Saturday, April 26, 2025
Breaking News

ज्वैलर्स की दुकान पर तीन युवकों ने की फायरिंग,सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

शिकोहाबाद। नगर में बदमाशों के हौसले बुलंद है। उन्हें ना तो पुलिस का खौफ है ना ही किसी चलते फिरते राहगीरों का। ऐसा ही मामला बीती रात मंगलवार को कटरा बाजार में देखने को मिला जहाॅ तीन युवकों ने एक ज्वैलर्स की दुकान के शटर में फायरिंग की। जिससे शटर में छेद हो गये। यदि दिन होता तो बडी घटना हो सकती थी। पीडित ने थाने में तहरीर दी है। कटरा बाजार में निक्की ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। दुकान के ऊपर वह अपने परिवार के साथ रहते है।

Read More »

एमएलसी ने बिजली की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन 

फिरोजाबाद। नई आबादी दीदामई में विद्युत की समस्या को दूर करने के लिये सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव ने अपनी विधायक निधी से क्षेत्र में विद्युत कार्य कराये जाने हेतु अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) को एक ज्ञापन सौंपा। नई आबादी दीदामई के मोहल्ला हसमतनगर में तत्कालीन विधायक द्वारा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर कराने के उद्देश्य टीटीएसपी पेयजल योजनाओं की स्थापना कराई गई थी। जिसमें विद्युत संयोजक हेतु धनराशि सलंग्न पत्र अनुसार उत्तर प्रदेश जल निगम फिरोजाबाद द्वारा विद्युत विभाग द्वारा फिरोजाबाद को उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन लंबी दूरी होने के कारण उक्त योजनाएं नियमित रूप से नहीं चल पा रही हैं। क्षेत्र में पेयजल एवं विद्युत समस्या को देखते हुये सपा एमएलसी डां दिलीप यादव ने अपनी विधायक निधी से क्षेत्र में तीन विद्युत पोल लगाये जाने एवं एक 16 केवीए का परिवर्तक लगये जाने के हेतु एक पत्र अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) को उनके कार्यालय पर जाकर सौपा है। जिसमें उन्हांेने अपनी विधायक निधी क्षेत्र में कार्य कराये जाने की बात कही है।

Read More »

झमाझम बरसात से कई इलाकों में हुआ जलभराव

फिरोजाबाद। शहर में कई दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को बुधवार को मौसम में तब्दीली होने से राहत मिली। सुबह से ही ठंडी हवाओं के साथ बादल गरजने लगे। सुबह से रूक-रूकर हुई बारिश कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। लोगों को सड़क हुए जलभराव के कारण काफी समस्या का सामान करना पड़ा। सुबह से ही सुहागनगरी का आसमान बादलों से ढक गया। तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। रूक-रूक कर हुई तेज एवं रिर्मिझम बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया। कोरोना की बजह से लोगों ने अपने घरों में रह कर इस मौसम का आनन्द लिया। वही रामलीला चौराहा, जिला अस्पताल के सामने लिंक रोड, नई आबादी में सड़को बरसात का पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का समाना करना पडा। लोगों को बरसात के कारण हुये जलभराव से होकर गुजरना पडा।

Read More »

ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का हुआ ट्राॅयल,अब नहीं होगी आक्‍सीजन की किल्‍लत

फिरोजाबाद। कोरोना काल मेंऑक्सीजन की किल्लत को लेकर कई मरीजों को दम तोड़ते देखा गया था। वहीं जनपद में नगर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों से प्रदेश सरकार ने उप्र का सबसे बड़ा बहुप्रतीक्षित एक हजार लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने का कार्य तेजी से चालू कराया गया। जिसका बुधवार को ट्राॅयल कर चालू किया गया। जनपद में कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई ने अपनी जिंदगी की जंग हार कर दम तोड़ा था। ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुये नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा प्रदेश सरकार से आॅक्सीजन प्लांट को लेकर प्रयास तेज कर दिए गए। जिससे ऑक्सीजन की किल्लत को दूर किया जा सके। प्रदेश सरकार से जनपद के मेडीकल काॅलेज में उप्र का सबसे बड़ा बहुप्रतीक्षित एक हजार लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने को लेकर हरी झंडी मिल गई। इसके बाद प्लांट के कार्य में तेजी लाने को लेकर नगर विधायक लगातार प्रयास करते देखे गये।

Read More »

लाॅकडाउन का पालन को पुलिस ने दिखाई सख्ती, कांटे चालान

फिरोजाबाद। कोविड-19 महामारी को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन सख्त नजर आने लगा है। वहीं सड़को पर बेवजह घूमने वाले एवं मास्क न लगाने वालों लोगों से पूछताछ कर सख्त हिदायत के साथ चालान भी कांटे जा रहे। वहीं सड़कों पर दिनभर वाहन फर्राटा भरते नजर आए। बेवजह खुली दुकानों को पुलिस ने बंद भी कराया।

Read More »

