Friday, April 25, 2025
Breaking News

एसपी के आदेश पर जंगलों में हुई काम्बिंग

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों,वनवासियों से समन्वय स्थापित रखते हुए सुरक्षा की भावना बनायें रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन काम्बिंग एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ व प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा तथा चौकी प्रभारी औरवाटाड़, चौकी प्रभारी हरियाबांध, चौकी प्रभारी मझगवां सहित पर्याप्त पुलिस एवं पीएसी बल के साथ बाघी, कौवा घाट, बैरागढ़, दानू गढ़, चिकनी आदि गांव,जंगल,पहाड़ों में नक्सली गतिविधियों के दृष्टिगत सघन कांबिंग एवं सर्च ऑपरेशन करते हुए लोगों से मिलकर गतिविधियों की जानकारी ली गई तथा उनकी समस्याओं को भी सुना गया।

Read More »

पति-पत्नी में तालमेल जरूरी

पति-पत्नी का रिश्ता हर रिश्ते से उपर होता है, संसार रथ को बखूबी चलाने के लिए आपसी समझ और तालमेल बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी के रिश्ते को ताउम्र जवाँ बनाए रखने के लिए प्यार, परवाह, सौहार्द भाव और समय का खाद देना पड़ता है। पति-पत्नी के रिश्ते में सबसे पहली मांग संवाद का सेतु है, अपनों के दिल तक पहुँचने का सीधा रास्ता है हर मुद्दे पर चर्चा और साथ में थोड़ा रोमांटिक संवाद रिश्ते में उर्जा बनाए रखता है। मौन रिश्ते जल्दी दम तोड़ जाते है। तो दिन भर चाहे कितने भी व्यस्त रहें चंद पल चुराकर पति पत्नी एक दूसरे से बतिया लीजिए रिश्तों में नमी बनी रहेगी।

Read More »

आक्रोश: ईद में भी नही मिला पानी, खाली बर्तन रख किया प्रदर्शन 

शिकोहाबाद। ईद त्यौहार पर भी नगर पालिका के द्वारा पेयजल उपलब्ध ना कराने को लेकर क्षेत्रिय लोगों में रोष है। लोगों का नगर पालिका अधिकारियों के खिलाफ फूटा गुस्सा, जमकर की नारेबाजी। नगर के नौशे मछली बाले चैक पडावा में पिछले कई महिनों से पेयजल की समस्या से जूझराहा है। ईद वाले दिन भी क्षेत्र में पेयजल नही आने के कारण लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। क्षेत्र के लोगो का कहना है कि पिछले कई महिनों से क्षेत्र मे पेयजल की समस्या बनी हुई है।

Read More »

झमाझम बरसात से मौसम हुआ खुशनुमा, गर्मी से मिली राहत

फिरोजाबाद। शुक्रवार को देर शाम लगभग सात बजे तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसात से मौसम सुहावना हो गया। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत महसूस हुई। सुहागनगरी में देर शाम हुई अचानक बरसात से शादी बाले घरों में बैचनी दिखाई दिया।

Read More »

सीएम से व्यापारियों की मांग, 18 से पूर्ण रूप से बाजार खोलने की मांग

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांग पत्र भेजा गया। जिसमें सप्ताह में दो दिन बाजार बंद कर वीकली बंदी के तहत सम्पूर्ण बाजार खोलने मांग की। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने मांग पत्र में कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी को रोकने के लिये लॉकडाउन लगाकर संपूर्ण बाजारों को बंद करा दिया गया था। व्यापारियों ने आदेश का स्वागत कर सहर्ष स्वीकार किया।

Read More »

रामनगर स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड के नियमों का पालन न करने का लोगों ने लगाया आरोप

फिरोजाबाद। कोरोना महामारी से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। शासन से लेकर प्रशासन तक लोगों को गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। वहीं जिसके ऊपर स्वास्थ्य का जिम्मा है वही गाइड लाइन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है। स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगाने वाला स्टाफ ही खुद जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ता देखा जा रहा है।

Read More »

सुहागनगरी में धूमधाम से मना भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

परशुराम पार्क पर सजा भव्य फूलबंगला, हवन यज्ञ आरती कर बांटा प्रसाद
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया। विप्र बंधुओ ने सुहाग नगर स्थित परशुराम पार्क पर भगवान परशुराम का अभिषेक एवं प्रसाद वितरण कर जयकारे लगा वातावरण को गुंजायमान कर दिया। इस दौरान अन्याय करने वाले के सामने कभी न झुकने का संकल्प लिया गया। अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को परशुराम पार्क में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर उनकी प्रतिमा को दुग्ध, घृत, शहद एवं इत्र से स्नान कराया गया। जयंती अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा पं. अखिलेश शर्मा, रवि शर्मा, हरिशंकर तिवारी, रमाकांत उपाध्याय, देव शर्मा, अनुराग शर्मा ने अन्याय करने वाले के सामने कभी न झुकने का संकल्प लिया

