Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

राज्य वित्त मंत्री ने कहा भारत पावर का सबसे बड़ा सेंटर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल आज हाथरस जिले के आगरा रोड स्थित हनुमान वाटिका में आयोजित व्यापारियों के कार्यक्रम में शिरकत करने पंहुचे हुए थे। कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने हाथरस के व्यापारियों को संबोधित भी किया। हाथरस के व्यापारियों ने राज्य वित्त मंत्री का मालार्पण कर स्वागत किया। श्री अग्रवाल ने व्यापारियों को जीएसटी के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहाकि जीएसटी व्यापारियों के लिए सरकार द्वारा लिया गया सार्थक कदम है। राज्य वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने पत्रकारों से वार्ता में कहाकि व्यापारी अपना काम अंतिम दिन न कर पहले ही करले तो सर्वर की दिक्कत से बच जाएगा क्यूंकि एक साथ अंतिम दिन करने पर अच्छे पोर्टल भी धीमे हो जाते है। व्यापारियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहाकि अभी तक तो गुंडे अखबार में छपवा रहे है कि किसी तरह हमें यूपी से भार करें।

Read More »

गैस प्लांट में कर्मचारी की मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के इटावा भरथना मार्ग को गुसाई भीड़ ने आज जाम कर दिया मामला एक गैस प्लांट में काम करने वाले अरुण कुमार का है। जो इण्डेन कंपनी के गैस प्लांट पर कर्मचारी के पद पर तैनात था आज सुबह अरुण की संदिग्ध अवस्था में गैस प्लांट के अंदर मौत हो गयी प्लांट के कर्मचारी ने अरुण को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां उसकी पहले से ही मौत हो गई थी किसके बाद कर्मचारी के परिवार वालो को सूचना दी गई मौके पर प्लांट पर पहुंचे मृतक कर्मचारी के परिवार वालो ने शव को प्लांट के सामने रखकर इटावा भरथना मार्ग को बंद कर दिया जिससे लम्बा जाम लग गया मृतक के भाई ने प्लांट में हत्या करने का आरोप लगाया मौके पर पहुंची इटावा जनपद की कई थानों की पुलिस जाम को खुलवाने में नाकाम रही परिजनों की मांग थी कि मृतक अरुण के परिवार वालो को आर्थिक सहायता दी जाए मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम सिद्धार्थ और क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार ने परिवार वालो को आर्थिक मदद देने की बात कही जिसके बाद परिजनों ने इटावा भरथना मार्ग को खोला और शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Read More »

दो मार्ग दुर्घटनाओं में एक मौत तथा आधा दर्जन घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम हमीरा मऊ में बिगड़े खड़े ईट लदे ट्रैक्टर ट्राली से बोलेरो टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात मूसानगर से बाराती लेकर रामपुर सजेती जा रही बोलेरो जीप ग्राम हमीरा मऊ में ईद लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे बोलेरो सवार हनुमान 40 वर्ष पुत्र खैयाम निषाद निवासी ग्राम केसवा थाना मूसानगर शिव देवी 18 वर्ष पुत्री राम मनोहर निवासी कल्याणपुर सजेती रेशमा 28 वर्ष पत्नी राम मनोहर सहित कई बाराती घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। रास्ते में हनुमान की मौत हो गई कुछ घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है। दूसरी घटना थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम अज्योरी स्थित हरी होटल के सामने घटी यहां खाना खाने के लिए रूके ट्रक के पीछे से सरिया लादकर घाटमपुर से हमीरपुर की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी दुर्घटना के बाद सरिया लदा ट्रक रोड पर पलट गया तथा ड्राइवर को चोटें आई हैं। घायल ट्रक ड्राइवर को राहगीरों ने प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया है।

Read More »

नर्सिंग होम से एम. आर. की बाइक उठा ले गए चोर

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र में बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों से आम नागरिकों व दो पहिया वाहन स्वामियों में भय व्याप्त है चोर कहीं ना कहीं मौका लगाकर दोपहिया वाहनों को उठा ले जाते हैं और वाहन स्वामी हाथ मलते रह जाते हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार आज दोपहर मूसानगर रोड स्थित उदय नर्सिंग होम के सामने दवा कंपनी के सेल्समैन मनीष अवस्थी निवासी यशोदा नगर कानपुर अपनी मोटरसाइकिल को लॉक करके डॉक्टर से मिलने चले गए जब वह वापस आए तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को काफी ढूंढा तलाश किया, लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला पीड़ित मनीष अवस्थी ने स्थानीय पुलिस को जाकर आपबीती बताई और वाहन चोरों को पकड़कर बाइक दिलवाने की प्रार्थना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

