पीड़ितों से मिलने पहुंचे विधायक सुरेंद्र मैथानी

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर दक्षिण क्षेत्र में पैथोलाॅजी कर्मचारी के अपहरण मामले में पीड़ित के घर पंहुच कर जानकारी लेने व सात्ंवना देने पहुंचे गोविन्द नगर विधायक सूरेन्द्र मैथानी। पीड़ित पीरजनों से मिलकर उन्हें दिलासा दिया की वे उनके साथ हैं। साथ ही पीड़ितों के सामने ही कानपुर एसएसपी दिनेश प्रभू को फोन करके इस मामले को जल्द से जल्द निपटाने को कहा।

Read More »

सिर कुचला शव मिलने से मचा हड़कंप नहीं हुई शिनाख्त

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के सजेती थाना के अंतर्गत गुजेला गाॅव के समीप रोड किनारे एक सिर कुचला शव मिलने से समूचे गाॅव में हड़कंप मच गया। शव मिलने की जानकारी पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने लोगों से जानकारी जुटाई पर कोई पहचान नहीं हो पाई।
वही सजेती इंस्पेक्टर ने बात करने पर बताया की शव की पहचान मिटाने के लिये हत्यारोपियों ने ईट पत्थर से मृतक का चेहरा बुरी तरह से कुचल दिया है। जिससे मृतक की पहचान नहीं हो पा रही हैं। फिर भी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल शव को मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा गया हैं।

Read More »

लोकतंत्र में दलबदल नीति जनता का विश्वास डगमगा रही है

आधुनिक राजनीति में सत्तालोलुप राजनेता जनता की बिल्कुल परवाह किए बिना ही अपनी पार्टी बदल लेते हैं। जनता अपने पसंदीदा दल के नेता को चुनती है लेकिन वो नेता बड़े पद अथवा सत्ता पाने के लिए किसी भी हद्द तक जा सकता हैं।लोकतंत्र में जब जनता अपने प्रतिनिधि का चयन करती हैं तब वह अपने विशेष दल का ध्यान रखकर करती हैं लेकिन जब प्रतिनिधि निर्वाचित हो जाता है और उसके बाद जब वह पार्टी बदल देता है तब तो जनता के साथ एक प्रकार का धोखा हुआ ये मान लेना चाहिए। बहुत सारी परिस्थितियों में जनता अपने क्षेत्र का नेता उसे ही चुनती हैं जिस दल से उनको लगाव होता हैं। लेकिन राजनीति में तो ‘अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता’ वाला स्लोगन हर राजनेता के अंदर स्वतः बैठ ही जाता हैं। यथार्थ में आज राजनीति से नीति शब्द अलग हो चुका है।

Read More »

ब्राॅडबैंड सर्विस ग्राम पंचायतवार प्लान तैयार कर शीघ्र प्रस्तुतिकरण किया जायेः मुख्य सचिव

भूमिगत केबिल बिछाने एवं टावर इंस्टालेशन के प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण हेतु निवेश मित्र पोर्टल का प्रयोग किया जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी
राज्य ब्राॅडबैंड समिति की प्रथम बैठक संपन्न
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि नेशनल ब्राॅडबैंड मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2022 तक सभी ग्रामों को ब्राॅडबैंड सर्विस उपलब्ध कराने हेतु ग्राम पंचायतवार एक विस्तृत प्लान तैयार कर शीघ्र प्रस्तुतिकरण किया जाये। यह भी निर्देश दिये कि भूमिगत केबिल बिछाने एवं टावर इंस्टालेशन के प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण हेतु निवेश मित्र पोर्टल का प्रयोग किया जाये तथा आॅफलाइन प्रार्थना पत्रों को भी इस पोर्टल पर फीड किया जाये। जनपद स्तर पर नेशनल ब्राॅडबैंड मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये जनपद स्तर पर भी एक समिति गठित की जाये तथा एक नोडल अधिकारी नामित किया जाये।

Read More »

शांत रहिये, इमोजी यूज कीजिये और खुश रहिये

हमारी भावनाओं को बगैर सामने रहे भी जाहिर करने का बेहतरीन जरिया हैं इमोजी -प्रियंका सौरभ
इमोजी हमारी भावनाओं का संकेत होते हैं, जिनके जरिए आप अपने जज्बातों को बयां करते हैं, और हंसी-ख़ुशी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सम्पर्क में रहते है। पूरी दुनिया में विश्व इमोजी दिवस 17 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन “इमोजी का वैश्विक उत्सव” माना जाता है। ये दिवस 2014 के बाद से प्रतिवर्ष मनाया जाता है, पहला इमोजी दिवस साल 2014 में बनाया गया था। इस हिसाब से इस बार इस दिवस की सातवीं सालगिरह है। हालांकि इसकी शुरुआत काफी पहले हुई थी। जापान के डिजाइनर शिगेताका कुरीता ने साल 1999 में ही इमोजी का सेट तैयार किया था। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ब्रिटेन की एक प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में इमोजी पाठ्यक्रम के रूप में शामिल है।

Read More »

कानपुर किडनैपिंग केस में पच्चीस दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर में बिकरू कांड के बाद चर्चित कांड जिसमे पुलिस फिर सवालो के घेरे में है। कानपुर दक्षिण क्षेत्र के बर्रा-5 निवासी संजीत यादव अपहरण मामले में बर्रा पुलिस के साथ-साथ सर्विलांस सेल भी पूरी तरह फेल हो गया हैं। पीड़ित परिवार पूरी तरह पुलिस के भरोसे पर थी। जिसकी वजह से पुलिस पर विश्वास कर अपहरणकर्ता को फिरौती की 30 लाख की रकम दे दी। वही रकम देने के बावजूद भी बेटे को बरामद न करा सके। अपह्रत बेटे के पिता चमन लाल ने रोते हुये अपनी आप बीती सुनाई की बेटी का रिश्ता राहूल नाम के युवक से तय हुआ था। पर बाद मे समबंध कुछ समझ नहीं आया जिसके बाद समबंध तोड़ दिया गया जिसके बाद युवक बेटी को बार-बार फोन कर परेशान करता था। वही 22 जून को भाई संजीत बहन के लिये दूसरा लड़का देखने गया था लेकिन उसके बाद से वापस नहीं आया।

Read More »