Read More »

कोरोना संक्रमण के बीच घर मे पढ़ी गई ईद की नमाज

मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा कर खुदा से मांगी कोरोना महामारी से निजात दिलाने की दुआ
सोशल मीडिया, फेस बुक एवं ब्हाट्सप पर एक दूसरे की दी ईद की बधाई
फिरोजाबाद। कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते ईद उल फितर का त्यौहार मुस्लिम भाईयों ने घरों में रहकर नमाज अदा कर मनाया। वहीं एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वही शहर की प्रमुख मजिस्दों में मौलानाओं ने पांच लोगों के साथ ही नमाज अदा कराई। सभी लोगों ने देश में कोरोना महामारी से निजात दिलाने की दुआ के साथ देश में अमन-चैन की प्रार्थना की। कोविड महामारी की दूसरी लहर के चलते ज्यादातार लोगों ने घरों में रहकर खुदा की इबादत की। वहीं शहर की प्रमुख जामा मस्जिद में मौलान असरफ अलीम ने पांच लोगों के साथ नमाज अदा कराई। इस दौरान करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खां, जामा मजिस्द के सैकेटरी जमील नासिर अबरारी मौजूद रहे। वहीं शाही मजिस्द में मौ. आरिफ, मेवा फरोशान मजिस्द में मो. शफी कासमी, आगाशाह मजिस्द में मौ. फारूक, शेफ लतीफ मजिस्द में मुक्ती तनवीर, खजूरी मजिस्द में मुफ्ती कासिम, मक्का मजिस्द में मौ. अमीन अख्तर ने नमाज अदा कराई।

Read More »

पहले अपनी जेब टटोलिए

देश में बहुत सारे मुद्दों में एक मुद्दा बढ़ती हुई आबादी भी अहम मुद्दा है। ऐसे में कई लोग बिना सोचेए बिना अपने बैंक बेलेंस की परवाह किए और बिना ये सोचे कि परिवार वहन कैसे होगा चार पाँच बच्चों की लाइन लगा लेते है। फिर भले चाहे बच्चें फटेहाल हालत में कुपोषण का शिकार होते पल रहे हो। परिवार नियोजन में सबसे पहला मुद्दा हर दंपत्ति का आर्थिक स्थिति को लेकर होता है। बच्चे पैदा करना बड़ी बात नहींए आप बच्चों को किस तरह की परवरिश देना चाहते हो ये बात बहुत मायने रखती है। सोचो घर में आप एक ही कमाने वाले है और तीन चार बच्चें पैदा कर लेते है तो न तो आप खर्चे झेल पाओगे न बच्चें ठीक से पले बढ़ेंगे।

Read More »

मेडिकल यूनिवर्सिटी की कमियों को सुधारने में जुटे कार्यवाहक कुलपति

सैफई,इटावा। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति डॉ रमाकांत यादव अव्यवस्थाओं को सुधारने में जुटे है और रोज चार घंटे निरीक्षण कर रहे है। नए कार्यवाहक कुलपति डॉ रमाकांत यादव अपनी टीम को लेकर जी जान से व्यवस्थाएं सुधारने में जुटे हैं कल इसका असर साफ दिखाई दिया सैफई से कोई भी मरीज बिना भर्ती हुए नहीं लौटा। कल के निरीक्षण में नए कार्यवाहक प्रति कुलपति डॉ रमाकान्त यादव के साथ चिकित्सा अधीक्षक डॉ आदेश कुमार, सर्जरी बिभागाध्यक्ष डॉक्टर एस पी सिंह व मुख्य नर्सिंग अधीक्षिका लवली जेम्स मरीजों के हालात देखने उनके बेड पर जा रहे हैं और प्रत्येक मरीज से उनकी समस्याएं पूछ कर उनका हल निकाल रहे हैं। डॉक्टर रमाकांत यादव पूर्व में मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधीक्षक रह चुके हैं और उन्हें इस संस्थान का लंबा अनुभव है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें जो जिम्मेदारी मुझे दी है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाउंगा और मरीजों के इलाज में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहेगी। संस्थान में दवाइयों की कमी को पूरा करने का प्रयास जारी है और मरीजों के तीमारदारों से भी प्रति कुलपति ने बात करके उनके हालचाल लिए और उनकी समस्या पूछी कोविड.19 में आ रहे मरीजों को भी भर्ती किया जा रहा है|

Read More »