कांग्रेस ही सभी को सम्मान देती है

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में निरंतर वार्डो में जाकर बीजेपी के झूठे बयानों की पोल खोलने एवं कांग्रेस की उपलब्धियों को बताने के लिए पोल खोल अभियान चलाया जा रहा है। जोन 5 का अंतिम सम्मेलन नगला नाई में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता सभासद विनोद कर्दम व संचालन सरदार आर.के.राजू ने किया।
सम्मेलन में शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि दलितों को यदि किसी ने सम्मान दिया है और उन्हें सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया है तो वह कांग्रेस पार्टी है।

Read More »

श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के अनूप वार्ष्णेय अध्यक्ष बने

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गोविन्द चौक, घण्टाघर स्थित श्री गोविन्द भगवान मन्दिर में श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन मन्दिर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। संचालन महामंत्री बांकेबिहारी वार्ष्णेय ने किया।
बैठक में 14 जुलाई को निकलने वाली श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं समाज के सभी लोगों से राय ली गई। बैठक में अनूप वाष्र्णेय को सर्वसम्मति से श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर मन्दिर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने समाज के लोगों से अपील की कि रथयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर पुण्य के भागी बनें।

Read More »

चुरसैन काण्ड का आरोपी गिरफ्तार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चन्दपा पुलिस ने गांव चुरसैन में हुए दुष्कर्म व हत्या की घटना के फरार मुख्य आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना चन्दपा के एसआई बलवीर सिंह ने बताया कि गांव चुरसैन में गत 21 जून को घटित महिला के साथ दुष्कर्म व 23 जून को जलाकर हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी हाशिम पुत्र सफाकत अली उर्फ टिलुआ निवासी गांव चुरसैन को हाथरस के जलेसर रोड स्थित कांशीराम कालौनी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Read More »

आंगनबाड़ी केन्द्र से सामान व रिकाॅर्ड चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के नाई का नगला में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र का बीती रात्रि को अज्ञात चोर हजारों की कीमत का सामान व रिकाॅर्ड को चोरी कर ले गये। घटना की पता चलने में क्षेत्र में खलबली मच गई है।
नाई का नगला स्थित आंगनबाडी केन्द्र की संचालिका कंचनलता, लतेश वार्ष्णेय, शशिवाला, शिक्षामित्र अंजू सक्सैना व प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक अनिल कुमार ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट हेतु दी तहरीर में कहा है कि प्राथमिक विद्यालय नाई का नगला में आंगनबाडी केन्द्र चल रहा है तथा बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने कमरे का जंगला काटकर आंगनबाडी का सारा सामान, रिकाॅर्ड एवं विद्यालय का पुराना रिकाॅर्ड चोरी कर ले गये। उन्होंने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

तेज वोल्टेज से दौड़ा करंटःउपकरण फुंके बुआ-भतीजी घायलःभर्ती

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना मुरसान के गांव कोरना में आज सुबह अचानक तेज वोल्टेज आ जाने से कई घरों के उपकरण फुंक गये और एक घर में करंट की चपेट में आकर बुआ-भतीजी गम्भीर रूप से घायल हो गईं तथा घटना से गांव में भारी हडकम्प मच गया।

Read More »

विद्युत करंट से महिला की मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपने घर में लोहे के टट्टर पर सो रही एक महिला को टट्टर पर करंट लग जाने से महिला की दर्दनात मौत हो गई तथा घटना से पूरे क्षेत्र में भारी कोहराम मच गया।
शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित मौहल्ला विद्यापति नगर करीब 49 वर्षीय श्रीमती सविता वाष्र्णेय पत्नी राजकुमार वार्ष्णेय गत मंगलवार की रात अपने घर में पडे लोहे के टट्टर पर सो रही थी तथा तभी रात को अचानक आयीं बारिश की बूंदों के दौरान टट्टर के नीचे से गुजर रही घर के विद्युत तारों में से उसमें करंट आ गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गईं।
उन्हें तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें नाजुक हालत में अलीगढ रैफर कर दिया गया और वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।

Read More »