नोडल अधिकारी ने कोविड कमाण्ड व कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला में वैक्सीनेशन व्यवस्थाओं की जानी हकीकत
फिरोजाबाद। जिले के नोडल अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल द्वारा बुधवार को जिला पंचायत में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला का स्थलीय निरीक्षण किया।  नोडल अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल ने जिला पंचायत में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत एकीकृत कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है, जो कि चैबीसों घंटे तीन पालियों में संचालित किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उन समस्याओं का प्रभावी निस्तारण किया जा रहा है। इसके बाद नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

Read More »

औषधि निरीक्षक व नोडल अधिकारी ने की दवा प्रतिष्ठानों की जांच

कानपुर देहात। जनपद में संचालित औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों द्वारा महंगे दामों पर औषधि की विक्रय के सम्बन्ध में विभिन्न मीडिया एवं समाचार पत्रों द्वारा खबर छापने के क्रम में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन मंे औषधि निरीक्षक रेखा सचान व नोडल अधिकारी नर्सिंग होम उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एपी वर्मा द्वारा अकबरपुर में संचालित औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों पर एक अनजान व्यक्ति को प्रिरिक्रप्शन के साथ भेज कर कोविड में इस्तेमाल होने वाली औषधि का क्रय विभिन्न मेडिकल प्रतिष्ठानों से कराया गया।

Read More »

जिलाधिकारी ने टीम.9 के साथ की समीक्षा बैठक

वार्ड ब्वाय रजनीश शुक्ला के ऊपर गुंडा एक्ट लगाकर कार्यवाही करेंः डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में कोविड.19 की समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में सम्बन्धित डाक्टर और प्रशासनिक अधिकारी दोनों शामिल हुए। इस बैठक में प्रत्येक दिन की भांति आज भी टीम.9 की समीक्षा की गयी इस समीक्षा के दौरान यह मालूम चला कि आज जनपद में 1638 सैम्पल लिए गये जिसमें से 8 नये मरीज पाये गये पाजिटिव रेट जनपद 0.4 प्रतिशत रही जनपद में कुल एक्टिव केसों की संख्या 349 है। जिसमें 291 मरीज होमआइसोलेशन में रह रहे हैं। जबकि एल.1 में 4 और एल.2 हाॅस्पिटल में कुल 11 मरीज भर्ती हुए। जबकि प्राइवेट हाॅस्पिटलों में कुल 20 मरीज भर्ती हैं। जिसमें 16 मरीज गौरी हाॅस्पिटल में और 4 मरीज अनन्तराज में हैं। इसके अलावा शेष मरीज बाहर के जनपदों में हैं।

Read More »

श्रमिक अपडेट कराएं बैंक खाता, पाएं एक हजार की मदद

कानपुर देहात। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिको को दैवीय आपदा राहत योजना के अन्तर्गत 1000.की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से बैक खातो मे हस्तान्तरित की जानी है। अतः सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिको से अपेक्षा है कि यदि उनका नवीनीकरण या बैक खातो का विवरण अपूर्ण है। तो जन सुविधा केन्द्र सी0एस0सी के माध्यम से या कार्यालय मे उपस्थित हो कर नवीनीकरण एवं बैक खातो का विवरण पूर्ण करा ले।

Read More »

 रश्मि बानो ने कोरोना से जीती जंग

कानपुर देहात। सम्राट अशोक और बादशाह अकबर इस कारण नहीं महान कहलाए कि उन्होंने अनेकों विजय की अपितु उनकी महानता का कारण उनका प्रजा हितैषी होना है। वर्तमान समय में मुख्यमंत्री निर्देशन में और जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की निष्ठा और लगन का परिणाम रहा, कि जनपद के नागरिक जो कोरोना संक्रमित हो गये थे। उनमें तेजी से सुधार हो रहा है और उनमें से कुछ मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर सामान्य जीवन बिता रहे हैं। इन्हीं में से यह कहानी रश्मि बानो की है जो कानपुर देहात जनपद के राजपुर ब्लाक के डुबकी गांव के रहने वाली है। ये कोविड.19 से संक्रमित हो गयी थीं। इनका ऐन्टीजेन और आरटीपीआर दोनों टेस्ट पाॅजिटिव आया था इन्होंने इसकी सूचना शासन को दी प्रशासन ने डाॅक्टरों को इनकी स्थिति से अवगत कराया,। डाॅक्टरों की सलाह पर इनको होम आइसोलेशन में रखा गया होम आइसोलेशन में रहते हुए इनके पास कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से लगातार दूरभाष पर वार्ता की गयी। इनके स्वास्थ्य की जानकारी लगातार डाॅक्टर लेते रहे और अपने महत्वपूर्ण सलाह से इनको अवगत कराते रहे। साथ ही इनका मनोबल भी लगातार बढ़ाते रहे। कानपुर देहात भ्रमण के दौरान मण्डलायुक्त ने स्वयं इनसे बात की और इनका हालचाल लिया।

Read More »